101 Best Birthday Wishes for Bua in Hindi
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|

दोस्तों ऐसे ही अनोखे रिश्ते को और भी रोचक बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है 101 Best Birthday Wishes for Bua in Hindi post जिसका use करके आप सब अपने बुआ के जन्मदिन को एक बेहतर दांग से wish कर उनको खुसी और surprise दे सकते हैं |

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको
और वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को ,,,
जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

जीवन के हर मोड़ पर खुश रहो आप
ऐसी है मेरी भगवान से दुआ,
आया है आपका जन्मदिन तो
मैं बोलता हूं हैप्पी बर्थडे बुआ।

बुआ बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
यही दुआ हमारी…!!
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य,
लंबी उम्र एवं सदैव खुश रहने का आशीर्वाद दें।
इन्हीं दुआओं के साथ बुआ जी आपको जन्मदिन की हृदय से बहुत-बहुत शुभकामनाएं…!!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं…!!
Happy Birthday My Dear Bua ji !!!!
हर लम्हा आपके चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर ग़म आप से अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
वो दुआएं हमेशा आपके साथ रहे !
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
आपसा प्यारा देने वाला वहाँ भी ना होगा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!!…
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

खिलता हुआ हर फूल आपको खुशबू दे
उगता हुआ सूरज आपके लिए लाएं दुआएं,
कभी उदास ना हो आपका चेहरा बुआ जी
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलो सा महकता रहे, हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशियाँ चूमे कदम आपके, बहुत सारा प्यार हमारा !
बुआ को जन्मदिन की बधाई !!!!!!

दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!!!…..
Bua Bhatija Love Quotes in Hindi बुआ भतीजा प्यार वाली शायरी
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे ही रिश्तो की अहमियत को सब्दो में बाया करने के लिए हम लेकर आये हैं Bua Bhatija Love Quotes in Hindi बुआ भतीजा प्यार वाली शायरी जिनका use करके आप सब अपनी बुआ को खुस कर सकते हैं |

बुआ है आप मेरी सबसे प्यारी,
आपकी और मेरी दोस्ती है सबसे न्यारी,
दुआ है मेरी भगवान से आपकी
जिंदगी सदा खुशियां भरी रहे आपकी !

हर लम्हा आपके चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर ग़म आप से अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
वो दुआएं हमेशा आपके साथ रहे !
अपने बच्चो के साथ साथ
मेरे लिए भी मांगती दुआ है,
और कोई नहीं वो मेरी ,
प्यारी सी बुआ है।
चाँद मेरे मामा है तो- बिल्ली मेरी मौसी,
सूरज मेरे चाचा हैं तो तारे मेरी बुआ।

गर्मियों की छुट्टियों में
बुआ जब घर आती है
मिठाइयां खिलौने और
बहुत से उपहार लाती है।

बुआ का दर्जा माँ से कुछ कम नहीं होता,
क्योंकि अपने भतीजा के लिए,
बुआ का प्यार अपनी संतान से कम नहीं होता !
बुआ है तो दुलार है
बुआ जैसे बचपन वाला त्यौहार है,
अब इस घर के साथ किसी और
के घर की भी शान है।
मेरी दुनिया में खुशियाँ है आपकी बदौलत,
मैं आपका प्यारा भतीजा हूँ और
बुआ आप हो मेरी सबसे कीमती दौलत !

बुआ भतीजे का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है,
क्यूँकि इसी रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है !
Bua Bhatiji Quotes बुआ भतीजी शायरी हिंदी में
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे ही रिश्तो की अहमियत को सब्दो में बाया करने के लिए हम लेकर आये हैं, Bua Bhatiji Quotes बुआ भतीजी शायरी हिंदी में जिनका use करके आप सब अपनी बुआ को खुस कर सकते हैं |

इस दुनिया में हर रिश्ता किसी स्वार्थ पर टिका होता है,
केवल बुआ भतीजी का रिश्ता ही प्यार पर टिका होता है !

जिसके हर बात में दुआ होती,
वाही हमारी बुआ होती!
कभी माँ की मार से हमें बचाती है बुआ,
तो कभी माँ जैसा प्यार लुटाती है बुआ !

