Apne to Apne Hote Hai Shayari in Hindi
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमें ये जानकार बहुत खुसी हो रही है की आप लोग हमारी Only shayari को इतना एन्जॉय कर रहे हैं | हम आपके लिए लेकर आये है शायरी का एक और बेहतरीन कलेक्शन |
दोस्तों हम सब अपने – अपनों से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उन्हें खुस रखना कहते हैं | दोस्तों कुछ बाते होती हैं जो हमारे मन में होती हैं हम उनको कहना भी चाहते है , पर सब्दो की कमी होती है |

और हम अपनी फीलिंग एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं |दोस्तों आपकी इसी problm का solution हैं हमारी Apne to Apne Hote Hai Shayari in Hindi|
जिसको आप अपने social नेटवर्क में facebook ,whataap instagram आदि में use कर सामने वाले को खुस कर सकते हैं |

जो आपकी ख़ुशी में हंसते हैं,
जो आपकी दुख में रोते हैं।
वो आपके हमेशा होते हैं,
क्योंकि अपने तो अपने होते हैं।
अपनों के साथ होने से,
जीवन का दुःख कम होता है।
जो दिल से अपना मानते हैं,
उनके बिना जीवन अधूरा होता है।

छोड़ देते हैं लोग जब समय ख़राब होता है,
तभी कोई होता है जो आपको और मजबूती से पकड़ता है,
और इन्ही को हम अपने कहते है
तभी तो अपने तो अपने होते हैं |
जो हमारे दर्द को समझते हैं,
और हमेशा हमारे साथ होते हैं।
जिनके बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरी होती है,
वाही तो हमारे अपने होते हैं |

जब जीवन उलझनों में फंस जाए,
दुनिया की भीड़ से हार जाए।
तब याद आती है हमें अपनों की |,
जब हम खुद को लाखो की भीड़ में भी अकेला महसूस करे,
और उस समय हमें जिसकी याद आती है,
वाही वास्तव में अपने होते है |

घिरा रहता हूँ यारों दोस्तों के बीच,
नहीं लगती मुझे किसी की जरूरत,
और फिर अचानक से कुछ होता है,,
और सारा भ्रम टूट जाता है, और फिर जो चेहरा
आँखों के सामने आता है वाही अपना होता है|
Apne Log Shayari for whatsapp status
दोस्तों अपने तो अपने होते है शायरी की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए हम लाये है Apne Log Shayari for whatsapp status दोस्तों शायरी की इस post में आपके लिए हैं अपने लोग से संबंधित जबरदस्त शायरी जिसको आप अपने लोगो के बीच में भेज कर सुना कर उनका मन खुस कर सकते हैं |

जहाँ प्यार और अपने लोगो के एक ही माइने हों,
वहा हमेशा सुख का वास होता है |
नसीब भी क्या बिगाड़े का उसका यारों,
जिसके पास साथ हो उसके अपने लोगो का |

अपने लोगो का साथ ऐसा होता है,
जैसे उसका साया,
कभी साथ नहीं छोड़ते हैं |
जा के कह दो दुनिया वालों से,
नहीं है चाह मुझे किसी के सहारे की,
मुझे तो बस जरूरत है मेरे अपने लोगो की |

मेरे अपनों की दुआंओ में है इतना असर,
हर गम से हूँ मैं बेखबर,
भगवान् सदा खुस रखे उन मेरे अपनों को,
जो जीते हैं मेरे लिए |
Apno KE Liye Shayari

जख्म भरे दिल में भी बहार लाएगी,
अपनों की मोहब्बत जिन्दगी में प्यार लाएगी |
अपनों के प्यार का सहारा मिला मुझे ऐसा,
जैसा डूबते को मिला सहारा कसती का वैसा |

एक साथ तो कितने भी रह सकते हैं,
पर जज्बात तो सिर्फ अपने ही समझते हैं|
मेरी बुराई जरा संभल कर करना,
क्योंकि, तुम्हारे अपनों में मेरे भी कुछ सामिल हैं |

अपनों को ही गिरा दिया करते है कुछ लोग,
खुद को गैरों की नजरों में उठाने के लिए |
Rishte Apne to Apne Hote Hai Shayari

