Arz Kiya Hai Shayari in Hindi
अर्ज किया है शायरी, एक रूहानी अनुभव है जो हमेशा से हिंदी भाषा के साथ जुड़ी हुई है। Arz Kiya Hai Shayari के माध्यम से, हम अपने भावों और अनुभवों को शब्दों में व्यक्त करते हुए, अपने संवेदनाओं को अन्यों के साथ साझा करते हैं।

Arz Kiya Hai Shayari के इस आर्टिकल में, हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियाँ लेकर आए हैं जो आपकी दिल की भावनाओं को अभिव्यक्त करेंगी। तो चलिए, इस “Arz Kiya Hai Shayari” पोस्ट के साथ अपनी भावनाओं को साझा करें

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
इक तुझको पाने की चाहत में, पीछे कितना कुछ छूट गया,
जोड़ता फिरता था टूटे लोगों को, वो नाज़ुक दिल टूट गया|
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
तुमसे ‘मिलने’ के बाद भी हाल मेरा वही रहा
तू चला गया पल भर में #छोड़कर करीब मेरे नही रहा
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
मैं नहीं लिखता जमाने के लिए
मैं शायरी लिखता हूं सिर्फ तेरी एक लाइक पाने के लिए

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
पागल हो गए थे हम अकल खो गई थी हमारी
मोहबब्त करने लगे थे तुमसे जरूरत से ज्यादा फिकर हो गई थी तुम्हारी
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
दो और दो चार होते हैं
तुम्हारी आँखों से निकले तीर
सीधे दिल के पार होते हैं

अर्ज़ किया है, यारों ! कि तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नजर आता है
सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दुँ
क्योंकि बिल बहुत आता है
Arz Kiya Hai Funny Shayari in Hindi
Arz Kiya Hai Funny Shayari in Hindi में हंसी का दरबार खुलता है। इस शायरी में हम आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास करते हैं।
हमने यहां उठाए हुए विषयों पर अपनी कलम की ताकत का इस्तेमाल किया है जो आपको हंसाने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर भी करेगा।
इस फनी शायरी में हमने कुछ ऐसी बातें उठाई हैं जो हमारी ज़िन्दगी में आम होती हैं, लेकिन हम उनसे हंसना भूल जाते हैं। तो आओ, Arz Kiya Hai Funny Shayari in Hindi का आनंद उठाएं और हमें जानने दें कि आपको कौन सी शायरी सबसे अधिक पसंद आई।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि फूल है गुलाब का,
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि …
मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने, उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर, “फ्री हिट” बना दिया।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि जो कहती थी तुझे दिल
में लॉक कर दिया,
आज उसी ने व्हाट्सएप पे
ब्लॉक कर दिया।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मैने प्रपोज किया था जिस Sms से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक Pending था।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
ना बुलाने पर आएगी,
ना ही मनाने पर आएगी,
ये नीद है जनाब…
जब पढ़ने बैठो, तब ही आएगी।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि गर्लफ्रेंड को अपनी पलकों पर बैठा लो,
देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो,
प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि
उसकी सहेली भी कहे जानू मुझे भी फसा लो।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि रूठी है वो इस तरह जैसे हम
सच में उन्हें मना लेंगे,
इतना वक्त कौन जाया करे
इतने में हम दूसरी पटा लेंगे।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,
जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,
और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि ये कलयुग हैं साहब,
यहाँ भीड़ को रश कहते हैं,
और जो भीड़ में पसंद आ जाए,
उसे क्रश कहते हैं…

अर्ज़ किया है, यारों ! कि वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..
अर्ज़ किया है, यारों ! कि अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट,
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं..

अर्ज़ किया है, यारों ! कि लड़कियों ने जिंदगी भर हमे गम ही दिए,
जितने चाहे नंबर दिए वो सारे के सारे बंद दिए हैं..
अर्ज़ किया है, यारों ! कि हैं भगवान थोड़ी महिमा तो दिखा दे,
जो रिप्लाई न करें उसके मोबाइल का डिस्प्ले उड़ा दे..