दुनिया में बुआ सबसे महान होती है,
जहाँ माँ ममता की मूरत होती है
तो बुआ स्नेह का उदाहरण होती है !
बुआ का दर्जा माँ से कुछ कम नहीं होता,
क्योंकि अपनी भतीजी के लिए,
बुआ का प्यार अपनी संतान से कम नहीं होता !
Happy Birthday Bua Quotes हैप्पीबर्थडे बुआ शायरी
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे में हम सब की भी जिम्मेदारी बनती हैं उनको खुसी देने के की , तो दोस्तों हमारी Happy Birthday Bua Quotes हैप्पीबर्थडे बुआ शायरी की शायरियों का use कर आप उनका जन्मदिन special बना सकते हैं|

इस दुनिया की हर खूबसूरती
आपके जीवन में आएं,
खुशियों से भरी हो महफिल !
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश रहे,
बस आप यूँ ही हँसते और मुस्कुरती रहे…….
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!
ऐसी क्या दुआ दू बुआ जी आपके जो आपके लबों पर हंसी के फूल खिला दे,
बस यही दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…!!
Happy Birthday My Dear Bua ji……………
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों.
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!……
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!
ऐसी क्या दुआ दू जो आपके,
लबों पर हंसी के फूल खिला दू,
बस यह दुआ है मेरी की ,खुदा आपकीतकदीर बना दे…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

अपने बच्चों के साथ-साथ,
मेरे लिए भी मांगती है दुआ,
और कोई नहीं वह है मेरी प्यारी बुआ…!!
मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…!
खिलता हुआ हर फूल आपको खुशबू दे,
उगता हुआ सूरज आपके लिए लाएं दुआएं,
कभी उदास ना हो आपका चेहरा बुआ जी
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
Bua Quotes in Hindi बुआ जन्मदिन शायरी हिंदी में
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे में हम सब की भी जिम्मेदारी बनती हैं उनको खुसी देने के की , तो दोस्तों हमारी Bua Quotes in Hindi बुआ जन्मदिन शायरी हिंदी में की शायरियों का use कर आप उनका जन्मदिन special बना सकते हैं|

दुआ है मेरी रब से,
आपका जन्मदिन सबसे अच्छा हो,
फूल खिलते रहे जिंदगी की राहों में
आपका हर दोस्त सच्चा हो।
जन्मदिन मुबारक हो बुआ जी!

हमारे लिए हर दर्द सह जाया करती हो आप,
हमारी हर जिद भी पूरी करती हो आप,
पापा की डांट से भी बचाती हो आप,
मेरी प्यारी बुआ हो आप,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ
जन्मदिन पर बुआ आपके लिए बरसे ढेर सारा प्यार,
सुख और खुशियों से झूम उठे आपका सारा संसार…।”
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
आपके जीवन से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है,
और मैं आपसे हमेशा कुछ न कुछ सीखता रहूँ ,
और आप हमेशा मेरा मार्गदर्शन करती रहे ।
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “

बुआ आपके जन्मदिन पर करेंगे खूब धमाल,
सबके होठों पर है बस आपका ही नाम,
मेरी बुआ को भतीजे का सलाम …।
“.–मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
Happy Birthday Wishes for Bua जन्मदिन मुबारक बुआ शायरी
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे ही अनोखे रिश्ते को और भी रोचक बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है Happy Birthday Wishes for Bua जन्मदिन मुबारक बुआ शायरी post जिसका use करके आप सब अपने बुआ के जन्मदिन को एक बेहतर दांग से wish कर उनको खुसी और surprise दे सकते हैं

जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से,
सहयोग मिले छोटो से,
ख़ुशी मिले दुनिया से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
इस दुनिया में कुछ ही लोग मेरे दिल के करीब है,
आप मेरी जिंदगी में है और ये मेरा यह नसीब है डियर बुआ जी…!! हैप्पी बर्थडे टू यू

दुआ है मेरी रब से कि पूरे हो आपके सारे अरमान !
बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!
जीवन में सदा आते रहे खुशियों के नए रंग,
दिल में सदा बनी रहे आगे बढ़ने की उमंग…!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !!!

खुशी से बीते आपका हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी,
बस आपकी ही दीवानी हो…!!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय बुआ!!!!
फूलों की तरह सदा आप मुस्कुराए,
मुकद्दर आपका सदा जगमगाए,
लंबी हो आयु यह दिल है गुनगुनाया,
खुशियां मनाने आपका जन्मदिन है आया…!!
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !!!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो आप,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो आप,
समुद्र की तरह है गहरी ममता आपकी ,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन आपका।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी”`!!!!
Birthday Wishes to Bua | Janamdin ki dher sari shubhkamnaye bua je shayari

खुदा से हर पल आपकी सलामती मांगी है,
हर दुआ में बुआ आपकी ही खुसियाँ मांगी है…।”
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “

बुआ है आप मेरी सबसे प्यारी,
आपकी और मेरी दोस्ती है सबसे न्यारी,
दुआ है मेरी भगवान से जिंदगी सदा खुशियां भरी रहे तुम्हारी …।
।”– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
बुआ आप वो फूल हो जिसकी खुशबूं से सारा घर महकता हैं…।” . –
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “

चांद सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी,
जीवन में खिलते रहें खुशियों के फूल आपकी ,
हर दिन सुहाना रहे आपका यूं ही मिलता रहे प्यार सबका आपको …।
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
आज मेरी बुआ जी का जन्मदिन तो,
मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य,
सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
Birthday Wishes for Bua Ji जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाये बुआ जी
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे ही अनोखे रिश्ते को और भी रोचक बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है ” Birthday Wishes for Bua Ji जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाये बुआ जी” post जिसका use करके आप सब अपने बुआ के जन्मदिन को एक बेहतर दांग से wish कर उनको खुसी और surprise दे सकते हैं

प्यार और मोहब्बत के बादल
आपके जीवन में जमकर बरसते रहे,
जो जलते हैं लोग आपसे
उनके जीवन सदा खुशियों से तरसते रहे।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो बुआजी!!!!!
खुद भी नाचेंगे फूफा संग बुआ जी आपको भी नचाएंगे, आपका यह जन्मदिन बड़ी धूम धाम से बनाएंगे…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

हर वर्ष बर्थडे को खुशियों के साथ मनाएं,
चांद सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी ऐसी करता हूं भगवान से दुआएं…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !!!
खुशियों का रस पीते रहो आप,
हम सब करते हैं आपके लिए यह दुआ,
मैं धन्य हूं आप जैसी पाकर बुआ…
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो,

यही दुआ करता हूँ खुदा से आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमें शामिल हम न हो !
बुआ को जन्मदिन की बधाई!!!
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी आपकी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह आपकी,
जिस से महके हर सुबह और शाम आपकी।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!!……

हमारे लिए सब से लड़ जाया करती हो आप,
हमारी हर जिद भी पूरी करती हो आप,
पापा की डांट से भी बचाती हो आप,
मेरी प्यारी बुआ हो आप…!!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय बुआ
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
आप ना सही पर आपकी यादें हमारे साथ है,
आपको लगता है हम आपको भूल जाते है,
पर देखिये आपका जन्मदिन हमे याद है !
बुआ को जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई !…..

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया !
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
मेरी बुआ की हर चाहत पूरी हो,
मिले आपको वो सब कुछ, जिसकी आपको चाहत हो,
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
Birthday Wish to Beautiful Bua

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बात ले लो हमसे,
“Wish you a very happy birthday bua ji”
इस दुनिया की सभी खुसियाँ आपके जीवन में आएं, खुशियों से भरी हो दुनिया आपकी …।”
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “

इस दुनिया की हर खूबसूरती
आपके जीवन में आएं,
खुशियों से भरी हो महफिल आपकी
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी !।
बुआ जी आपके चेहरे पर सदैव मुस्कान रहे,
और ईश्वर आपको दीर्घायु होने का आशीर्वाद दें।
आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं!

प्यार और मोहब्बत के बादल आपके जीवन में जमकर बरसते रहे,
जो जलते हैं लोग आपसे उनके जीवन सदा खुशियों से तरसते रहे,
!!!!जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो बुआ जी!!!
bua bhatiji wishes quotes in Hindi बुआ भतीजी मुबारक शायरी
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे में हम सब की भी जिम्मेदारी बनती हैं उनको खुसी देने के की , तो दोस्तों हमारी bua bhatiji wishes quotes in Hindi बुआ भतीजी मुबारक शायरी की शायरियों का use कर आप उनका जन्मदिन special बना सकते हैं|

चांद सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी
जीवन में खिलते रहें खुशियों के फूल हज़ार,
हर दिन सुहाना रहे आपका
यूं ही मिलता रहे आपको सबका प्यार !
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
जीवन के हर मोड़ पर खुश रहो बुआ आप,
ऐसी है मेरी भगवान से दुआ,
आया है आपका जन्मदिन तो मैं बोलता हूं…!!
आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!……
खुद भी नाचूंगा और, आपको भी नचाऊंगा,
बड़े प्यार से आपका, जन्मदिन मनाउंगा!!!!
मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…!

हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, नजर न लगे कभी आपको किसी की,,
आप सदा यूं ही हसती औरर हसातीं रहे सबको,,..
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
चांद सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी
जीवन में खिलते रहें खुशियों के फूल बहार,
हर दिन सुहाना रहे आपका
यूं ही मिलता रहे आपको सबका प्यार।
Happy Birthday Bua Ji!!!!
हजार वर्ष उम्र हो बुआ जी आपकी,
हर क्षेत्र में करें आप अपना नाम,
आपके प्रति मेरे दिल में है बहुत सम्मान,
आप यूं ही संभालती रहे परिवार की कमान…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !!!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को…
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!!..
फूलों की तरह सदा आप मुस्कुराए,
मुकद्दर आपका सदा जगमगाए,
लंबी हो आयु यह दिल है गुनगुनाया,
खुशियां मनाने आपका जन्मदिन यूं ही हर साल आये..!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

बहुत अच्छी लगती है आपके चहरे की प्यारी सी मुस्कान,
दुआ है मेरी रब से कि पूरे हो आपके सारे अरमान !
बुआ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!!!
इस दुनिया में कुछ ही लोग मेरे दिल के करीब हैं ,
और आप मेरी जिंदगी में है और ये मेरा यह नसीब है…!!
मेरी तरफ से मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !

हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो, हर दिन खुबसूरत हो,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !
birthday wishes for bua from bhatiji in hindi जन्मदिन विशेश भतीजी से बुआ को शायरी
दोस्तों आप सब चाहते है की अपनी बुआ के जन्मदिन पर उनको एक special शायरी से wish कर उनके जन्मदिन को और special बना दे पर आपको ऐसे massge मिल नहीं पाते | दोस्तों आपकी इशी समस्या के समाधान के लिए हम लेकर आये है, birthday wishes for bua from bhatiji in hindi जन्मदिन विशेश भतीजी से बुआ को शायरी जिनसे आप अपने बुआ को एक बेहतरीन ढंग से wish कर पायेगें |
” आपके जीवन में कभी भी ना कोई संकट के बादल मंडराये,
दुआ है मेरी भगवान से कि हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान छाये…।”
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
खुद भी नाचूंगा और सबको,
बड़े प्यार से नचाऊंगा ,
आपका बड़ी धूम- धाम से मनाउंगा,
“मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं”
बुआ धरती आसमान में सबसे ऊंचा हो नाम आपका,
भगवान की कृपा रहे आप पर ऐसी कि सबसे अच्छा हो काम आपका …।”
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
आसमान का चाँद आपकी बाहों में हो,
आप जो चाहे वो आपकी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो आपकी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर आपकी हाथों में हो …।
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
हम सबकी शुभचिंतक बुआ जी को भतीजी की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।
इश्वर की कृप् से आप सदा खुस और स्वस्थ रहे |
birthday wishes for bua from niece बुआ को जन्मदिन मुबारक शायरी भतीजी के द्वारा
खिलता हुआ हर फूल आपको खुशबू दे, उगता हुआ सूरज आपके लिए लाएं दुआएं,
कभी उदास ना हो आपका चेहरा बुआ जी मेरी तरफ से …।”
“– मेरी प्यारी बुआ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं – “
Happy Birthday Bua Ji Wishes in Hindi हैप्पी बर्थडे बुआ जी शुभकामनाये हिंदी में
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब, हमारी OnlyShayari में आप सब का पुनः स्वागत है|दोस्तों बुआ और भतीजे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है , जिसमे सभी रिश्तो जी झलक देखने को मिलती है , बुआ कभी तो हमें माँ का प्यार देती है तो कभी दोस्त बनकर हमारी सभी प्रोब्लम को solve कर देती है|
दोस्तों ऐसे में हम सब की भी जिम्मेदारी बनती हैं उनको खुसी देने के की , तो दोस्तों हमारी Happy Birthday Bua Ji Wishes in Hindi हैप्पी बर्थडे बुआ जी शुभकामनाये हिंदी में की wishes का use कर आप उनका जन्मदिन special बना सकते हैं |

आसमान का चाँद आपकी बाहों में हो,
आप जो चाहे वो आपकी राहों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो आपकी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर आपकी हाथों में हो !
हैप्पी बर्थडे बुआ जी!!!!
जीवन के हर मोड़ पर खुश रहो आप
ऐसी है मेरी भगवान से दुआ,
आया है आपका जन्मदिन तो
मैं बोलता हूं हैप्पी बर्थडे प्यारी बुआ।!!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
wish you a very special happy birthday dear !!!!!

इस दुनिया की हर खूबसूरती
आपके जीवन में आएं,
खुशियों से भरी हो महफिल !
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी !! !
बहुत अच्छी लगती है आपकी
चुलबुल सी हंसी और प्यारी सी मुस्कान,
दुआ है मेरी रब से कि
पूरे हो आपके सारे अरमान।
मेरी प्यारी बुआ जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं !!!!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!!….
आपके जीवन का हर नजारा हो हसीन,
प्यार और खुशियों से भरा हो आपका हर दिन।
Happy Birthday my dear Bua Ji!!!

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बुआ जी!!!
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “101 Best Birthday Wishes for Bua in Hindi” मतलबी परिवार शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.
One Comment