बाक़ी सब रिस्ते तो होते ही हैं,
पर अपने तो अपने होते हैं |
तुझसे मेरा मोह न छूटे,
रिश्तों की ये डोर न टूटे,
अपनों का साथ न छूटे,

चुभ जाती हैं बाते कभी,
कभी लहजे मार जाते हैं साहब,
गैरों से ज्यादा यहाँ हम अपनों से हार जाते हैं |
अपनों को आप अपने होने का अहसास कराओं ,
वर्ना वक़्त आपके अपनों को बिना आपके रहना सिखा देगा |

वक्त निकाल कर बात कर लिया करो अपनों से,
वर्ना जब अपने ही नहीं रहेगे तो वक़्त का क्या करोगे |
Apne Apne Hi Hote Hai Shayari for whatsapp status

हर याद जिन्दगी से भुलाई नहीं जाती,
और अपनों से दुश्मनी यारों निभाई नहीं जाती|
लाख कोई साथ हो हमारे,
पर अपने अपने ही होते हैं |
लाख यारी दोस्ती कर लो ज़माने में,,
पर जब मुसीबत आएगी तो अपने ही सामने आयेगें,
क्योंकि अपने अपने ही होते हैं |

अपनों के साथ ज़िन्दगी का हर पल जीना है,
खुशी और गम दोनों का सामना करना है।
अपने अपने होते हैं, दोस्त,
जिनके होने से ही ये जिन्दगी खूबसूरत होती है |
अपनों का होना एक ख़ुशनुमा एहसास है,
जो हमें जिंदगी के हर मौसम में संभालता है।
जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।
इसलिए यह सत्य है, अपने अपने होते हैं,
Jo Apne Hote Hai Shayari

जो अपने होते हैं, वो आपकी हर बात को समझते है,
वो आपको आपके मन की आँखों से देखते हैं |
जो अपने होते हैं, वो हमेशा साथ रहते हैं,
बिना कहे ही समझ जाते हैं, आपके मन की बात |
जो अपने होते हैं, वो हमेशा याद रहते हैं,
चाहे दूर हों, लेकिन हमेशा पास रहते हैं।

जो अपने होते हैं, वो हमेशा साथ रहते हैं,
खुशियों में मुस्कुराते हैं, और गम में संभलते हैं।
जो अपने होते हैं वो तो दुआओं से डर को दूर भगा देते हैं,
हिम्मत को बढाकर नया अहसास जगा देते हैं |
Apne Status in Hindi for Whatsapp
दोस्तों स्टेटस आज के आधुनिक समय में अपने विचारों को एक्सप्रेस कारने का बहुत ही अच्छा medium है, आप जो भी स्टेटस में लगाते हैं लोग उसको अपने हिसाब से पद और समझ लेते हैं,
दोस्तों इसीलिए हम आपके लिए लाये हैं Apne Status in Hindi for Whatsapp. दोस्तों हमें पूरा विश्ववास है की ये शायरी की सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी

अगर अपनों का साथ होता हैं तो हर मुसीबत से लड़ना हमारे लिए बहुत आसान होता है।
ज़माना तो जलकर राख हो ही जाएगा जब अपने ही अपनों से जल रहे हैं।

जिंदगी में कभी भी ऐसा काम ना करे जिससे आपके अपनों को ठेस पहुंचे।
रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं जब अपने साथ अपने खड़े हो जाते हैं।’

ज़माना तो जलकर राख हो ही जाएगा जब अपने ही अपनों से जल रहे हैं।
Apne to Apne Hote H Status for whatsapp
Apne Apne Hote Hai Quotes for whatsapp
दोस्तों कभी कभी हम ऐसा शार चाहते है की मात्र 1-2 लाइन में हमारे पूरे मन की बात हो जाए पर ऐसा possible नहीं हो पता है और हम अपने मन की बात सही से एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं | दोस्तों आपकी इसी problm के solution के रूप में हम आपके लिए लेकर आये हैं Apne Apne Hote Hai Quotes for whatsapp. जिसमे आपने मन की बात को शयरी के फॉर्म में एक्सप्रेस कर सकते हैं |

