Vada tera koi bhi saccha nahi lagta - 2023's most heart-wrenching collection 25 latest and trending Sad Shayaris that will leave you in tears

550 Best Family Matlabi Rishte Quotes|मतलबी रिश्ते शायरी

क्या आपको भी लोगो ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है? अगर हां, Family Matlabi Rishte Quotes|मतलबी रिश्ते शायरी शायद उसे एहसास करवा सके.

हमने इन शायरी को बहुत ही चुन चुन कर collection किया है, जिसे पढ़कर लोगो को अपने किये का एहसास हो सके.

यदि आप “Family Matlabi Rishte Quotes|मतलबी रिश्ते शायरी” ढूढ़ रहे है, तो नीचे आपको हर तरह की शायरी मिल जाएगी जैसे-

Family Matlabi Rishte Quotes
Family Matlabi Rishte Quotes

लोग आपकी कदर तभी करेंगे जब आप उन्हें उन्ही की तरह अनदेखा करना सीख जाओगे Matlbi Rishte shayari, matlbi log shayari, matlbi rishte shayari images download, selfish relation quotes, matlabi duniya ke riste shayari, matlbi paise ki duniya shayari.

तो तुरंत नीचे जाइये और अपनी मनपसंद शायरी कॉपी कर या image download कर status लगाइए.

ना जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए, जितना दिल साफ रखा उतना ही गुनहगार हो गए!!!

Family Matlabi Rishte Quotes- yanha log hakdaar badal dete hai
Family Matlabi Rishte Quotes- yanha log hakdaar badal dete hai

यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं।

मतलबी दुनियाँ के लोग खड़े हैं हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागु शीशे का मुकद्दर लेकर!!!

Family Matlabi Rishte Quotes- samay per parakh lena chahiye
Family Matlabi Rishte Quotes- samay per parakh lena chahiye

समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को,
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।

जिनकी दुआ किया करते है हजारों में
वहीं बेचते है रिश्ते बाजारों में

Matlabi Pariwar Status मतलबी परिवार स्टेटस

नीचे आपको बहुत ही बेहतरीन Matlabi Pariwar Status मतलबी परिवार स्टेटस मिलेगा जिसे आप अपने status में लगाकर लोगो को एहसास करवा सकते है.

आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं
जो कहते थे की मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं।

वक्त ने दिखादी सबकी असलियत वरना,
हम तो वो थे जो सबको अपना कहते थे!!!

बहुत अभीमान था मुझे मेरे दोस्त की दोस्ती पर,
मैं उसके लिए अच्छा था…मगर उसकी जरूरतों के लिए !

Family Matlabi Rishte Quotes- apni duniya manta tha mai
Family Matlabi Rishte Quotes- apni duniya manta tha mai

अपनी दुनिया मानता था में उनको
पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया
खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे ……..
मतलबी कह कर छोड़ दिया।

family पैसा और रिश्ते शायरी

बदलते ज़माने सबसे ज्यादा रिश्ते ही बदलते है वो भी पैसा के लिए अगर आप भी परेशान है तो इन्ही सब बातो से तो “family पैसा और रिश्ते शायरी” सिर्फ आपके लिए ही लाये है.

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा।

Family Matlabi Rishte Quotes- parivar ke liye parivar se alag
Family Matlabi Rishte Quotes- parivar ke liye parivar se alag

परिवार के लिए परिवार से अलग होना पड़ता है
ऐ भूख, तेरे लिए क्या-क्या खोना पड़ता है।

इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है
मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है

Matlabi Rishtey Quotes Shayari Status in Hindi

क्या आप कभी किसी मतलबी व्यक्ति से मिले है?

जिसने सिर्फ अपना काम निकालने के लिए आपका इस्तेमाल किया हो? अगर हां, तो हमे दुःख है की आपका भी सामना इस तरह के लोगो से हुआ.

पता नहीं कुछ लोग किसी के भावनाओ के साथ कैसे खिलवाड़ करते है, यदि आप किसी को अपना दिल से मानते है और उनके बुरे वक्त में उनके साथ देते है.

लेकिन जब कभी आप किसी परेशानी में होते है, तो वही लोग जिनके लिए आप आर्थिक और शारीरिक रूप से मदद करने के लिए तैयार थे, वो आपको नहीं दिखते.

ख़ास उन्ही लोगो को लज्जित करने के लिए हम Matlabi Rishtey Quotes Shayari Status in Hindi लेकर आये है, इसे अपने status या उन्हें भेजकर थोडा बहुत अपने दिल को तसल्ली दी जा सकती है.

Family Matlabi Rishte Quotes- bade mahnge kirdar hai zindagi me sahab
Family Matlabi Rishte Quotes- bade mahnge kirdar hai zindagi me sahab

बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है।।

मेरी आखो में तुम पढ़ना,
लफ्ज़ मतलबी होते है अक्सर

अगर मालूम होता की इश्क़ करने से भी मतलब पूरे किये जाते हैं
, तो खुदा कसम इश्क़ का ख्याल भी अपने जीवन में उतरने नहीं देता।

Matlabi Pariwar ki Shayari मतलबी परिवार की शायरी

वैसे तो मतलबी दुनिया में सभी मतलबी ही होते है लेकिन, जब परिवार वाले अपना मतलब निकलते है तो बहुत बुरा लगता है यदि आप Matlabi Pariwar ki Shayari मतलबी परिवार की शायरी ढूढ़ रहे है तो नीचे आपको बहुत ही मनपसंद शायरी मिलेगी.

सफल होना है तो फैसले करना सीखो, तुम डरते रहोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और करता रहेगा।

Family Matlabi Rishte Quotes- maine bhi change kar diya hai
Family Matlabi Rishte Quotes- maine bhi change kar diya hai

मैंने भी चेंज कर दिया है,
जीवन का उसूल,
जो याद करेगा,
सिर्फ वो ही याद रहेगा ।।

हमारे अपनों को लगता है,
की हमें उनकी चालाकिया समझ में नहीं आती

दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.

कोहनी पर टिके हुए #लोग टुकङों पर🤨 बिके हुए #लोग करते हैं #बरगद की 🤢बातें ये गमले में #उगे हुए लोग

जीवन में कोई भी मुश्किल क्यों न आए, कभी भी न स्वार्थी बनें और न स्वार्थी आदमी से मदद मांगे।

पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता हैं,
और कान में गया जहर सैकड़ो रिश्तो को मारता हैं!!!

