101 Best Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, इश दुनिया में koi nahi hota kisi ka .

ऐसे में उस व्यक्ति को अहसास दिलाने के लिए हम लेकर आये है 101 Best Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari जिसे आप use करके आप अपनी मन की फीलिंग बता सकते है |

इस दुनिए में गैरों से ज्यादा खतरा अपनों से है,
क्योकी धोका पराये नहीं अपने देते हैं,
इशिलिये तो काहते है कि इस दुनिया में कोई किसी का नहीं |

आजकल कौन किसकी परवाह करता है,
ये दुनिया एक व्यापार हैं एक हाथ ले एक हाँथ दे,
बाकि तो सब दिखावा है इसीलिए किसी ने ठीक ही कहा है,
इस मतलबी दुनिया में कोई किसी का नहीं होता |

आँखों से देखकर नहीं दिमाग की समझ से चलना मेरे दोस्त,
क्योंकि ढोकर बेजान पत्थर से कम और दिमांग वालो से ज्यादा लगती है,
क्योंकि इस बेरहम दुनियां में कोई किसी का सगा नहीं होता |

संभलकर चलना मेरे दोस्त इस जहाँन में ,
क्योंकि बेजान पत्थर की चोट से तो बचना आसान है,
पर अपनों की चोट से बहुत मुस्किल है,
इस जहाँन कोई किसी का नहीं है |

अपनों की दी हुई चोट में आवाज नहीं दर्द होता है,
क्योंकि परायों की चोट तो दिखा सकते है,
पर अपनों की दी हुई चोट को बिना आवाज के सहना पड़ता है,
इसीलिए कहते है इस जालिम दुनियां में कोई किसी का नहीं होता |

दोस्तों एक बार अपनों से मदत मांग कर तो देखो,
अहसास हो जाएगा की ” इस दुनियां में कोई किसी का नहीं “,
कहने वालो की बात कितनी सच्ची है |
duniya me koi apna nahi hota
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, is duniya mein koi apna nahi hota.
दोस्तों अपने मन की बात सामने वाले को कहना बहुत ही मुश्किल होता है, और अगर वो व्यक्ति वो हो जिसने आपको धोखा दिया हो तो और भी मुस्खिल हो जाता है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है duniya mein koi apna nahi hota. शायरी जिससे आप अपने मन की बात बड़ी ही सरलता से कह सकते हैं|

बुरा वक़्त रिश्तों का आइना होता है,
और ये आइना ही बताता है की,
दुनिया में कोई अपना नहीं होता है|

अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं ,
और तभी समझ आता है की दुनिया में कोई अपना नहीं होता है |

हर कोई अपना पेट भरने में लगा है साहब इस दुनिया में,
चाहे कोई अपना हो चाहे कोई पराया , यहाँ कोई किसी को नही बक्श्ता है,
इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता है । “

” आह! निकल जाती है दिल से मेरे कभी-कभी जब अपनों के बारे में सोचता हूँ,
अपना सब कुछ देकर भी मतलबी के निशाने में ही रहता हूँ। “
और तभी अहसास होता है की इस दुनिया में कोई अपना नहीं है |

” कहते है की सिर्फ नसीब वालो को अपने नसीब होता है,
लेकिन यहाँ तो आपनो की वजह से ही नसीब खराब है ।
और तभी लगता है की इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता |

” कोई किसी का नही होता है साहब यहा,
अपने तो बस नाम के होते है, कोई प्यार-व्यार नही होता है,
हर किसी को बस अपने मतबल से काम होता है।
apna koi nahi hota
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, life me koi kisi ka nahi hota status.
तब तो दोस्तों ऐसे व्यक्ति को अहसास करवना बहोत ही जरूरी हो जाता है, इसीलिए दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है, apna koi nahi hota जिसे आप सामने वाले को अहसास दिलवाने के लिए use कर सकते हैं |

कभी कभी जिंदगी में ये भी होता है
कि कोई अपना भी अपना नहीं होता !
जब से टुटा है दिल, तब से बचा कोई सपना नहीं,
अब ये जान लिया, इस दुनिया में कोई अपना नहीं।।

