Latest 101 Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi
एक Adhuri Mohabbat Shayari की कहानी हर जगह बखूबी फैली हुई है। जहां प्यार का सफर शुरू होता है, वहां अक्सर अधूरापन के साथ खत्म हो जाता है।
इसी अधूरापन की कहानी को बयां करते हुए, हम लाये हैं कुछ ऐसी मोहब्बत शायरियाँ जो आपके दिल की अधूरी तमन्नाओं को छू जायेंगी।

ये शब्द जो इंसान की दिल की गहराई से निकलते हैं, उन्हें सजा देने का दुनिया का सबसे बेहतरीन तरीका होता है। तो चलिए, इस अधूरी मोहब्बत की कहानी में खो जाएँ और उसके सुनहरे लम्हों को एक शायरी के रूप में संजोएँ।

अधूरी कहानी है ये जिन्दगी ,पूरा इसे तुम बनाओगे
जहाँ इंसानी पहुँच भी पड़ जाती है कमजोर
उस प्यार को तुम वहां तक पहुँचाओगे।
अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,
ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी,
की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।

महोब्बत-ए-इश्क़ बड़ी लंम्बी कहानी है
जिनके दीवाने है हम मालूम पड़ा
वो किसी और की दीवानी है।
जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया

जो अक्सर अपनी कहानियाँ सुनकर
हमे राह दिखाया करते थे
वो आज खुद ही कहीं अनजानी राहों में गुम है।
मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,
उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही

मेरे प्यार की कहानी जब भी में लोगों को सुनाता हूँ
मेरा दिल ही जानता है की में ,
खुद को अंदर से कितना रुलाता हूँ |
लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।

सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है
आधी कहानी सुनकर पूरा फैसला कर लेने की आदत थी उसकी, कुछ ऐसी सी ही चाहत थी उसकी।
Pehla Pyar Adhura Shayari
Pehla Pyar एक ऐसा अहसास होता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। इसीलिए हम आज आपके सामने लेकर आए हैं Pehla Pyar Adhura Shayari’।
जी हाँ, वो अहसास जो हमारे जीवन का सबसे ख़ास पल बन जाता है, उसके बारे में जो बातें हम अक्सर दूसरों से छुपा लेते हैं, वो सब हमारी शायरी के ज़रिए आप तक पहुंचाएंगे। तो चलिए, अधूरे प्यार के अधूरी कहानियों से रूबरू हो जाएँ और उनके संग आज हम भी अपनी दास्तां सुनाएँ।

उससे प्यार करना मेरी तकदीर थी,
पर नसीब में मेरे दर्द ही था ,
उससे मिलने का सपना अधूरा रहा,
मेरा पहला प्यार हमेशा अधूरा ही रहा |
पहला प्यार अधूरा होता है,
क्योंकि उसे पूरा करना कोई नहीं सिखाता।
वो तो सिर्फ खुशी देता है,
मगर फिर भी अधूरा ही रह जाता है।

मोहब्बत में जो खो जाते हैं,
वो खुशनसीब होते हैं,
मगर हमारा पहला प्यार तो अधूरा ही रह जाता है,
जिसे हम भुला नहीं पाते हैं।
पहला प्यार अधूरा होता है,
हर वो लम्हा यादों में रोता है।
जब तक न मिले वो जिंदगी अधूरी है,
दिल को बहुत तकलीफ होती है।

कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती
Adhuri Love Shayari
जब मोहब्बत उनकी यादों से जुड़ी होती है, तो शायरी में भावनाओं को व्यक्त करना सबसे अच्छा रास्ता होता है। और जब उस मोहब्बत का कोई अंजाम नहीं होता, तब आधूरी मोहब्बत की शायरी एक बहुत ही सौंदरिक ढंग से व्यक्त की जाती है।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी Adhuri Love shayari को शब्दों में व्यक्त करना चाहते हैं, तो हमारी आज की शायरी पोस्ट आपके लिए है।
इसमें हमने कुछ बेहतरीन अधूरी मोहब्बत शायरी हिंदी में लिखी हैं, जो आपके दिल के अंदर की उस एहसास को अलग अलग तरीकों से बयां करेंगी।

अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।
सुनो… तुम लौट कर मत आना
हम पहले जैसी मोह्ब्बत
फ़िर से नहीं कर पाएंगे।

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।
जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया |

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।
Incomplete Love Shayari
आधा-अधूरा प्यार हमारी कहानियों का हिस्सा होता है। जिंदगी में अक्सर हमें वो अहसास होता है कि कुछ तो बाकी रह गया है।
इस नाजुक हसरत को व्यक्त करने के लिए हमने ये अधूरी मोहब्बत शायरी लिखी है, जो आपको आपकी प्यारी दिल्रुबा को वापस बुलाने के लिए प्रेरित करेगी।
ये शायरी हिंदी में है और सिर्फ 100 शब्दों में लिखी गई है। तो आइए इस खास शायरी का आनंद उठाते हैं और अपनी आंखों में छिपे हुए दर्द को साझा करते हैं।

पहला प्यार अधूरा सा रह गया,
दिल में एक ख्वाव अधूरा सा रह गया,
यादों की महफ़िल में अक्सर उनसा चेहरा नजर आता है ,
पर फिर भी वो पल अधूरा सा रह गया |
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम! यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी! कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको!
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती! मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से! उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

एक दिन हमारे आंसूं हमसे पूछ बैठे! हमे रोज़ – रोज़ क्यों बुलाते हो! हमने कहा हम याद तो
उन्हें करते हैं, क्यों बार – बार तुम चले आते हो!
Adhuri Love Story Shayari in Hindi
एक Adhuri Love Story हमेशा दिलों को झकझोरती है। वो ज़मीन जहाँ इश्क़ के फूल खिलते थे आज बस खाक रह गयी है। उस प्यार की यादें आज भी जीते हुए हैं, जो अधूरी होने के बाद भी इतनी खूबसूरत हैं।
शायरी की दुनिया इसी अधूरी प्यार को बयाँ करती है। जहाँ शब्दों के जादू ने एक Adhuri Love Story shayari को नयी पहचान दी है। तो आइये जुड़कर उसी शायरी की दुनिया में जहाँ Adhuri Love Story नया रंग धरेगी।

महोब्बत-ए-इश्क़ बड़ी लंम्बी कहानी है
जिनके दीवाने है हम मालूम पड़ा
वो किसी और की दीवानी है।
कहानियां उनकी हुआ करती है
जो प्यार की परिभाषा जानते है
वरना तो यहां सब भूखे है बस
जिस्म को पाने और उससे खेलना जानते है।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना रहा गई बाकी,
तो क्या हुआ जो रह गई इस बार झोली खाली,
माँग लेंगे खुदा से हर जन्म के लिए,
फिर ना रह जायेगी कोई ख़्वाहिश बाकी |

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है |
तू एक नज़र हम को देख ले,
इस आस मे कब से बेकरार बैठे है |
जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये|

कभी भी आकर देख़ लेना
हमारी मोह्ब्बत का मुक़ाम
वहीं रहेंगा जो पहले था।
Adhura Ishq Quotes
Adhura Ishq Quotes “अधूरा इश्क़” शब्दों में कुछ अनोखे होते हैं। ये एक अहसास को बयान करते हैं जो हमेशा अधूरा रह जाता है, कुछ चाहने के बाद भी। इस अहसास को जब शब्दों में बयान किया जाता है, तो वोह शब्द अधूरे इश्क़ के लिए बेहद मायने रखते हैं।
ये अनोखे शब्दों से जुड़े उद्धरण हमें उस अहसास से रूबरू करवाते हैं जो हमें कई बार आता है। इसलिए, इस पोस्ट में हम आपके लिए अधूरे इश्क़ से जुड़े कुछ उद्धरण पेश करने जा रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे।

इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता |
हमारी अधूरी कहानी कभी पूरी ना हो पायेगी,
किसी और की कलम का सहारा लेकर ये बस पन्नो में न रह जाये ।

जिंदगी में मिली हर चीज अधूरी है
पर बावजूद इसके इस जिन्दगी को जीना,
मेरी सबसे बड़ी मज़बूरी है।
आंखे भी डूब जाती है आँसुओ के पानी में
क्योंकि इतने दर्द छिपे है हमारी कहानी में |

जिन्दगी दो पल की कहानी है
मगर इसे बिताने में
डूब जाती पूरी जिंदगानी है।
मेरी गम भरी जिन्दगी के आलावा,
इन आँखों में बहते आंसुओ के कई हिस्से है |
अरे मेरी इस दर्द भरी जिन्दगी की कहानी में,
ऐसे गम भरे और भी कई किस्से है।

