1 Line Shayari in Hindi
जब बोलने की क्षमता शब्दों में नहीं रह जाती है, तब शायरी की एक लाइन हमेशा आपकी मदद कर सकती है। इसीलिए हम लेकर आए हैं एक बेहद खूबसूरत और सरल शायरी की सीरीज, “1 Line Shayari in Hindi”।

जो आपके दिल को छू जाएगी और आपकी जुबान पर ख़ुशी की मुस्कान लाएगी। इन लाइनों में समा लिया है हर एहसास, हर भाव और हर अनुभव।
इस पोस्ट में हमने आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन 1 लाइन शायरियों का संग्रह किया है। सो, जल्दी से पढ़िए और अपनी जिंदगी के सभी मौकों पर इन्हें शेयर करें।

अब तो पल भर भी अधूरा सा लगता है.. तेरे बिना!
नफरत तो ज़िंदगी से 100 दफा की है ,क्या कभी ज़िंदगी को चाह के भी देखा है ?

मेहनत को चखते रहोगे तो ,कामयाबी का स्वाद आता रहेगा |
जिंदगी बितानी है, पर तुम बिन नहीं..!

विचारों में हो ताकत, तो नहीं होती जिंदगी में आहत..!
मुश्किल दौर है ये, हात छुटने नहीं देना..!

नाम बड़ा हो, तो बदनाम होने में देर नहीं लगती..!
राहें गलत नहीं होती, हम गलत चुन लेते हैं..|
धोख़ा दिल नहीं, दिमाग़ देता हैं..|

शिकायते तो ज़िंदगी से हर कोई बया करता है ,ऐसा कौन है यहाँ जो उसका शुक्रिया अदा करता है |
जहां चाहें वहां चलेंगे, तुम बोलो तो सही.. |

जिनके पास उपरवाले का छाता है ,वो शौक से गमो की बारिश में नहाते है |
कागज़ का लिबास पहनोगे ,ज़ाहिर है ज़िंदगी के काटे फाड़ ही देंगे |

करते रहने से सफलता आती है ,छोड़ देने से पछतावा आता है |
1 Line Shayari in Hindi Attitude
जब बात हो जाती है अपने दम पर खड़े होने की, तो हिंदी शायरी नाम का सबसे बड़ा राज़दार होती है। अगर आप भी एक ऐसे इंसान हैं जो अपने जज़्बातों को अपने नज़रिए से देखते हैं, तो हम लेकर आए हैं “1 Line Shayari in Hindi Attitude” के साथ।
यहाँ आपको ऐसी ही कुछ शायरियाँ मिलेंगी, जो आपके अंदर के आवाज़ को उठाकर सबको सुनाएंगी। तो तैयार हो जाइए और अपनी असली एटीट्यूड का परचम लहराने के लिए इन शायरियों का उपयोग कीजिए।

तुम जलने और हम जलाने के लिए पैदा हुए हैं।
हम ट्रैफिक और प्यार में फसते नहीं!

तू अपनी गली का कुत्ता और मैं शेर हूँ।
वो समझे थे तमाशा होगा मैंने चुप रह के बाजी पलट दी!

जिंदगी मुश्किल है हर मोड़ पर, जीत मिलती है अपने ज़ोर पर |
जो न देते थे जवाब, उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो, मेरे नीम पे आम आने लगे!!

हम सादगी में झुक क्या गए तुमने तो हमे गिरा हुआ समझ लिया |
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर …!! जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर |

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये..!
चमचों से उस्ताद और चिड़िया से बाज़ कभी नहीं डरते।

हम बात नहीं, कहानी ख़त्म करते हैं।
कमियाँ तो बहुत है मुझ मे… पर कोई निकाल कर तो देखे |

लोग तुम्हें जानते होंगे, मुझे मानते हैं।
शिकार करना छोड़ा है, भूला नहीं।
1 Line Attitude Shayari
जब भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करना हो तो कुछ शब्द ही काफी होते हैं। शायरी एक ऐसी कला है जो हमारे भावों को सटीक ढंग से अभिव्यक्त करती है। आजकल, लोग व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना पसंद करते हैं।
इसलिए, एक लाइन शायरी का जमाना है जो सुन्दर व जबरदस्त एक लाइन शेरों के माध्यम से हमें दुनिया के साथ साझा करता है। इस पोस्ट में, हम आपके लिए 1 Line Attitude Shayari का एक संग्रह लेकर आए हैं जो आपकी भावनाओं को सटीक ढंग से व्यक्त करेंगे।

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…|
मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।
मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर, ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने तेरे जैसे बनाकर।

हैसियत की बात ना कर दोस्त, तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है |
जो बोलना है मुँह पर बोलो, ये स्टेटस स्टेटस क्या खेलते हो।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे… उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो |
दुश्मन हो कितने भी पापी ◎◎उसके लिए सिर्फ हम अकेले ही काफी…!