अर्ज़ किया है, यारों ! कि ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी!!
Arz Kiya Hai Shayari Funny
आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी कलम जिससे आपको हंसी की गोलियाँ बरसने वाली हैं। हाँ, आपने सही पढ़ा, हम बात कर रहे हैं “Arz Kiya Hai Shayari Funny” की। तो तैयार रहें, क्योंकि अब शुरू होती है हंसी का धमाल।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद|
अर्ज़ किया है, यारों ! कि उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नजर ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए

अर्ज़ किया है, यारों ! कि उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है
अर्ज़ किया है, यारों ! कि इस कदर उधार ले-ले कर खाया है हमने
कि दुकानदार भी हमारी जिंदगी की दुआ करते हैं
अर्ज़ किया है, यारों ! कि गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं,
किसी जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
आज उसे लाइक कहते हैं…
अर्ज़ किया है, यारों ! कि दिल और दिमाग एक ही जिद पर अड़े हैं,
सबकुछ छोड़कर दोनों लड़की के पीछे पड़े हैं
Arz Kiya Hai Comedy Shayari
Arz Kia Hai Comedy Shayari से हमारी जिन्दगी का रंग खुशनुमा हो जाता है, दुखी को भी हंसा देता है, और दर्द भरी जिन्दगी में थोडा सा सुकून मिल जाता है | Arz Kia Hai Comedy Shayari का जादू इतना है की चाहे की दुखी से दुखी मन को भी हसने पर मजबूर कर देता है |
तो चलिए शुरू करते है हंसी की फुहार Arz Kia Hai Comedy Shayari को |

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
गुजर रहें है आज हम उस मुकाम से
लोग छोड़ रहें हैं साथ जरा से जुकाम से
अर्ज़ किया है, यारों ! कि ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है,
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है,
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे…?
उनके पास फटा हुआ छाता है……..!!!!!

अर्ज़ किया है, यारों ! कि चिरागों में इतना नूर ना होता,
तो तनहा दिल मजबूर ना होता,
हम आपसे मिलने जरूर आते,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
यू ना किसी के दिल से खेलो
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेचकर रेडियो लेलो

अर्ज़ किया है, यारों ! कि आधियों से कहो औकात में रहें
यहाँ जरा सा तार हिल जाने से
बिज़ली चली जाती है
Arz Kiya Hai Funny Love Shayari
प्यार में शायरी का कोई मुकाबला नहीं , और जब वो शायरी हंसीं से भरपूर हो तो दिल की हर बात बयां हो जाती हैं| आज हम आपके लिए लाये हैं ‘Arz Kiya Hai Funny Love Shayari’ जिसमे हंसी और प्यार दोनों है| ‘Arz Kiya Hai Funny Love Shayari’ का जादू आपको भी दीवाना बना देगा, तो चलिए शुरू करते है और अपनी मुस्कुराहट को और भी गहरा करते हैं |

अर्ज़ किया है, यारों ! कि आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि,
जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में,
जिंदगी में एक उदासी छा जाती है,

अर्ज़ किया है, यारों ! कि सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को,
पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि ये जो हसीनों के लंबे लंबे बाल होते हैं,
बस लड़कों को फंसाने का जाल होते हैं,

अर्ज़ किया है, यारों ! कि ना जाने कितनों का खून पिया होगा इन्होने,
इसलिए तो इनके होंठ लाल होते हैं।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि कोई तोह बेवफाओं पे भी Tax लगा दो यारों…..
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों

अर्ज़ किया है, यारों ! कि किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो
Arz Kiya Hai Shayari on Friendship
“दोस्ती की अनमोल छटा मिलती हैं बहुत कम, इसीलिए हम उसे नुकसान ना पहुंचाएं। इसी मंज़िल की तलाश में, आज हम सब मिलकर अपनी यादों को बहार देंगे। ज़िन्दगी के सफ़र में दोस्त हमेशा हमारे साथ चले, बिना किसी शर्त के हमें ख़ुशी दे, यही दोस्ती का सच्चा मतलब है। इसी मीठी यादों के साथ आइए शुरू करें हमारी ‘Arz Kiya Hai Shayari on Friendship’ वाली यात्रा को।”

अर्ज़ किया है, यारों ! कि सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !
अर्ज़ किया है, यारों ! कि सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!

अर्ज़ किया है, यारों ! कि जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !
अर्ज़ किया है, यारों ! कि दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !

अर्ज़ किया है, यारों ! कि फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा !
अर्ज़ किया है, यारों ! कि दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है !
Arz Kiya Hai Dosti Shayari
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है जो बिना शर्त के हमें जोड़ता है, ये रिश्ता इतना गहरा होता है की कोई भी इसको तोड़ नहीं सकता है | दोस्ती का मतलब है साथ निभाना, एक दुसरे के सुख दुःख में शामिल होना | इससे बड़ी खुसी और कोई नहीं जब हम अपने दोस्त के साथ खुसियाँ बाटते है. इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ दोस्ती से सम्बंधित जबरदस्त शयरी “Arz Kiya Hai Dosti Shayari” |

अर्ज़ किया है, यारों ! कि. दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम
रिश्तों में नया विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम
अर्ज़ किया है, यारों ! कि जिन्दगी के सारे गम क्यों बाट लेते हैं दोस्त
क्यों हमेंसा साथ देते हैं दोस्त रिश्ता तो उनसे सिर्फ दिल का होता है जी , फिर भी हमें क्यों अपना मान लेते हैं

अर्ज़ किया है, यारों ! कि जब मेरे यारों का काफिला मिलता है
तब दुश्मन तो क्या
दुश्मन का बाप भी डर के मारे हिलता है..!!
अर्ज़ किया है, यारों ! कि जिंदगी से वफा निभाओ यारो
गैरो से वफा करना गुनाह है
आज के वक्त में.!!

अर्ज़ किया है, यारों ! कि फोड़कर रख देंगे उस हस्ती को
जो हाथ लगाएगा हमारी दोस्ती को
अर्ज़ किया है, यारों ! कि जिंदगी में नफरत कम
ओर इश्क ज्यादा रखो
जो तुम्हे समझ सके ऐसे
दोस्त हमेशा पास रखो.!!
Arz Kiya Hai Love Shayari
Arz Kiya Hai Love Shayari की इस महफ़िल है जहाँ प्यार की अनमोल बातें शब्दों में सजती हैं। ये शायरी जिस्म और रूह को छू जाती है, जो दिल के क़रीब होते हुए भी दूर से ख़ुशी देती है। यहाँ हर एक शेर आपको प्यार के रंगों से भर देगा और आपको एक नई दुनिया में ले जाएगा। तो चलिए, इस महफ़िल में शामिल हों और अपने प्यार की भावनाओं को शब्दों में पिरोएँ।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि गलतफहमी की गुन्जाईस नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है |

अर्ज़ किया है, यारों ! कि मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना हाथ रखकर देख
तेरी धड़कन ना बाद जाए तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना |
अर्ज़ किया है, यारों ! कि अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
अर्ज़ किया है, यारों ! कि मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि चमका न करो जुगनू की तरह रात को,
ले जाउंगा मुट्ठी में किसी रोज़ छुपा कर।
Arz Kiya Hai Shayari Love
जब प्यार की बातें होती हैं, तो उन्हें जानना हर किसी का शौक होता है। पर क्या होता है जब वह प्यार एक शायरी के रूप में पेश की जाए? यह तो सिर्फ दिल के खिलौनों के लिए होता है। इसलिए, हम आपके लिए लाए हैं “Arz Kiya Hai Shayari Love” – जो आपको अपने प्यार के भावों को व्यक्त करने में मदद करेगी। सो चलिए, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सुंदर तरीका जानते हैं।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
मार दो हमें कोई परेशानी नहीं होगी
वर्ना हम चक्कर चलाएंगे ऐसा
हमारे बिना मुकम्मल तुम्हारे प्यार की कहानी नहीं होगी
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
मेरी आंखें उस पल को बार बार देखने के लिए मरती है
हां सच्ची में वो स्माइल इतनी प्यारी करती है
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
तुझे वास्ता है खुदा का अब उदास ना रहा कर तू
तुझे खुश देख कर ही तो मैं अपना गम भुलाता हूँ

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
मैं तो तुम्हारे पास था,
पर तुम हमसे दूर जा रही हो,,
हम अभी भी इंतज़ार कर रहे हैं तुम्हारा,,,
क्या तुम आ रही हो??
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
होती हैं मुलाकातें हर रोज उनसे, काश एक रोज ये हकीकत हो जाये…
भूल कर इन हिज्र की लम्बी रातों को, हम भी सूकून की नींद सो जाये…
Arz Kiya Hai Romantic Shayari in Hindi

अर्ज़ किया है, यारों ! कि दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

अर्ज़ किया है, यारों ! कि तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
Arj Kiya Hai Shayari in Hindi

अर्ज़ किया है, यारों ! कि जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
अर्ज़ किया है, यारों ! कि सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे !
अर्ज़ किया है, यारों ! कि हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है !