भीड़ भाड़ भरी इस जिन्दगी में कहानियाँ मिलती है हजार
मगर कुछ कहानियाँ ही इनमे जिनमे हो वो सच्चे वाला प्यार।
हमारी अधूरी कहानी अधूरी ही रह गई, इतना पास आने के बाद भी हमारे बीच दूरी रह गई।
Meri Adhuri Mohabbat Shayari Images Download
अधूरी मोहब्बत हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा होती है। इसी अहसास को साझा करते हुए हम आपके लिए “Meri Adhuri Mohabbat Shayari Images Download” लेकर आए हैं।
जिसमें आप अपने जज़्बातों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं। हमारी शायरियों में समाए हुए एहसास आपको अपनी अधूरी मोहब्बत के संगीत में खोल देंगे।
इसके साथ ही इन शायरियों के साथ जुड़ी उद्धरण और शानदार इमेजेज भी हमने इस पोस्ट में साझा किए हैं जो आपको और भी खुश कर देंगे

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
कुछ रिश्ते भगवान ख़राब करते हैं,
ताकि हमारी ज़िंदगी ख़राब ना हो।

कुछ अजीज यारों ने बातों में लगा रखा है मुझे,
वर्ना महबूब से बिछड़ने वाले कब के मर गए।
महक अपने रिश्ते की फूलों से भी गहरी है,
इसीलिए तो अपनी मोहब्बत साँसों पे ठहरी है

कहानी खत्म हुई महोब्बत बरकरार रही,
ज़िन्दगी तुझे पाने के लिए हर पल तैयार रही।
कोई हमारी कहानी पढ़ेगा तो जान पाएगा कि,
अधूरी कहानिया भी खूबसूरत हो सकती है।

कौन प्यार करेगा तुझे मुझ जैसा,
कोई मिले तो मुझसे मिलवाना ज़रूर।
Adhura Pyaar Shayari in Hindi
Adhura Pyaar एक ऐसा जख्म है जो हर इंसान के दिल में छूटा हुआ है। जब तक हमारे दिल की तमन्ना पूरी नहीं होती, तब तक हमारे दिल में अधूरापन बना रहता है।
प्यार के इस अधूरापन को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द ही होते हैं। शब्दों की यह ताकत हमेशा से हमारे जीवन में महत्वपूर्ण रही है। इसीलिए हमने लाए हैं एक ऐसी ‘अधूरा प्यार शायरी’ जो आपके दिल की भावनाओं को छू जाएगी।
यह शायरी आपको अपने अधूरे प्यार की याद दिलाएगी और आपको इसे जीने की ताकत देगी। तो आइए, इस शायरी के ज़रिए अपने अधूरे प्यार की कहानी को बयां करें।

जब भी तेरी याद आती है पीने बैठें जातें है
दो पल सुक़ून के ज़ीने बैठ जातें है
कोई कसर नहीं छोड़ी तुझे भुलाने की
इसके बावज़ूद तेरे किस्से गुनगुनाने बैठ जातें है |
उनकी तस्वीर को अपनी आँखों में
लेकर घर से हम निकले
उमींद थी हमें उनका साथ मिलेगा
मगर हर रस्ते पर हम अकेले ही निकलें
मोह्ब्बत का ज़िक्र तुमनें भी किया था ए सनम
मग़र इश्क़ में सारे जुर्म बस हमारे ही निकले।

वफ़ा के गम में जब आँखे भर आती है
तब जिन्दगी की हर कहानी में बस मुझे
सिर्फ तू नज़र आती है।
पन्ने बोहोत थे उस किताब में मगर
शायद लगता है मेरी कहानी ही अधूरी थी।

ज़िन्दगी की कहानी बस इतनी है की
राज-ए-दिल का उनसे में कभी बोल ना सका
दिल में भरी मोहोब्बत का दरवाजा
में उनके लिए में कभी खोल न सका
ज़िन्दगी की कहानी बस इतनी है की
राज-ए-दिल का उनसे में कभी बोल ना सका
दिल में भरी मोहोब्बत का दरवाजा
में उनके लिए में कभी खोल न सका

तेरी कहानी में शायद में वो आखरी पन्ना होऊंगा
मगर मेरी पूरी कहानी सिर्फ और सिर्फ तुम हो।
Adhura Pyar Quotes
Adhura Pyar quotes, एक ऐसी कहानी जिसमें शायद सबसे ज्यादा टूटते हुए दिलों का हिस्सा होता है। यह वो ज़िन्दगी की कहानी है जिसमें हर एक इंसान को एक बार तो अवश्य ही जीना पड़ता है।
प्यार का मतलब इन अधूरे रिश्तों से सीखते हुए जीना हम जानते हैं कि ज़िन्दगी किसी भी समय किसी भी रूप में हमें दबोच सकती है।
अगर आप भी एक ऐसे अधूरे प्यार के शिकार हैं तो हम लाये हैं आपके लिए कुछ ऐसे Adhura Pyar Quotes जो आपके दिल को छू जाएँगे।