जब कोई अपना ही हमारे साथ धोखा करता है,
तो इस दुनिया में हमें कोई अपना नहीं लगता।।
जिस पर मैंने अपना सब कुछ लुटाया,
उसी की नज़रों में मैं हो गया पराया।।

देखा हुआ हर सपना सच नहीं होता,
यहाँ हर कोई हमारा अपना नहीं होता।।
matlab ki duniya mein koi kisi ka nahi hota shayari
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, koi kisi ka nahi hota sab matlabi hote hai
ऐसे में उस व्यक्ति को अहसास दिलाने के लिए हम लेकर आये है matlab ki duniya mein koi kisi ka nahi hota shayari जिसे आप use करके आप अपनी मन की फीलिंग बता सकते है |

“अपनों का अपनापन भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।”
इसीलिए तो कहते है की मतलब की इश दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है |
“मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग।”
तभी तो लोग सही कहते है ,की मतलब की इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है |
“मतलब की इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है,
धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है।”

“मतलबी जमाने में कोई किसी का नहीं होता है ,
तभी तो ये दुनिया दिखती शहद है, लेकीन पिलाती ज़हर है।”
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
क्योंकि इस मतलबी दुनियां में कोई किसी का नहीं होता है |

स्वार्थी व्यक्ति कभी भी अपनों के बीच में, अपने
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर सकता हैं।
क्योंकि उसका स्वार्थ उसका पीछा नहीं छोड़ता है|
koi kisi ka nahi shayari
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, koi nahi hota kisi ka.
दोस्तों अपने मन की बात सामने वाले को कहना बहुत ही मुश्किल होता है, और अगर वो व्यक्ति वो हो जिसने आपको धोखा दिया हो तो और भी मुस्खिल हो जाता है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है koi kisi ka nahi shayari. शायरी जिससे आप अपने मन की बात बड़ी ही सरलता से कह सकते हैं|

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
वो भी चल दिए आज थैला संभालकर |

समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को,
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।

कुछ लोग तस्वीर में साथ हंसकर फोटो खिंचवाते हैं ,
तकलीफ आने पर दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा।

अक्सर जो लोग सेल्फी में ज्यादा नजर आते है,
वो सेल्फ कभी नहीं नजर आते |
rishta todne ki shayari
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की,koi kisi ka sath nahi deta shayari.
दोस्तों आज हम आप के लिए लेकर आये rishta todne ki shayari. जिससे use कर के आप ऐसे लोगो से अलग हो सकते है , क्योकि हम जानते है की इस मतलबी दुनियां में koi kisi ka sath nahi deta shayari.

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो उन्हें तोडना नहीं चाहिए,
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गन्दा क्यूँ न हो,
प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है |
बहुत नम्रता चाहिए रिश्ते निभाने के लिए,
छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जा सकती है|

मिटटी का मटका और परिवार की कीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है’
तोड़ने वाले को नहीं|
रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए।

जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता।
ऐसे रिश्तों को तोड़ने में ही भलाई है|
वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे।

ऐसे रिश्ते जिसमे,
सामने वाले को झुकाना पड़े ,
उन्हें तोड़ ही देना उचित है |
जिसे कदर होती है वो छोड़ कर नही जाते ,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर नही आते ।

मत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती है वह रोने नहीं देते।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा।

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते।
koi nhi h apna shayari
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, is duniya mein koi kisi ka nahi hota shayari.
दोस्तों “is duniya mein koi kisi ka nahi hota shayari ” आपकी इसी फीलिंग को show करने के लिए हम लाये है koi nhi h apna shayari.