अगर अपनों का साथ होता हैं तो हर मुसीबत से लड़ना हमारे लिए बहुत आसान होता है।
ज़माना तो जलकर राख हो ही जाएगा जब अपने ही अपनों से जल रहे हैं।
जिंदगी में कभी भी ऐसा काम ना करे जिससे आपके अपनों को ठेस पहुंचे।

रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं जब अपने साथ अपने खड़े हो जाते हैं।’
ज़माना तो जलकर राख हो ही जाएगा जब अपने ही अपनों से जल रहे हैं।
Apne to Apne Hote Hai Quotes

कभी कभी दुश्मन अपनों का भेष बनाकर वार करता है।
जब अच्छा वक़्त चल रहा हो तब हक़ जताने वाले और अपना बताने वाले गली-गली मिलते है।

अगर किसी को अपना मानते हो तो दिल से उसके साथ रिश्ता निभाओ, उसके साथ कोई विश्वासघात मत करो।
मेरे अपने मेरे ज़ख्मों के बारे में जानते थे इसलिए नमक कहाँ लगाना है वो अच्छी तरह से जानते थे।

मुसीबतें एक आईने के सामान होती है जिसमे साफ़ दिख जाता है की हमारे साथ कौन खड़ा है।
Apno Ka Sath Quotes

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की जनाब वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है।
वक़्त का पता नहीं चलता है अपनों के साथ पर अपनों का पता चल ही जाता है बुरे वक़्त के साथ।

आज कल अपने साथ नहीं सिर्फ राय दिया करते हैं।
कुछ अपने मुझसे बोलते नहीं कुछ मुझे अपना नहीं बोलते।

अपने काफी है मेरे पास बस मेरे अपनों में थोड़ी अपनेपन की कमी है।
Apne Apne Nahi Hote Shayari for status
दोस्तों वैसे तो हम बिना अपनों के अधूरे हैं हर पल हर घडी हमें उनकी जरूरत रहती है पर कभी -कभी हमारे अपने ही हमारे साथ ऐसा बर्ताव कर देते हैं की हमारा मन टूट जाता हैं और हमें अपार दुःख का अनुभव होता है |
ऐसे मौके पर हम अपनी बाते किसि से शेयर करना चाहते हैं परन्तु हैं तो अपने ही तो हम किसी से खुल कर कर नहीं पाते और अन्दर ही अन्दर घुटते रहते हैं ,दोस्तों आपकी इसी problm का solution है हमारे Apne Apne Nahi Hote Shayari for status जिसको आप अपने स्टेटस में लगा कर अपने मन की बात को शेयर कर सकते हैं |

कभी कभी अपने भी परायों जैसा बर्ताव करते हैं पर कभी-कभी पराये भी अपनों से बढ़कर रिश्ता निभाते हैं।
वक़्त मौन है समय आने पर बता देता है की किसका कौन है।

कुछ रिश्ते किराये के मकान जैसे होते हैं कितना भी सजा लो पर कभी अपने नहीं होते हैं ।
Apne Kabhi Apne Nahi Hote for whatsapp status

पराये तो आपके बारे में सोचते नहीं असल में बुरा सोचने वाले तो आपके अपने ही होते हैं।
जब बुरा वक़्त आता है तो अपनों में छुपे गैर लोगो का चहेरा अपने आप नजर आ जाता हैं।

जब पैसो की बात आती है तब अपने ही आपस में एक दूसरे के दुश्मन बनने को तैयार हो जाते है।
Apno KE Liye Sad Shayari for whatsapp status

अपनी ख़ुशी का ध्यान रखें पर कुछ ऐसा ना करें जिस से अपनों को दुःख हो।
सिर्फ कह देने से कोई अपना नहीं होता साथ भी निभाना पड़ता है।

बुरे वक़्त में जो मिलना भी नहीं चाहते अच्छे वक़्त में वो भी आकर सीधा गले मिलते हैं।
अपने में जीने में इतनी ख़ुशी नहीं मिलती जितनी की अपनेपन में जीने में मिलती है।
Gair Apne Ho Gaye Jo Hamare Badal Gaye

जीवन के सफ़र में कई बेगाने अपने बन गए,
पर जो अपने थे वो बेगाने हो गए ।
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए।

जादा अपनापन दिखने वाले एक दिन जता ही देते हैं की वो पराये है
One Comment