कितनी कहानिया कितने किस्से सभी मेरी तेरी बातें सभी में तेरे हिस्से।
आदत बना ली अपने आप को तकलीफ देने की, अब कोई अपना तकलीफ भी देगा तो तकलीफ नहीं होगी।

पता नहीं पता उसका मगर उसकी और जाने को मचलता है दिल, बनकर बैठा है भटका मुसाफिर जाने क्यों तेरी और चलता है दिल।
तुझसे एक दफा मोहोब्बत कर इतना तो समझ गया मैं की फिर से मोहोब्बत करना ठीक नहीं मेरी सेहत के लिए।

मोहोब्बत हो और मुक़म्मल भी हो ऐसे इत्तेफ़ाक़ कभी कभी किसी किसी के साथ ही होती है।
जब से हाथ छूटा है तेरा मैं होश पकड़ने में कामियाब नहीं हुआ।

मोहोब्बत करते रहे बस इज़हार ना कर पाए, तुम भी जल्दी में थे मेरा इंतज़ार नहीं कर पाए।
मिला कीजिए शुनक से उनसे, क्या पता कौनसी मुलाक़ात आखिरी हो।

आधी बात सुनकर पूरी कहानी का अंदाज़ा लगा रहे हो, खुद बेवकूफी कर के मुझे बेवकूफ बता रही हो।
Adhuri Kahani Quotes
Adhuri Kahaniyon में कुछ एहसास ऐसे होते हैं, जो हमें भावुक बना देते हैं और अपनी अलग महत्ता बना लेते हैं। वे कहानियां जो एक समय में अधूरी रह गई, अब उनकी कुछ बातें बाकी हैं जो हमें हमेशा याद रहेंगी।
ये उन अंधेरे दिनों की यादें होती हैं, जो हमें अभी भी रुलाती हैं और हमारे जीवन का हिस्सा बनती हैं। इसलिए आज हम आपके साथ अपनी Adhuri Kahani Quotes शेयर कर रहे हैं, जो आपकी आत्मा को छू जाएंगे।

कहानी अधूरी थी मगर मोहोब्बत पूरी थी, जो हुआ खुदा की मर्ज़ी है उसकी मर्ज़ी भी ज़रूरी थी।
कुछ कहानियां अधूरी रह जाती है, कभी पन्नें कम पड़ जाते हैं तो कभी स्याही सूख जाती है।

तुमने कभी पढ़ने की कोशिश नहीं करी हमे, कहानी हम भी दिलचस्प थे वरना।
एक कहानी अनकही रह गई, पहुंची नहीं मंज़िल तक रास्तों में कहीं रह गई।

ज़रुरी नहीं वो किताब अच्छी ही हो जिस किताब का नाम अच्छा हो, ज़रूरी तो नहीं की हर कहानी का अंजाम अच्छा हो।
किस्से कई-कई कहानी, तेरा ज़िकर मेरी ज़ुबानी।
हम निभा सकते थे साथ तेरा , तुझे साथ रहना नहीं था वो बात अलग है।

हर दुआ क़ुबूल नहीं होती सो हर बाद पर दुआ मत मानना, इंसान को इंसान ही रहने दो इंसान को खुदा मत मानना।
हर हसरत को पूरी करने में शिद्दत मत लगाना की हर हसरत पूरी नहीं हुआ करती।
Hamari Adhuri Kahani Shayari in Hindi

शानदार थी कहानी पर अधूरी रह गई,
इतने मोहोब्बत के बाद भी दूरी रह गई।
मेरी ज़िन्दगी से एक बात तो सीख ली मैंने की,
यहाँ हर कहानी का कारवा ख़ुशी से ख़त्म नहीं होता।

हर शायर को महफ़िल नहीं मिलती, हर मुसाफिर को मंज़िल नहीं मिलती,
हर दुआ करने वाले की पूरी नहीं होती मन्नत, हर साफ़ दिल वाले को जन्नत नहीं मिलती।
हम उनके लिए तड़प रहे हैं उन्हें फ़िक्र भी नहीं,
यहाँ आँखों से आंसू नहीं थम रहे उनकी जुबां पर ज़िकर तक नहीं।

मैं अपने ख्यालों में उसका ख्याल करती रही,
कब उसे मुझ से मोहोब्बत होगी ये सवाल करती रही।
तुझे अपना बना ना सके ये बात ज़रूर खलती रहेगी ,
पर तू किसी और के साथ खुश है ये देख के हम भी खुश है