कोई नहीं है अपना इस मतलबी दुनियां में |
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।

“दुनिया का हर दस्तूर बदलते देखा हैं, अपने सच्चे यारों को अपने ही खिलाफ खड़े होते देखा हैं।”
तेरे इस मतलबी इश्क़ ने
मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं
की कोई नहीं इस दुनिया में अपना |
तरसती है निगाहे मेरी, तेरे दीदार को,
चली आ तू सरे बंधन तोड़ के और,
कर दे गलत साबित कहने वालों को
की कोई नहीं होता किस का इस जहान में

ऐसे क्यों बदल गया ,
क्या कोई है मिल गया,
दिल पूंछता है बता क्या कहूं ,
या फक्र कह दूं की कोई नहीं होता किसी का इस जहाँन में
koi kisi ka nahi hota quotes status
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की,duniya me koi apna nahi hota ,quotes
“duniya me koi apna nahi hota ” आपकी इसी फीलिंग को show करने के लिए हम लाये है koi kisi ka nahi hota quotes status

जब तक आपकी जेब भरी होती है
तभी तक लोग आपके साथ खड़े होते है
सच तो यही है यहाँ कोई किसी का नहीं होता !
दूसरों के लिए अपनी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का अपना नहीं होता !

ये रिश्ते नाते रेत में बने महल की तरह होते है यारों ,
जरा सी मुसीबत की आंधी चली नहीं तो सब गायब |
रिश्ते नाते सब कहने को होते है बुरे वक़्त में कोई किसी का नहीं होता है |

माँ-बाप ही वो अपने है दोस्तों जो हर मुसीबत में आपके साथ खड़े रहते है,
बाकीं ये यारी दोस्ती तो सब एन्जॉय करने के लिए है |
कोन कहता है कोई किसी का नहीं होता है यारों
वक़्त आने दो यारों वो धुंदली नजरे सरे भ्रम तोड़ देगी |

ज़माने के देखे हैं रंग हजार नहीं कुछ सिवा या प्यार के |
koi kisi ka nahi hota quotes in hindi
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, इश दुनिया में कोई नहीं होता किसी का
“koi apna nahi hota shayari in hindi ” आपकी इसी फीलिंग को show करने के लिए हम लाये है koi kisi ka nahi hota quotes in hindi.

बुरे वक़्त में कोई किसी का नहीं होता है दोस्तों ||
बस एक बार समय की धरा को उल्टा चलने दो,
अपनों के होने का सारा भ्रम टूट जाएगा |

किसी को दोष देने का क्या फायदा यारों,
ये समय सबको बदल देता है |
जीवन भर जिन अपनों का घमंड करते रहे यारों,
आज वो ये कह कर निकल लिए की बुरे वक़्त में ,
कोन किसका साथ देता है |
आज जिन अपनों के सहारे हमने महाभारत रच ली वो तो हमें गली के कुत्ते को देखकर छोड़कर भाग निकले |

अपनों का हाल क्या सुनाये इस जहांन में,
जो हम हैं न की डीगे मारा करते थे,
बस वाही नहीं हैं |
koi apna nahi hota quotes in hindi
Hello दोस्तों आप सब का OnlyShayari में पुनः स्वागत है, हमें बहोत खुसी है की आप सब OnlyShayari को बहुत enjoy कर रहे हैं|दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जिसने धोखा नहीं खाया हो , और जब हम धोखा खाते है तो बस यही महसूश होता है की, ,yaha koi kisi ka nahi hota, koi kisi ka nahi hota shayari.
दोस्तों yaha koi kisi ka nahi hota, koi kisi ka nahi hota” आपकी इसी फीलिंग को show करने के लिए हम लाये है koi apna nahi hota quotes in hindi.

कौन कहता है कोई अपना नहीं होता है|
हम अपनों की वजह से ही इस दुनिया में हैं ||

रिश्ते बहुत नाजुक होते है मेरे दोस्त उन्हें बहुत संभल कर रखो, |
नहीं तो फिर कहते फिरोगे , कोई अपना नहीं होता है ||
अपनों के होने का सही अहसास तब होता है दोस्तों जब |
इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता ||

वो अपना ही होता है जो हमारा दिल दुखाता है,
वो अपना ही होता है जो अक्सर हमें रुलाता है।।
कभी कभी जिंदगी में ये भी होता है,
कि कोई अपना भी अपना नहीं होता।।

हर किसी को ना दिल के पास रखो,
बहुत कम रखो पर बहुत खास रखो।।
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “101 Best Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari” मतलबी परिवार शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.
One Comment