Family Matlabi Rishte Quotes- dost kitne bhi sacchi or ache
Family Matlabi Rishte Quotes- dost kitne bhi sacchi or ache

दोस्त कितने भी सच्चे और अच्छे क्यों ना पर एक दिन वो मतलबी निकाल ही जाते है

स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं
की वह अपनों और प्रायो को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं।

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों

झूठ बोलने में कोई बुराई नही है दोस्त, लेकिन असली झूठ तो वो होता है जो सिर्फ अपने मतलब के लिए बोला जाता है।

जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे,
तो सावधान हो जाना चाहिए।

family matlabi rishte quotes

परिवार हर किसी के लिए एक ऐसा जगह होता है, जहाँ हर उम्र के लोग साथ रहते है, चाहे वो बुजुर्ग हो या बच्चे, वह स्थान जहाँ वह जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीजें सीखता है।

लेकिन आपको पता ही है की जब पैसा, किसी रिश्ते के बीच आ जाता है तो, वो रिश्ते मतलबी (selfish) हो जाते है.

अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या family के किसी सदस्य को ये एहसास करवाना चाहते है, की वो मतलबी है तो हमारे family matlabi rishte quotes बिना कुछ बोले उन्हें ये एहसास करवाने में आपकी बहुत helpful होगा.

जिन दोस्तों के धोखे में हम अक्सर जिया करते है
जिनकी दोस्तों की तारीफ अक्सर हम किया करते है

Family Matlabi Rishte Quotes- ye umra beet gai per samjh
Family Matlabi Rishte Quotes- ye umra beet gai per samjh

ये उम्र बित गयी पर समझ नहीं आया।
जिनसे मुहब्बत होती वो कदर क्यों नहीं करते।

अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं,
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं।

देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।

Jhoote Matlabi Riste Shayari झूठे मतलबी रिश्ते शायरी

आज कल की दुनिया में सभी मतलबी होते है बस रिश्ते का भरोसा होता है और जब वो भी मतलबी निकल जाते है तो दुःख होता है. अगर आप भी Jhoote Matlabi Riste Shayari झूठे मतलबी रिश्ते शायरी ढूड रहे है तो नीचे आपकी पसंद की शायरी मिलेगी.

Family Matlabi Rishte Quotes- mujhko kya haq mai kisi ko
Family Matlabi Rishte Quotes- mujhko kya haq mai kisi ko

मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,

साजिशे हजार करलो मगर
मुझे भुला ना पाओगे
मतलबी कह कर छोड़ने वाले
एक दिन बड़ा पछताओगे

दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आये
वो मतलबी दुआ करे मगर
उस दुआ में भी मेरा नाम आये। – विनय द्विवेदी

सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं।

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।


जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने
लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।

इस दौर में लोग हजारों दर्द दिल में छुपा के रखते है,क्योंकि कोई हमदर्द नहीं मिलता है सुनाने के लिए.

कभी-कभी इंसान न टूटता है और न बिखरता है, बस हार जाता है अपनों के ही मतलबी बर्ताव से।

Bikharte Riste Shayari बिखरते रिश्ते शायरी

यदि आप Bikharte Riste Shayari बिखरते रिश्ते शायरी ढूड रहे है तो आपकी तलाश खत्म नीचे आपको एक बहुत चुनिन्दा शायरी का collection मिलेगा जिसे आप लोगो को भेज सकते है.

तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत #इस ‎कायनात‬ में,‬‬ #मगर इस ‎🤢पागल‬ की #तो कायनात ही तुम हो..‬‬

Family Matlabi Rishte Quotes- rota wahi hai jisne mahsoos kiya hai
Family Matlabi Rishte Quotes- rota wahi hai jisne mahsoos kiya hai

रोता वही है जिसने महसूस किया है सच्चे रिश्ते को,
मतलब का रिश्ता रखने वालों की आंखों में न शर्म होती है न पानी।

छोटी बातें करते हैं जो लोग,
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग,
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश,
पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग।

ये दुनिया अब न दोस्ती से चलती है और न प्यार से चलती है, ये दुनिया अब सिर्फ स्वार्थ से चलती है।

बहुत सोचना पड़ता है,
मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही,
दिमाग से रिश्ते निभाती है।।

जब मन होगा तो सुना ही देंगे तुम्हें अपना दर्द,
मतलबी इंसान ने तब चादर न ओढ़ाई जब मौसम था बहुत सर्द।

तिरस्कार यदि बार-बार अपनों से ही मिले,
तब शब्दों का विवाद उचित नहीं क्योंकि,
जो व्यक्ति आपके महत्व को ही नहीं समझा,
वो आपके शब्दों और भावनाओं को क्या समझेगा ।

Family Matlabi Rishte Quotes- jab bat mtlb ki aa jati hai to
Family Matlabi Rishte Quotes- jab bat mtlb ki aa jati hai to

जब बात मतलब की आ जाती हैं तब मोहब्बत, तो छोड़ो यहाँ दोस्त भी दोस्त नहीं रहता!!!

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है !

matlabi rishtey quotes in hindi

हमने बहुत ही चुनिन्दा matlabi rishtey quotes in hindi का collection इकठ्ठा किया है जो की आपको बहुत ही पसंद आयेगा.

तो देर किस बात की तुरंत ही कॉपी करिए या image download कर अपने social media में शेयर कर सकते है.

सच कहा था किसी ने स्वार्थियों को न देना मोहब्बत,
जरा भी मदद ली तो जिंदगी भर करनी पड़ेगी इनकी इबादत।

यूँ असर डाला हैं मतलबी लोगो ने दुनियाँ पे प्रणाम भी करों तो लोग समझते हैं कि
जरुर कोई काम होगा!!!

जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं जानता,
वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।

अक्सर अच्छे वक़्त में,
आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।

स्वार्थ के बिना तो लोग यहां ईश्वर को भी याद नहीं करते हैं, अपनी लालसा के लिए उसे इक्कीस रुपये की रिश्वत देने का वादा करते हैं।

Family Matlabi Rishte Quotes- waqt kanha hai apke pas
Family Matlabi Rishte Quotes- waqt kanha hai apke pas

वक्त कहां है आपके पास
जबतक ना हो मतलब खास…

नीलाम कर दिया खुद को उन मतलबी लोगो के लिए, जो मेरे साथ तो थे लेकिन अपने मतलब से!!!

मतलब की आग तो आग होती है,
साहब चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में,
जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है। “

इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।

किसी ने जब पूछा मुझसे की दोस्ती कब तक चलती हैं, तो मैंने भी कह दिया की बस मतलब तक चलती हैं!!!