वो आईना देख मुस्कुरा के बोली… बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला. |
इमानदारी कि चादर ओढ़े है पर जिस दिन दिमाग सटका ना , इतिहास तो इतिहास , भूगोल भी बदल देंगे !!!
Attitude Shayari in Hindi 1 Line
जीवन में जब कभी हमारे मन में उठते हैं कुछ अनसुलझे सवाल और हमें लगता है कि समझ नहीं आ रहा है कि उनका सही जवाब क्या होगा, तो अक्सर हमारी मदद एक शेर या शायरी करती है। इसीलिए हमारे द्वारा लाए गए ये Attitude Shayari in Hindi 1 Line हमें आपके लिए लेकर आए हैं। ये शायरियां आपके जीवन में उत्साह, उमंग और आत्मविश्वास का उजाला फैलाने में मदद करेंगी। इन शेरों को आप अपने स्टेटस में या दोस्तों के साथ शेयर करके उनके जीवन में भी सकारात्मकता भर सकते हैं। तो आइए, इन अटीट्यूड भरे शेरों का आनंद उठाते हैं।

बन तो सही तू खुदा मेरा, तेरी इबादत न करूं तो काफिर कहना |
लोग डरते हैं मुझ से, सच जो कहता हूँ।

तेरा टाइम है मेरा भी टाइम आएगा सब्र कर ले बेटा वक्त सबकुछ बताएगा |
सच लिखने की बीमारी है, इसलिए कड़वा लगता है |
प्यार करो या नफरत, हम नहीं बदलने वाले।

शिकार करना छोड़ा है, भूला नहीं।
तू बदला नहीं, बेनकाब हुआ है।
जो तेरा नशा था, वो अब उतर गया।

तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !
ये तमीज कौन है? सब मुझे उससे बात करने को कह रहे हैं !

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना … कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना |
दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।
1 Line Love Shayari in Hindi
अगर आपकी जुबान से शब्दों की बौछार सब कुछ कह पाती है, तो यहाँ हैं वो सबसे बेहतरीन 1 Line Love Shayari in Hindi जो आपके दिल के हर एहसास को जागृत कर देंगी। इन शायरियों में छुपा है वो जज्बात जो शब्दों में नहीं बयां हो सकते। इन शब्दों के माध्यम से अपनी प्यार भरी भावनाओं को आसानी से व्यक्त करें और अपनी मोहब्बत का इजहार करें। तो जल्दी से जुड़िए इन खूबसूरत शायरियों से और बयां कीजिए अपनी दिल की बात एक लाइन में।

जब तक सांसे है हम तेरे साथ रहेंगे |
पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है |
तुम होते कौन हो मुझसे बिछड़ने वाले ?

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं |

एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं, एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना |

मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी |
जिंदगी से यही गिला है, मुझे तू बहुत देर से मिला है |

तुम कहो ना कहो मगर फिर भी तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै |
1 Line Shayari in Hindi Love
प्यार और शायरी का संगम बेहद खूबसूरत होता है। जब दोनों का मिलान होता है तो वो लाजवाब होता है। और जब इस संगम को सिर्फ एक लाइन की शायरी में पिरोया जाए तो वो और भी खास होता है। हिंदी शायरी में अपने प्यार को बयां करना एक कला है। जिसे जानने के लिए न जाने कितने लोग बेताब होते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं “1 Line Shayari in Hindi Love”। इन शायरियों को पढ़कर आपके दिल को छू जाएगा और आप भी अपने प्यार के जज्बातों को आसानी से व्यक्त कर सकेंगे।

सुनो…तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।
कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये।

लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!
सुनो…तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।

पल भर मिलकर रूठने वाले, ज़िंदगी भर की दास्तान है तू।
चमका न करो जुगनू की तरह रात को, ले जाउंगा मुट्ठी में किसी रोज़ छुपा कर।

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना, एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना. |
कुर्बान हो जाए उस दर्द पे ऐ मेरे हंम नसी , जिसका इलाज सिर्फ तुम हो |

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है. |
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं. |

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से, क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से. |
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है, की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे. |

वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे, जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो. |
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.|
1 Line Romantic Shayari
जब प्यार अपने आप में एक रोमांटिक झलक लेता है, तो दिल चाहता है कि वो अपने जज़्बातों को शब्दों में व्यक्त कर सके। जब एक लाइन में छुपे हुए भावों को वश में करने की कला सीख ली जाती है, तो उसमें कुछ अद्भुत होता है। ये सभी चीजें रोमांटिक शायरी में मिलती हैं। अगर आपको भी ” 1 Line Romantic Shayari ” में अपने जज़्बात व्यक्त करने का शौक है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं फ़िल्मों, कविताओं और समाज से उठी कुछ बेहतरीन शायरियाँ। इन लाइनों के जरिए, अपने प्यार को व्यक्त करना हुआ अधिक आसान।