अर्ज़ किया है, यारों ! कि बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !
अर्ज़ किया है, यारों ! कि बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !
Shayari Arz Kiya Hai
शायरी का जादू हमारी भावनाओं को जबरदस्त तरीके से अपनी ओर खींचता है। जब शब्दों की सामग्री एक सुंदर ताल और लय के साथ सजी होती है, तो उसकी खूबसूरती दिलों पर छाये रहती है। हिंदी की इस मीठी भाषा में “Shayari Arz Kiya Hai” हमारी संवेदनाओं को जताने का एक बेहतरीन तरीका है। इसी कलम के जरिए, आइए हम एक साथ उतारें अपनी संवेदनाओं को और समझें शायरी का जादू।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि ए दोस्त मैं रब से एक ही दुआ मांगता हूं
तेरी मेरी यारी सलामत रहे
बस यही फरियाद रब से करता हूं.!!
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
मेरी खुशियां तेरे जाने से गम हो गई
जब मेरी सारी ज़रुरत तुम ही तुम हो गई

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
कभी नींद खो जाती है तो कभी अपने
बताओ कैसे सोये हम फिर से कैसे देखें सपने
अर्ज़ किया है, यारों ! कि तू मेरी जिंदगी में सबसे खास है
तू सिर्फ दोस्त नहीं मेरे जिंदगी की सांस है..!
Arz Kiya Hai Shayari on Life
ज़िंदगी की कहानी में कभी हंसी, कभी रोंगटे खड़े कर देने वाली वो बातें होती हैं, जो सिर्फ शायरी के माध्यम से हमें समझ में आती हैं। Arz Kiya Hai Shayari on Life, कुछ ऐसी ही शायरियाँ जो हमें जीवन की सच्चाई से रूबरू कराती हैं। चाहे वो खुशियों से भरी हो, या दुखों से तप्त हो, शायरी में वो एहसास हमेशा ताजगी लाती है। तो चलिए, जानते हैं इन शायरियों में कौन से अर्थ छुपे हैं।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि “खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया I लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया II “
अर्ज़ किया है, यारों ! कि हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि “ज़िंदगी भी किताब सी होती है, सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी II”

अर्ज़ किया है, यारों ! कि “सोचता हूँ मेहनत की कलम से, ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं II”
अर्ज़ किया है, यारों ! कि कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि “किसी से भीख मांग लेना, पर इंसान से मुहब्बत नहीं II”

अर्ज़ किया है, यारों ! कि चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है।
अर्ज़ किया है, यारों ! कि “बुरे समय में सही शख्स मिलना बहुत मुश्किल होता है I”

अर्ज़ किया है, यारों ! कि वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा।
Arz Kiya Hai Sad Shayari
दर्द भरी ज़िन्दगी में कभी-कभी हमारी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कुछ शब्द हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। शायरी एक ऐसा शैली है जो हमारे भावों को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे अच्छी माध्यमों में से एक है। आज के पोस्ट Arz Kiya Hai Sad Shayari’ में, हम आपके साथ कुछ ऐसी ही शायरियां साझा करने जा रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी।

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
नही हैं कोई शिकायत ग़ैरों से
लेकिन अब उम्मीदें अपनों से भी नही हैं
अर्ज़ किया है, यारों ! कि ना शराब पीता हूं
ना ही किसी प्रकार का कोई नशा करता हूं
गम चाहे कितना भी ज्यादा क्यों ना हो
मैं हर वक्त हंसा करता हूं

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
भूल गए हैं हमें कुछ लोग इस तरह,
कि यकीन मानिए यकीन ही नहीं होता |
अर्ज़ किया है, यारों ! कि
रात भर जागती हूँ एक एसे सख्श की खातिर…
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद तक नही आती.

अर्ज़ किया है, यारों ! कि
पता नहीं में बुरा हु या
मेरा नसीब ,,,
मेरा हर वो शख्स दिल दुखाता है
जिस पर मुझे नाज होता है