Family Matlabi Rishte Quotes- halat badal jate hai to insaan
Family Matlabi Rishte Quotes- halat badal jate hai to insaan

हालात बदल जाते हैं तो इंसान भी बदल जाते हैं,
गैर तो गैर होते हैं जनाब अपने भी स्वार्थी बन जाते हैं।

बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर
की अब वो प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।

तेरी रुसवाई से मुझे एक सबक मिला है,
दुश्मन भी इतना नहीं करता,
तूने दोस्त बनके किया है,

सम्भल के चलना दोस्त इस
मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहा बर्बाद करने के लिये
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग।

भूला देगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा,

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।

जब दोस्त मतलबी हो जाते है
तब उनको अपने ही काम नज़र आते है।

अकसर वही लोग हम पर उँगलीया उठाते हैं।
जिनकी मुझसे बात करने की औकात न हैं।

गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम,
मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए
फूंक फूंक कर रखना हर कदम।

मतलब का तराजू इतना भरी है
जिसमे तुलती हर दोस्त की यारी है
माना मतलबी ये दुनिया सारी है
मगर ये मतलब ……
दोस्ती से भी ज्यादा भरी है

Family Matlabi Rishte Quotes- tamanna jo aye khwabo me
Family Matlabi Rishte Quotes- tamanna jo aye khwabo me

तमन्ना जो आये ख्वाबो में,
हकिकत बन जाए तो क्या बात है,
कुछ लोग मतलब के लिए ढुढते हैं मुझे,
बिन मतलब कोई आये तो क्या बात है

मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।

उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन
जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।

matlabi rishte quotes

ऊपर वाला सब दिन दिखाए लेकिन अपनों को मतलबी ना बनाये!! लेकिन इस दुनिया की यही सच्चाई है इसमें लोग समय के साथ आपके एहसान को भूल जाते है, और मतलबी बन जाते है.

अगर आपका भी कोई करीबी भी कुछ ऐसा बन चुका है, और आप उसे ये जताना छह रहे है तो matlabi rishte quotes एक बहुत अच रास्ता होगा अपनी बात उन्हें समझाने का.

Family Matlabi Rishte Quotes- matlbi insaan ke man me hota
Family Matlabi Rishte Quotes- matlbi insaan ke man me hota

मतलबी इंसान के मन में होता है इतना अहंकार,
उनको कभी न समझाओ क्योंकि मेहनत जाएगी बेकार।

जिंदगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो, मतलबी दोस्तों को नजर अंदाज रखो!!!

दुनिया को देखोगे जब करीब से,
तो हर रिश्ते लगेंगे थोड़े अजीब से।

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है
कि जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

दिल में छिपा होता है जिनके फरेब,
उन्हें बस दिखते हैं दूसरों के ऐब।

स्वार्थी इंसान आपकी सिर्फ उतनी ही बात याद रखता है, जितने में उसका मतलब होता है।

जो लोग दूसरों की आँखों में आंसू लाते हैं वो, कैसे भूल जाते हैं की उनके पास भी दो आँखे हैं!!!

कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।

मतलब की यह दुनियाँ मतलब का घर परिवार, ऊपर-ऊपर मीठी बोली दिल में छुरी कटार!!!

मतलब की हैं ये दुनिया,
मतलबी है रिश्तेदार सभी,
और अपने भी भुल जाते हैं,
जब मुश्किल मे रहा हो परिवार कोई।

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्ती को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त गुजारते हैं !

जिंदगी में कुछ लोगों को बर्दाश्त करना पड़ता है,
जब अपने हो जाए स्वार्थी तो उनसे भी लड़ना पड़ता है।

पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है !

Family Matlabi Rishte Quotes- meri duniya ka har saks
Family Matlabi Rishte Quotes- meri duniya ka har saks

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।

स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में,
अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।

सच बोलने वालों से ही नफरत करते हैं लोग,
मतलब के लिए ही करीब आ जाते हैं लोग,
दूसरों का सुख-चैन हर के,
दूर खड़े तमाशा देखते रहते हैं ये लोग।

मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है

जब हमने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो उन लोगों ने मुझे पीछे खींच लिया जिन्हें हम अपना समझ बैठे थे।

मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता!!!

इस मतलबी दुनिया में दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए,
जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।

इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।

पता था मुझे की वो मुझे कितना चाहती हैं,
पर अफ़सोस ये नहीं पता था की
केवल अपने मतलब के लिए चाहती हैं।

देखो अपने सारे पंख
समेट ही लाया,
दूर तक उड़ कर वो पंछी
अपने घर लोट ही आया।

दुनिया में सब बड़े दुखी ह्रदय से कहते हैं के इस दुनिया में कोई किसी का नहीं, मगर कभी खुद ये नहीं सोचते के वो किसके हैं।

आज के ज़माना में कोई एक दूसरा का नहीं होता और जो ज्यादा अपनापन दिखता है वही असल में धोका देता है

सफलता बहुत जरूरी है
पर परिवार से बढ़ कर नहीं,
ऐसी ऊंचाइयां किस काम की
जहां कोई अपना ही साथ ना खड़ा हो।


matlabi log shayari in hindi

काश हम कभी किसी को देखते ही उसकी शीरत (nature) को समझ पाते, तो शायद ये दुनिया आज बहुत ही खुशनुमा होती.

लोग मतलबी न होते और अगर होते भी तो, हमे वो दुःख ना पंहुचा पाते. दुःख का सबसे बड़ा कारण सिर्फ आपका भरोसा करना होता है.

खैर जो हो न सका उसके बारे में क्या सोचना, यदि किसी ने आपको मतलब या होशियारी से आपके साथ छल किया है, तो वक्त आ गया है उसे दो टूक सुनाने की.

नीचे आपको matlabi log shayari in hindi font में मिल जाएगी उसके मुह में फेक के मारिये जिससे उसे दिल में अघात लगे जैसे की आपके लगी है.

कुछ लोग सिर्फ मतलबी🤦 होते है #उन को हमारी🍣 शायरी सिर्फ शायरी🤨 लगती है पर होती 👉वो हक़्क़ीक़त में हमारे #दिल की भावना है

सच्चे दोस्त पाने का हमें था बहुत गुरूर,
जब धोखा मिला तो सारे सपने हो गए चकनाचूर।

स्वार्थी लोग तोहफे से ज्यादा देखते हैं उसकी कीमत,
बस आंखों के सामने नहीं फेंकते, यही होती है गनीमत।

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं
ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं।

स्वार्थ में लोगों का इस्तेमाल करने वालों को यह याद रखना चाहिए कि जो बोएंगे वही काटेंगे।

इन्सान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं चर्चा, अगर उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं!!!

जो इश्क सिर्फ मतलब के लिए किया जाए,
अच्छा है कि उसे अपनाया ही न जाए।

ढूँढना ही हैं तो परवाह करने वालों को ढूंढे साहेब, इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ लेंगे!!!

Family Matlabi Rishte Quotes- bhool jao ki ye duniya pyar se
Family Matlabi Rishte Quotes- bhool jao ki ye duniya pyar se

भूल जाओ कि ये दुनिया प्यार से चलती है,
ये दुनिया तो मतलब और स्वार्थ से चलती है।

यहा सब लोग कहते हैं आज कल बडे खुश दिखाई देते हो ।
अंदर से रो तो रहा हु मगर हस कर जिने का तरीका सिख रहा हु।

ऐ दिल भी बड़ा मतलबी🤦 है,, बातें चाहे हो🤨 कितनों से,, पर #याद बस तुम्हें ही करता है,,,

” सोचा था की हमारे अपने तो परायो जैसे न होंगे कभी,
लेकिन आज पता चला की मतलब की भूख ने उन्हें भी स्वार्थी बना दिया है। “

तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गये
और हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये

मुखोटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए, समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे हैं चढ़े हुए!!!