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में, आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है. |
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है, और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है. |

तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ, हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी कर ली. |
दिल में तेरी चाहत’ लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है |

तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है, की अब बिछड़ जाएं सबसे. |
ठहर जा नजर में तू, जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं, इन पलों को में समेट लूं |

हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो, पास होती हो तो थम सी जाती हैं,
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं |
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं, तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं. |
Dukh Bhari Shayari 1 Line
शायरी का ज़माना हमेशा से हिंदी के अदाकारों को उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक अभिनव तरीका प्रदान करता रहा है। जब बात दर्द भरी शायरी की होती है तो वह न केवल संवेदनाओं को बयान करती है बल्कि साथ ही उन्हें एक नया अवतार भी देती है।Dukh Bhari Shayari 1 Line उन अदाकारों की खासियत है जो अपने दिल के गहरे संवेदनाओं को लिखते हैं। आइए इस पोस्ट में हिंदी के इस मशहूर शायरी के संसार में एक बार दूरदर्शन करें और दुख भरी शायरी के उस पारदर्शी जगत में डूब जाएँ।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है .. पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में |
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है ,मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी सी रहती है. |

रोज कहाँ से लाऊँ एक नया दिल, तोड़ने वालों ने तो मजाक बना रखा है!
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए , अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता. |

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है, कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते |
नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी ग़ैर का हो |

आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर, दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता |
आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया, दिल में था दर्द चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया |

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा, न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा |
लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं, चेहरा बता रहा था के कुछ गवां दिया |
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें, और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए |

अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई, तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है, कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।

मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहानें से, दर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकानें से।
काश दर्द तेरे भी पैर होते, कहीं थक के रुकते तो सही।

किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है।
बुरा कैसे बन गया साहब, दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही।
Ek Line KI Shayari
शब्दों की ताकत को कोई नहीं जानता बेहतर से, जैसे एक शायर जानता है। शब्दों के जादू से भरी Ek Line KI Shayari उन जज्बातों को बयान कर सकती है, जो आम भाषा में बयान नहीं हो सकते। हर एक शायर की एक अलग दुनिया होती है जिसमें उनकी शायरी जीवन की हर मुश्किल से लड़ने की ताकत देती है। आइए, हम सभी इस शानदार कला का जश्न मनाएँ और आपके साथ एक लाइन की शायरी साझा करें।

अब शहर की कुछ महफिलें शहनाई में होती है
उस वक़्त कुछ मोहब्बतें बस तन्हाई में होती है.!
बिछड़ कर तुझसे कैसे ऐ मेरे हमदम बिख़र जाऊँ ,
तेरी पाज़ेब से टूटा हुआ घुंघरू नहीं हूँ मैं …

जो मुहब्बत इज्ज़त देकर सजाई जाती है ,
यक़ीन मानिए वो हमेशा निभाई जाती है…!!
मेरे नींद पर कभी भी हक मेरा ना था ।
पहले तुम थी इसकी मालिक फिर तुम्हारी यादें बन गई…!!

कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से….वो बात जुबानी कह देंगे..!!
कभी शब्दो में तलाश न करना वज़ूद मेरा,
मैं उतना लिख नहीं पाता जितना तुम्हें चाहता हूँ..!!

रात क्या हुई अंदाज़ – ए – मुहब्बत तो देखिए उनका….
मेरी ही बाहों में मासूमियत से गिरकर कहते हैं संभालो मुझको।।
तहरीरें लिखनी हमें नहीं आता….
हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहजादी बना कर रखेंगे…!!

जो शायरियाँ लिखी थी तेरे इश्क़ की ख़ुमारी में
आज उसकी कीमत दस रुपए लगाई है कबाड़ी ने |
कौन क्यूं गया ये जरूरी नहीं
क्या सीखा कर गया वह जरूरी है..|
1 Line Shayari Status
आप सभी का स्वागत है! आज हम आपके लिए एक बहुत ही खास विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं – 1 Line Shayari Status आपको पता ही होगा कि आजकल सभी लोग अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को खुश रखने के लिए शायरी स्टेटस शेयर करते हैं। लेकिन अक्सर शायरी के बड़े-बड़े पैराग्राफ सबकी लिस्ट में ठीक नहीं लगते हैं। इसलिए, हम आपके लिए लेकर आए हैं एक स्पेशल पोस्ट जिसमें हम आपके साथ बहुत ही कम शब्दों में लिखी गई शायरियाँ शेयर करेंगे। तो चलिए, इस खास पोस्ट का आनंद उठाएं और अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करें।

निंदा सहने वाला ही जिन्दा होता है |
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।

लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हे, दर्द-ए-दिल अभी ताजा है।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

अक्सर जिद को पकडे रहने से हाथ और साथ दोनों छूट जाते हैं |
कभी पीठ पीछे आपकी बाते चले तो डरना मत क्योंकि बाते उन्ही की होती हैं जिनमे कुछ बात हो |
Life Shayari Dp for Whatsapp in 1 Line
लेकर आये है आपके whatsapp status के लिए शायरी जो की बस 1 Line आपकी बात बयां कर देगी.