तू जो मर्ज़ी कर साथ मेरी ज़िन्दगी के साथ आखिर मैंने तुझे ही तो मेरी ज़िन्दगी माना है।
ख़त्म हो गई जो रही सही कसर थी,
तेरी ये मोहोब्बत कभी फिर मोहोब्बत ना करने का सबक थी।

तुझे हमसफ़र बना कर इतना तो जान गए हैं की,
हर मुसाफिर को सफर में मंज़िल नहीं मिलती।
हमने मोहब्बत खोई उन्होंने मोहोब्बत करने वाला,
माना हमने अपनी चाहत गवाई पर उन्होंने भी गवाया अपना चाहने वाला।

ज़रा संभाल कर रखिएगा अपनी मोहब्ब्बत को जनाब ,
ख़्वाब और सीश्ते कब टूट जाएं कोई नहीं जानता।
आंसू नहीं मेरे जज़्बात है ये,
तुझे जान से ज्यादा चाहते थे सच बात है ये।
Adhuri Zindagi Shayari
जिंदगी एक अनसुलझी कहानी है जो हमें अपनी तरफ खींचती जाती है, कुछ पल खुशियों से भरे होते हैं और कुछ दुखों से । इसी अनसुलझी जिंदगी के बीच में हमारी भावनाएं भी उज्ल्झी हैं, कुछ अधूरे एहसास जो कभी नहीं मिट पाते।
ये अधूरे एहसास ही होते हैं जो हमें कुछ कहने की जरूरत महसूस कराते हैं। अगर आप भी उन अधूरे एहसासों को शब्दों में व्यक्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खास मंच है – ‘Adhuri Zindagi Shayari ‘। यहाँ आप अपने अनगिनत एहसासों को शब्दों में बदल सकते हैं और उन्हें दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं।

कुछ अधूरी सी हैं हम दोनों की जिंदगी
तुम्हे सुकून की तलाश हैं और मुझे तुम्हारी
जिंदगी में सबसे कोई ना कोई कीमत वसूल कि है
कोई सपनों के खातिर अपनों से दूर रहा
और कोई अपनों के खातिर सपनों से

जिंदा रहने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
जो तुम को ना समझे उन्हें नजरअंदाज रखो
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है साहब,
ठोकर देकर संभालना सिखाया !!

ज़िन्दगी तो तब पलट गयी मेरी,
जब मुझे गिराने वाला कोई अपना निकला !!
ज़िन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे !!

हे जिनके पास अपने वे अपनों से झगड़ते हैं
नहीं जिनका कोई अपना वह अपनों को तरसते हैं
नहीं मांगता एक खुदा की जिंदगी सौ साल की दे
दे भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दे

इतनी बुरी भी ना थी, जिंदगी जनाब
बस कुछ दिमाग वाले लोगों को दिल में जगह दे दी
Incomplete Love Quotes in Hindi
Incomplete Love हमेशा से ही इंसानों के दिलों का एक अहम हिस्सा रही हैं। इसीलिए हिंदी भाषा में अधूरी मोहब्बत पर बहुत सी शायरी उपलब्ध हैं।
ये शायरी दिल को छू जाती हैं और हमें हमारी Incomplete Love को समझने में मदद करती हैं। यहाँ हमने कुछ ऐसी ही Incomplete Love पर बेहतरीन हिंदी शायरी का संग्रह किया है। ये शायरी आपको आपकी Incomplete Love के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी और आपको इससे बेहतर जीने का संदेश देगी।

कहानी अधूरी हो और फिर भी खूबसूरत हो ऐसा होने के लिए उसमे तेरा ज़िक्र होना तो ज़रूरी ही था।
जी भर कर ज़ुल्म कर लो क्या पता मेरे जैसा कोई बेज़ुबान तुम्हे फिर मिले ना मिले।

अधूरी कहानी दर्द पूरा देती है, तेरी यादें सुकून तो देती है मगर अधूरा देती है।
चाहत के बदले चाहत कहाँ मिलती है, ले चलो कोई उस जहान में चाहत के बदले चाहत जहाँ मिलती है।

हर कहानी को नहीं मिलता उसका मुक़म्मल अंत कुछ कहानिया अधूरी भी छूट जाय करती है।
तेरे किस्से याद कर कहानिया लिखने लगा मैं, दर्द की आग में खुद ही सिकने लगा मैं।

हर अंत एक नै कहानी की शुरुवात होती है, ज़िन्दगी में ये भी एक ख़ास बात होती है।
आशा है की आपको हमारी ये Latest 101 Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. आप हमे comment के माध्यम से बता सकते है.