स्वार्थी व्यक्ति को हमेशा दूसरों के मुकाबले अपना काम ज्यादा मूल्यवान लगता है।

इस दुनिया में हर कोई मतलब से भरा हुआ है, इसलिए सिर्फ खुद पर विश्वास करना सीखिए।

agar koi apna hi dhoka -Family Matlabi Rishte Quotes
agar koi apna hi dhoka -Family Matlabi Rishte Quotes

अगर कोई अपना ही धोका देदे तो,
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं।।

एक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया
एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है।
जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते है
उनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है

इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ,
खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं।

” काश वो दिन भी जल्द आ जाए खुदा इस धरती पर,
जब या तो में मर जाऊ या फिर मेरे परिवार के मतलब के नकाब उतर जाए। “

इतने भी न गिरो दूसरों को गिराने में,
कि फिर उठ न पाओ इस जमाने में।

त्यौहार में खुशनुमा
माहौल बन जाता हैं,
जब खुश होकर
पूरा परिवार मनाता है।

जब दोस्ती के बीच मतलब आ जाता हैं तो, हर मुलाकात में कोई न कोई मकसद आ जाता हैं!!!

दुनिया के झूठे लोगों में खूब दिखावा होता है,
क्यों उनसे रिश्ता जोड़ा अब पछतावा होता है।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं, मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.

जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं।

chalak logo ka haal hota hai -Family Matlabi Rishte Quotes
chalak logo ka haal hota hai -Family Matlabi Rishte Quotes

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा।

मतलबी लोग खूब कर लेते हैं शराफत का दिखावा,
कत्ल भी कर दें तो उनके चेहरे पर नहीं दिखेगा पछतावा।

स्वार्थी इंसान से इतना डर गई है ये दुनिया, नमस्ते भी करो तो लोग सोचते हैं कि जरूर कोई काम होगा।

इस मतलब की दुनियाँ में कौन कीसी का होता हैं, वही दोस्त धोखा देते हैं जिनपर भरोसा ज्यादा होता हैं!!!

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।

स्वार्थी लोग दिल को खिलौना समझ कर खूब खेला करते हैं,
शरीफ बनने का दिखावा कर खुलेआम झूठ बोलते हैं।

प्यार के रिश्ते कभी टूटेंगे नहीं और स्वार्थ के रिश्ते कभी बनेंगे नहीं।

matlabi rishte images Download

यदि आप matlabi rishte images ढूढ़ रहे है तो, नीचे आपको कुछ बहुत ही अच्छा collection मिल जायेगा जिसे आप अपना dp या social media में share कर सकते है.

matlabi rishte images Download के नीचे download बटन दी गई है बस एक click में image download.

baate vishwas or bharosa ki bemani si-Family Matlabi Rishte Quotes
baate vishwas or bharosa ki bemani si-Family Matlabi Rishte Quotes

बाते विश्वास और भरोसा की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी से लगती हैं,
झूठे लोगों से भरी परी है कहाँनिया यहा किताबों में,
प्यार से बोल दे कोई तो मेहर बानी सी लगती हैं,

ख़ुशी हुई ये जानकर की अब आप मेरी जिंदगी में नहीं हो
वरना तो आपके रिश्ते ने हमे भी मतलबी बना दिया था।

वक्त था हर वो रिश्ता सुधारने का जो हमारे बीच था
मगर, स्वार्थ और प्यार में तूने स्वार्थ को चुना
जो प्यार में लिए ना गवारा था।

जिसे तूने मतलब के लिए छोड़ था
वो रिश्ता तेरे लिए नहीं ब्लकि किसी
अपने के लिए छोड़ा था।

मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।

प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है
अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।

झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं,
धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,
हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं,

pahle to bas suna tha-Family Matlabi Rishte Quotes
pahle to bas suna tha-Family Matlabi Rishte Quotes

पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,‌
जाना..दुनिया कितनी मतलबी है।

भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है
मतलबी लोगों की तरहा शायद
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।

दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे ,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं,

इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ।

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।

कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया,

जानता था गलती थी मगर
थोड़ा नाराज़ हो के रह जाते
गर प्यार की क़दर ही होती
तो मतलबी कह कर तो ना जाते

लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।

जहाँन की फ़िक्र किये बिना
तुम्हे अपना मान लिया है
मतलबी नहीं हूँ सोणियो
ये तूने झूठा जान लिया है।


matlabi rishte quotes in urdu

सच्चे मित्र ढूंढिए मतलबी यार
तो अपने आप आपको ढूंढ लेंगे।

बिछड़ के तुझसे ना देखा गया किसी का मिलन।
उठा दिया परिंदे भी हमने शजर पे बैठे हुई।

अब बस चाय से याराना है,
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है,
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है।

मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है
क्यूंकि मतलब के लिए
मुझे बेमतलब में प्यार करता है

जहां तक सोच भी ना पहुंच सके
वो काम कर जाते है
मतलबी रिश्ते …….
भरी महफ़िल में यूँही बदनाम कर जाते है।

तू नहीं जानती की किसी दर्द से आज में गुजर रहा हूँ
मतलबी रिश्तों के बीच फंस के धीरे धीरे कर मर रहा हूँ
तू आज शायद मेरा ये दर्द ना समझ पायेगी
गर जान जाएगी तब तू भी बहोत घबराएगी।

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।

आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना,

सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।

जब रिश्ता नया होता हैं तो,
लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं,
और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,
तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं,

इस दौर ए जमाने ने मौज और
मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी
किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।

मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है
इसमें सब मतलबी है पर मतलब के लिए
सभी अपने और हमारे है
अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है
बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे है।

अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक।
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।

आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।

दुनिया वाले तो थे ही मगर
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्जदार है खुदा के जिसने आप,
जैसा दोस्त से मिला दिया,

शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों मे सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टुट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से,

कल तक कहा करते थे वो
ये जन्मो का रिश्ता है इसे ऐसे ना तोडूंगी
चाहे जान चली जाये मगर तुझे ना छोडूंगी
पर आज उन्होंने हर वादे को तोड़ दिया है
जन्मो के रिश्ते रखने वाली ने मुझे बस
मतलबी कह कर छोड़ दिया है।

मतलबी लड़ की से अच्छी तो मेरी सिगरेट है यारों,
जो मेरे होठ से अपनी ज़िन्दगी सुरु करती हैं,
और मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड़ देती हैं,

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।

हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे
पर वो मतलबी लोग
तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।

सिखा दिया है दुनिया ने ये
अपनो पर भी शक करना,
वरना मेरी फ़ितरत में तो
गौरो पर भी भरोसा करना था,

हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है
जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है
मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।