सपने अपलोड तो तुरंत हो जाते है पर डाउनलोड करने में पूरी जिन्दगी निकल जाती है |
जब तक मन में खोट और पाप हैं तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप हैं |

घर पहुँच कर फ़ोन कर देना , कहने वालों को कभी खोना मत |
बेमतलब की जिन्दगी का सिलसिला अब खत्म जिस तरह के लोग उस तरह के हम |

गुस्से के वक़्त रुक जाना चाहिए और गलती के वक़्त रुक जाना चाहिए |
यदि मन में बैर है तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना सब सैर है |
Bewafa Shayari 1 Line
इश्क़ और दर्द के साथ जुड़ी बेवफ़ाई की कहानियाँ शायरी के माध्यम से आज भी जीवित हैं। हिंदी शायरी की इस एक ऐसी श्रेणी है Bewafa Shayari 1 Line जो उन अल्फ़ाज़ों में ख़रे नफ़रत को जताती है जो समय के साथ बढ़ती ही जाती है। यह शायरी उन सबके लिए है जो इश्क़ की गहराईयों में गिर चुके हैं और बेवफ़ाई के दर्द से झूठे नहीं जा सकते। तो आज लेकर आए हैं हम ‘बेवफ़ा शायरी 1 लाइन’ का एक और हिस्सा, जिसमें छुपा है दर्द, जख्म और ख़याल। सोचिए, समझिए और उन अल्फ़ाज़ों को महसूस कीजिए जो आपकी दिल की भावनाओं को बयां करते हैं।

यह ठीक है, आपको अपना वफा नहीं मिला,
मैं प्रार्थना.करूंगा कि.आपको कोई बेवफा न मिले।
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ
जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।

सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
1 line sad shayari
जीवन में दुख और गम से बचना मुश्किल है। अक्सर हम खुशी के लिए तरसते हैं लेकिन जब कुछ गलत होता है, तो हमें खुद को संभालना पड़ता है। अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जो दुख और गम के बारे में सोचते हैं तो आपके लिए यहां हम लेकर आए हैं कुछ ऐसी 1 line sad shayari जो आपके दिल को छू जाएगी। ये शायरी आपको उस दर्द के अहसास से जरूर गुजराएगी जो कभी-कभी जिंदगी ने हमें दिया होता है।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
था जहाँ कहना वहां कह न पाये उम्र भर,
कागज़ों पर यूँ शेर लिखना बेज़ुबानी ही तो है।

अब भी इल्जाम-ए-मोहब्बत है हमारे सिर पर,
अब तो बनती भी नहीं यार हमारी उसकी।
इक झलक देख लें तुझको तो चले जाएंगे,
कौन आया है यहाँ उम्र बिताने के लिए।

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !

जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !
1 Line FB Sad Shayari Hindi Font
फेसबुक पर अपने दिल की बातें कहना आसान हो गया है, और अगर आप उदास भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने का शौकीन हैं, तो हमारा ‘1 Line FB Sad Shayari Hindi Font’ पोस्ट आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इस पोस्ट में आपको मिलेगी सैड भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए एक लाइन शायरी हिंदी फ़ॉन्ट में। इन शेरों में छुपी दर्द भरी कहानियों को पढ़कर आपके दिल को भी ठंडक मिल सकती है। तो देर किस बात की? अभी हमारे साथ जुड़िए और देखिए कैसे इन शेरों में छिपी अदाकारी आपके दिल को छू जाती है।

रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देखकर, देख तेरी बेवफाई की बात
बादलों तक जा पहुंची।।
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।

दिल की बात तो हर कोई करता है,
लेकिन मरते सब चेहरों पर ही है।
डाल कर आदत बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते है की समझा करो वक़्त नहीं है।

करके वादा मुकर गया आखिर,
तू भी दिल से उतर गया आखिर
वो कुछ ऐसे लोगों में से निकले ,
जो बस हमारे सामने ही हमारे थे।
अगर आपको हमारी ये शायरी पसंद आई हो या कोई सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है. आपको हमारी onlyshayari.com में ऐसे ही शायरी देखने को मिलेगी.