काश उससे चाहने का अरमान ना होता।
मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको।
या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।

मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं ,
ये शहर में रहने वाले।

जिस से हर दोस्त अनजान है
आज वही मतलब …….
हर दोस्ती की पहचान है

कितनी दुर निकल आये हम इश्क़ निभाते निभाते।
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते।
लोग कहते हैं दर्द बहुत हैं तेरे आँखो में।
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कराते मुस्कराते।

मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।

वादे कर बड़े मुकर जाते है
मतलबी दुनिया वाले
मतलब के लिये मर जाते है।

कोन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं,

इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।

ना कोई कस्ती ना कोई किनारा
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा

वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते हैं।
हसी लम्हे टूटकर अशकों में बह जाते हैं।
कोई साथ नहीं देगा इस जि़दगी में हमारा।
क्योंकि वक़्त के साथ इंसान बदल जाता हैं।

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह ये तो सिर्फ
एक दिखावा है चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर,

उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से
मतलबी लोगों की पहचान हुई
एक साहूकार की नज़र से
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।

मैं भी झूठा तू भी झूठा झूठी है दुनिया सारी,
झूठे है लोग सभी झूठे है नर नारी,
झूठ ही सब का दाता सबका झूठ ही पालन हार हैं,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है,

जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है

दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब हैं मेरी।
मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देते हैं।

नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।

मतलब से कितने ही रिश्ते बनाने की कोशिश करो,
वो रिश्ता कभी नहीं बनता ,
और प्यार से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी,
कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं टुटता,

निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।

मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता दे,
मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे,

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।

विश्वास का गला घोट आज…….
में भी मतलबी बनके जी रहा हु
इस तुच्छ से स्वार्थ के लिए
मतलबी लोगो को अपना अपना कह रहा हूँ।

कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब अजमाया तो पता,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है,

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।

करीब रहो तो इतना कि रिश्तो में प्यार रहे,
दुर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तो कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे,

मतलबी दुनिया के मतलबी नज़ारे
अपने ही स्वार्थ के सभी यहां मारे
अब विश्वास ना रहा अब किसी के सहारे
इसलिए कहता हूँ …….
इस छोटी सी जिंदगी को बस अकेले गुजरें।

बेवफ़ा से दिल लगा लिया नादान थे हम।
गलती हमसे हुई कयोंकि इंसान थे हम।
आज जिनके नजरें मिलाने में तकलीफ होती हैं।
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।


selfish matlabi rishte quotes

मतलबी या selfish तो इस दुनिया में सभी है, बस दुःख तो तब होता है जब कोई अपना हमें धोखा देता है, या हमारे emotion को आहत करते है.

अगर आपके भी भावनाओ को किसी ने थेस पहुचाया है और आप selfish matlabi rishte quotes search कर रहे है तो नीचे बहुत चुनिन्दा selfish matlabi rishte quotes दिए गये है.

जिसे आप single click में copy या share कर सकते है, और उस selfish persion को send कर सकते है.

मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता, तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा।

मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है।

जो कल अपने मतलब के लिए निगाहों के सामने से हटते नही थे, आज वही नज़ारे चुराए चुराए फिरते है।

आज के जमाने में सबसे बड़ा गुरु ठोकर है, खाते रहो और सीखते रहो।

👉 कभी भी किसी के लिए खुद को ना बदले😎
क्योंकि लोग बहुत मतलबी है,👨‍👩‍👧‍👦
आप को बदल कर खुद
ही बदल जाते हैं 👍—Matlabi Log

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था, उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था!!!

अगर तुम अपने पापा की “परी” हो, तो हम भी 👉अपने बाप के “नवाब” है !
सच्ची मोहब्बत बस होती है

कभी मिला नहीं❌ करती, लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे है.

बुरे हालातों ने बहुत कुछ सिखाया है,
अब जान पाया कि कौन अपना कौन पराया है,
जब साथ छोड़ गए वो मतलबी दोस्त,
तब आंखों से विश्वास का परदा उठ पाया है।

अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।

अकेले जीना आ जाता है दोस्त
जब पता होता है अब कोइ साथ चलने वाला नही…

जिसपर भरोसा होता हैं जब वही धोखा देता हैं तो, पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती हैं!!!

इतना खुश हो जाओ कि ये मतलबी दुनिया भी परेशान हो जाए, ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है।

निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे, बदनाम तो हो ही गए हैं और कितना नाम लोगे!!

इस स्वार्थी जमाने में लोग सिर्फ
अपने लिए ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं।

मोहोब्बत के दम पर जो रिश्ते जोड़े दिए जाते है
वहीं केवल एक मतलब के लिए तोड़ दिए जाते है।

बदलती इस दुनिया के साथ हर रिश्ता बदल रहा है
जहां अपनों की जीत पर कोई अपना जल रहा है

बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया

अब स्वार्थी होने का इल्जाम लगाना छोड़ दो, क्योंकि अब हर व्यक्ति अंदर से स्वार्थी ही है।

ये दुनिया इतनी मतलबी है कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे।

कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवार नसीब होता है,
लेकिन यहा तो परिवार की वजह से ही नसीब खराब है मेरा। “

एक गहरी दोस्ती पूरे जवान को सुख से भर देती हैं, और एक मतलबी दोस्ती पूरे जीवन को दुखो से भर देता हैं।

हार देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया, मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया….

मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोखा दे दूँ, बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं!!!

लोग जरुरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हैं, और हम यह समझते हैं लोग हमें पसंद करते
हैं यही तो भ्रम हैं जिन्दगी का!!!

दुनिया बहुत मतलबी हैं साथ कोई क्या देगा, मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता तो बिना गम
के प्यार कौन देगा!!!

हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !

स्वार्थ में लोग इतने अंधे हो गए हैं कि वे रिश्ते तो छोड़िए इंसानियत तक भूल गए हैं।

बहुत दर्द होता हैं जब वो इंसान आपसे,
अपने मतलब पूरे करने लगते हैं,
जिसको आप अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हैं।

इस दुनिया का उसूल, जब काम तब तक नाम, वरना तो दूर से ही राम-राम।

स्वार्थी इंसान में सुधार की गुंजाइश कम होती है, इसलिए उनसे रिश्ता तोड़ देना ही बेहतर होता है।

सब मतलबी है : आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे दिल में जगह देता है, यहां तक के पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।

तू ले चल ऐ हवा #मुझे दूर यहाँ से 👉इस शहर में #मेरे हमराज़ बहुत हैं

बड़े प्यार से दिल जीतने की कोशिश करते हैं,
फिर स्वार्थी लोग हंसते-हंसते रंजिश करते हैं।

एक दुनिया मेरी भी है,
जहाँ सिर्फ मै और
मेरी खुशियाँ रहती है,
जहाँ मेरा परिवार रहता है।

करीब रहो तो इतना की रिश्तों में प्यार रहे, दूर भी रहों इतना की आने का इंतजार रहे
रखों उम्मीद रिश्तों की दरमियाँ इतनी की
टूट जाये उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे!!!

जो लोग पहले गन्ने जैसे मीठे होते हैं वही लोग, मतलब के बाद करले जैसे कडवे हो जाते हैं!!!

कड़वा हैं मगर सच हैं आज की दुनिया में, इन्सान ख्वाहिश से नहीं जरुरत के लिए प्यार
करते हैं जरुरत खत्म तो प्यार खतम!!!

स्वार्थी लोगों को समय देना होता है व्यर्थ,
वो हर बात का निकाल लेते हैं अपना ही अर्थ।

सालों पुराना दोस्त उस वक्त दुश्मन हो जाता है, जब उसके मन में स्वार्थ आ जाता है।

एक कृष्ण थे जिन्होंने सारथी बनकर अर्जुन को आगे बढ़ाया था, अब दुनिया सिर्फ स्वार्थी बनकर लोगों को पीछे खींचती है।

कभी मतलब के लिए #तो कभी बस, दिल्लगी के🍣 लिए हर #कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है #यहाँ ज़िन्दगी के लिये

matlabi rishte dp

क्या आप matlabi rishte dp तलाश कर रहे है?

और आपको अपनी मन मुताबिक matlabi rishte dp नहीं मिल रही है?

अगर हां तो नीचे आपको बहुत ही बेहतरीन

और आपको अपनी मन मुताबिक matlabi rishte dp collection मिल जायेगा जिसे आप single click में download कर सकते है.

दिलों के रिश्तों में दिमाग चलाने वाले लोगों से बचकर रहने में ही भलाई है।

छोटी सी जिंदगी में बड़ा सबक सिखाया हैं रिश्ते सबसे, रखो लेकिन उम्मीद खुद के आलावा किसी से नहीं!!!

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते, हैं मतलबी लोग की फितरत हैं की वो अपनों
को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं!!!

गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे,
एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे।

हमारी कामयाबी सुनकर सुन वो रो दिया करते थे,
हम समझते थे उन्हें खुशी के आंसू,
क्या पता था हमारे उठने के बजाय, गिरने की दुआ करते थे।

तेरे इस मतलबी इश्क़ ने
मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं
की प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं।

जब परेशानी हद से बढ़ जाये
तो रब से फ़रियाद करता हूँ,
दिल की दर्द सिर्फ परिवार
के साथ साझा करता हूँ।

जब अपने ही खुदगर्ज हैं,
तो दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं।

मतलब पूरा होने के बाद लोग, बोलना तो दूर देखना भी छोड़ देते हैं!!!

वक़्त सब दिखा देता है,
अपनों का साथ भी,
और अपनों की औकात भी !

सच बोलों हमेशा मुस्कुराकर,
धोखा न देना दोस्त बनाकर.

मुश्किल है जानना असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे तो करना पड़ेगा खेद।

आज मतलबी लोगो में उस शक्श की भी गिनती हो गयी
जिससे मुझे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार था।
अगर मतलबी लोग ना हो तो
जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।

वक्त आने पर तो लोग उस दीये को भी बुझा देते हैं जिसने रात भर उनके आंगन को रोशन किए रखा।

इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता हैं, वहीँ दोस्त धोखा देते है जिनपर भरोसा ज्यादा होता हैं!!!

हम मरना भी उस 🤢अंदाज़ में पसंद करते है..!जिस🤨 अंदाज में लोग 🤢जीने के लिये तरसते है..!

मतलबी है लोग भी रिश्ते भी मुहब्बत भी
करना चाहो तो भी किस तरह भरोसा करूं

कितना अकेला है आज
का इंसान की अपने घर मे
ही अपनो को ढूंढता है।

बिन मांगे सलाह न दे, ऐसा करने से अक्सर लोग उन बातों की भी क़द्र नहीं करते, जो उनके लिए जरुरी है !!

मतलबी दुनिया है, फरेबी हैं लोग यहां, इंसानियत खो गयी है, अपनों की परवाह कहाँ
matlabi duniya hai, farebi hain log yahaan, insaniyat kho gayi hai, apanon k paravah kahaan

स्वार्थी इंसान आपको अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करेगा, लेकिन आप भगवान के दिए लिबास के हिसाब से रहना।

मालूम होता तो उस मतलबी इंसान से दिल न लगाते,
उसने इतनी मीठी बातें की थी बताओ कैसे न अपनाते।

आप में लाख हुनर हो, लेकिन मतलबी लोगों को सिर्फ आपकी बुराई ही नजर आएगी।

मतलबी उन लोगो के लिए बनिए जो आपकी कदर नहीं करते,
उनके लिए नहीं जो आपकी कदर भी करते हैं और प्रेम भी।

ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं, जनाब चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं!!!

जिंदगी में खुद को कभी किसी इन्सान का आदि मत बनाना, क्यूंकि इन्सान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता हैं!!!

बस मुसीबत के वक्त अपनों को पुकार लेना, पता चल जाएगा कौन अपना है और कौन मतलबी।

मसला यह भी हैं इस जालिम दुनिया का, कोई अगर अच्छा भी हैं तो वो अच्छा क्यों हैं!!!

अफसोस है कि मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाया,
जो मीठे बोल बोलकर दिल में आग लगाए बैठे थे।

मतलबी इस दुनियाँ से क्यों वास्ता रखे कोई, तो कारण होगा जो हम खुद को तन्हा हैं रखे!!!

इंसान कि अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गुगे भी बोल पड़ते हैं,

स्वार्थी लोग पहले तो दिल में बड़े प्यार से बसते हैं,
फिर धीरे-धीरे यूं दिल से उतरते हैं,
कि कहने-सुनने को कुछ रह नहीं जाता,
अब हम भी उन्हें देख दूर से ही रास्ता बदलते हैं।

स्वार्थी लोग अपनों को भी दर्द पहुंचाने में नहीं कतराते।

” की है कोशिशे मेने भी बहुत सीधा बनकर दीखाने की,
लेकिन अब मुझे भी समझ आ चूका है की,
भूखी है तो सिर्फ ये दुनिया मतलब के दीवानों की। “

जिसकी दोस्ती के लोग मिसाल दिया करते, थे वो दोस्त आज दोस्त ना रहा मेरे साथ
चलने को कोई अपना ना रहा!!!

भले ही आपको सब कुछ गंवाना पड़े, लेकिन स्वार्थ में किसी का इस्तेमाल मत कीजिए।

उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे। “

हमारे अपनों को लगता है कि
हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती
लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं !

मतलबी वो नहीं जो वक्त पर काम न आए,
मतलबी वो है जो साथ होते भी साथ न निभाए।

जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं।

खुशियों की कोई उम्र नहीं होती,
इसकी तो बहार होती है,
अगर Family साथ हो तो
खुशिया सदाबहार होती है।

इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।

जिन रिश्तों की सिलाई स्वार्थ से हुई है उनका टिकना मुश्किल है।

आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं,
जो कहते थे की,
मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं।

स्वार्थी इंसान यह नहीं समझ पाता कि वो ऐसा क्या पाना चाहता है, जिसके चलते वो खुद को खोता जा रहा है।

जीवन में कभी किसीसे आपकी तुलना मत कीजिये, आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है, इश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम है !!

कुछ लोग उनसे भी जिंदगी का सबक सीख जाते हैं, जिन्हें वे अपना समझते थे।

हर बार वक्त ही ख़राब हो ये जरुरी नहीं होता,
कभी कभी अपने दोस्त भी धोखा दे जाते है !

घाटियाँ लोगो की पहचान ये होती हैं की, आप उनको जीतनी इज्जत दोगे वो लोग
उतनी ही तकलीफ देंगे!!!

परवाह करने वाले तो ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे,
इस्तेमाल करने वाले ढूंढते हुए आप तक पहुंच जाएंगे।

कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं, जरुरत के लिए प्यार करते हैं, जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।

सच कहूं तो स्वार्थ को शुक्रिया कहना चाहिए। एक यही तो है जिसने दुनिया को आपस में जोड़कर रखा है।

यु परिवार की आड़ लेकर शर्मिंदा ना करो मेरे अपनों मुझे,
अगर प्यार से मांग लेते तो अपना सबकुछ ऐसे ही दे देता में । “

जिनको कभी हमने चलना सिखाया था आज वही हमारे पैर काट रहे हैं।

मतलब की आग तो आग होती है साहब,
चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में,
जिन्दगी की खुशियों को तबाह कर ही देती है। “

दुनिया🌏 बहुत मतलबी 🤦 है,#साथ कोई 🤢क्यों देगा,मुफ्त🍣 का #यहाँ कफ़न नहीं❌ मिलता,#तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
दिखा दिया दुनिया🌏 ने मुझे
अपनों पे भी शक करना🤨 मेरी फ़ितरत में 🤢तो था गैरों पे #भरोसा करना

जितनी मेहनत तुमने अपने,
स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो ,
शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते। “

पैसों के पीछे भागने वाली ये दुनिया हमारा साथ तब तक देती है जब तक आपके पास पैसा है

मेरी सबसे बड़ी कमजोरी हैं की मैं, हर किसी को अपना समझ लेट हूँ!!!

मजबूत से मजबूत लोहा भी टूट जाता है, कई झूठे इकठे हो जाएँ तो सच भी टूट जाता है।
उसका रिश्ता मुझसे मतलब के लिए था, और मुझे रिश्तों से मतलब था

जिसपर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है.

न पैसा ख़ुशी देता है,
न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार,
ज़िन्दगी भर सुख देता है।

दुनियां का उसूल हैं जब तक काम हैं, तेरा नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं!!!

ये मत समझ कि तेरे🍣 काबिल नहीं❌ हैं हम, तड़प रहे हैं 👉वो अब भी #जिसे हासिल नहीं❌ हैं हम.

कोई रात से कह दो कि #थम जाये मैं #आज🤨 ख्वाब में #ज़िन्दगी जीने वाला हूँ

अच्छा दोस्त कभी मतलबी नहीं होता, मतलबी लोग कभी अच्छा दोस्त नहीं होता!!!

मतलबी लोगों की कुछ ऐसी होती है दास्तां,
दोस्त का दुख आते ही बदल लेते हैं रास्ता।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं
जानता वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।
परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है।

जिंदगी का सुकून उस वक्त खो गया,
जब खुदा ने कुछ मतलबी रिश्तेदारों को भेज दिया।

मिलकर रहना साथ में,
कभी न हो तकरार,
आपस में हो प्रेम जी,
ऐसा हो परिवार।

matlabi log whatsapp status

एक बहुत पुरानी कहावत है, जो village से belong करने वाले लोगो ने सुना ही होगा.

जापर न फटे बवाई, ऊ का जाने पीर पराई.

हम समझ सकते है जब लोग मतलब के लिए किसी का इस्तेमाल करते है.

क्योकि मेरे साथ भी ऐसा हुआ है!!

कहां हम और कहां ये ज़म ज़म
से धुले लोग…😂
अरे जाइए, दूर रहिए हमसे
किनारा कीजिए…!!!😎

मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है।।

मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते हैं, की कोई किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहीं
सोचता की हम किसके हुए!!!

दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता!!!

स्वार्थी व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए कि उसे कभी भी समाज का सम्मान नहीं मिल पाएगा।

स्वार्थी दोस्तों का साथ कभी न निभाना,
वरना जिंदगी भर पड़ सकता है पछताना।

कभी आकर 🤢देखना मेरे दिल में, कि 🤢कितनी फ़ुर्सत से ‬: यू पलटा मेरी🤨 किस्मत का सितारा 👉मेरे दोस्तो उसने भी छोड़ दिया और अपनों ने भी

जिन दोस्तों ने मुझसे किनारा कर लिया, मैंने भी उनके नाम का जनाजा पढ़ लिया!!!

परिवार की कीमत
उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात
सडकों पर सोते हैं।

अब हम रिश्ते थोड़ा कम बनाते हैं,
क्योंकि यहां लोग सिर्फ बम बनाते हैं,
इनसे अच्छे तो कीड़े होते हैं,
जो कम से कम रेशम तो बनाते हैं।

स्वार्थी रिश्तेदारों से जितना रहेंगे दूर,
समय आने पर नहीं महसूस करेंगे मजबूर।


matlabi duniya se rishte naate khatam images

जरूर एक दिन #वो शख्स तड़पेगा #हमारे लिए… #अभी तो खुशियाँ बहोत #मिल रही है उसे मतलबी🤦 लोगो से.

पहले उसने कहा की दुनियाँ प्यार से चलती हैं फिर, कहा की दुनिया दोस्ती से चलती हैं लेकिन मैंने जब सब
आजमाया तो पाया की दुनिया तो बस मतलब से चलती हैं!!!

आज भी बुरी क्या है कल भी ये बुरी क्या थी
इसका नाम दुनिया है ये बदलती रहती है ।

जनाब यहाँ खुद की तारीफ सुनने के लिए मरना पड़ता है,
इस मतलब की दुनिया में सब बर्दाश्त करना पड़ता है।

वक्त पर सभी का पता चल जाता है, क्योकि जो आज हमें अपना कहते है कल वही हमें पहचानने से इनकार कर देंगे।

जो सच और कड़वा बोलता है,
वो मतलबी और धोखेबाज नहीं होता है.

मेरी दोस्ती का उसने अच्छा सिला दिया,
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया !

तू कम का बांधा है तो दुनिया तुझे सलाम करेगी नहीं तो दुनिया इग्नोर करेगी

जिनके अंदर होती है अहम की अकड़,
उनकी आंखों पर परदा जाता है पड़,
फिर मतलब के हो जाते हैं वे साथी,
छूटती जाती है अपनों से पकड़।

कुछ मतलबी लोगों ने दुनिया पर किया ऐसा असर,
प्रणाम करने पर भी लोग अब नहीं मिलाते नजर।

सच्ची मोहब्बत बस होती है, कभी मिला नहीं❌ करती

स्वार्थ में लोग दूसरों की अच्छाई का उठाते हैं फायदा,
शायद उन्हें नहीं पता भगवान के सबक का अपना है कायदा।

स्वार्थी होने का एक बहुत बड़ा फायदा होता है, उनका सामना हमेशा अच्छे और निःस्वार्थ लोगों से ही होता है।

इतना शातिर तो में हूँ नही की में भी औरो जैसा बन जाऊ,
लेकिन बात जब बिगड़ जाती है,
जब अपने भी मतलब की आड़ में पराये बन जाते है। “

जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए
पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे
अपने ही परिवार मैं।

परेशानियों में जो काम न आये
उन लोगो से क्या रिश्ते निभाए

खुशहाल परिवार और मिटटी
के बर्तन की कीमत बस
बनाने वाले को पता होती हैं
तोड़ने वालो को नहीं।

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि
जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है

आपके अंदर कितने ही अच्छे गुण क्यों ना हो
पर लोग केवल आपकी बुराइयों को ही जानने का प्रयास करते हैं।

अक्सर अपनों की चालाकियाँ ही बेवकूफों को समझदार बना देती हैं!!!

आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.

मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है !!

हर किसी को अपनी कमजोरी और दुख न बताएं, खुदगर्ज और स्वार्थी लोग इसका तमाशा बना देते हैं।

खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा होता है मतलबी इंसान,
ऐसे लोगों को पहचानना नहीं होता आसान,
ये लोग अक्सर मीठी बातें करते हैं,
मौका पड़ने पर ही दिखा देते हैं अपनी पहचान।

अपने मतलब के लिए लोग कितना बदल जाते हैं,
अक्सर राह में हाथ छोड़ कर आगे निकल जाते हैं।

सिखा दिया है दुनिया ने ये अपनो पर भी शक करना,
वरना मेरी फ़ितरत में तो गौरो पर भी भरोसा करना था,

दुःख, दर्द, गम, आंसू और फ़रियाद है, पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आजाद हैं….

जिंदगी हर किसी की एक जैसी नहीं होती,
जो किसी मतलब से की जाये वो महोब्बत नहीं होती।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।

अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता,
बस दूर हो जाता है,
उनसे जिनको उसकी कदर नहीं होती।।

इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं,
जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।

पूरी शिद्दत के साथ उसने मुझसे किया इश्क बेमतलब,
अब पता चला उसकी हर बात में छिपा था एक मतलब।

इस स्वार्थी दुनिया में एक माता-पिता ही है जो बिना स्वार्थ के जिंदगी भर आपके साथ रहते हैं।

मतलबी आदमी कभी अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करता, इसलिए वह कभी सच्चे रिश्ते नहीं बना पाता।

जब सच्चा दोस्त ही स्वार्थी निकल जाए, तो जीवन में ज्यादा मायूसी छा जाती है।

जिस रिश्ते में प्यार होता है वहा मतलबी लोगो के लिए कोई जगह नही होती है और जहा सिर्फ मतलब होता है वहा प्यार कभी पनपता ही नही है।

ढूॅढना ही है #तो परवाह करने वालों को #ढॅूढ़ीये साहेब… #इस्तेमाल करने🤨 वाले #तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…

इंसान की #अच्छाई पर सब🤨 खामोश रहते हैं 🤢चर्चा अगर उसकी🤨 बुराई पर हो, #तो गूॅगे भी बोल पङते हैं

जीवन में लोग आपका साथ तब तक
निभाएंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।

स्वार्थी इंसान को पहचानने का हुनर सीख लो जनाब, वरना हर कोई जज्बातों के साथ खेलता रहेगा।

पहले आत्मा भटकती थी, लेकिन अब आत्मा मर गई है और लोग भटकते हैं।

लेकिन हम बस चुप चाप उनको,
अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं !

सच्ची मोहब्बत बस होती है #कभी मिला नहीं❌ करती

आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी।

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं, मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं….

पीठ पीछे जो हमेशा करते हैं बुराई,
सीख लेनी चाहिए उनसे थोड़ी चतुराई,
क्या पता कब काम में आ जाए,
क्योंकि हर रिश्ते की नींव नहीं होती सच्चाई।

स्वार्थी व्यक्ति की बस एक होती है निशानी,
मतलब न हो तो कड़वे बोल और काम हो तो मीठी जुबानी।

झूठी दुनिया🌏 के झूठे फ़साने हैं #लोग भी झूठे🤭 और झूठे🤭 ज़माने हैं #धोखे मिलते है #हर कदम🤨 पर यहाँ हर तरफ भीड़ है #लेकिन 🤢अफ़सोस सब बेगाने हैं।

ना रुठने का डर ना मनाने की कोशिश, दिल से उतरे हुए दोस्तों से शिकायत कैसी!!!

जहां तक रिश्तों का सवाल है,
लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों को,
“इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं.

याद रहे साफ-साफ बोलने वाला कड़वा जरुर होता हैं, पर मतलबी हर्गिज नहीं हो सकता!!!

बड़ी इज्जत देता हूँ उन गद्दारों को,
कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर।

मतलबी 🤦 दुनिया🌏 में #लोग अफसोस🤨 से कहते है की,कोई किसी का नही ❌…#लेकीन कोई यह 🤢नहीं❌ सोचता की #हम किसके हुए…

सचचे लोग जितनी जगह दिल मे नही बना पाते
उतनी जगह मतलबी ओर चापलूस लोग बना लेते हे. Matlabi Log

रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं,
प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।

वो लम्हें दिल में दर्द दे जाते हैं,
जब मजबूरियों ने कहा था आओ तुम्हें स्वार्थ सिखाते हैं।

हम मतलबी दोस्ती को दूर से सलाम करते हैं इसलिए दोस्त कम रखते हैं पर सच्चे रखते हैं

बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले
क्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !

यहां जरूरत के हिसाब से जो बदल लेते हैं नकाब,
उनसे उचित दूरी ही बनाकर रखा करो जनाब।

मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।।

पहचान नहीं करनी पड़ती घटिया लोगों की,
ये वक्त आने पर खुद देते हैं अपनी पहचान,
इनसे बचा कर रखें अपनी आन-बान-शान।

केवल मतलब के लिए था तेरा प्यार
यह में कैसे ना जान सका,
खुद से भी ज्यादा था तुझ पर विश्वाश
इसलिए शायद में यह सोच ना सका।

जिंदगी में चाहिए अगर सब कुछ सुकून का,
मतलबी रिश्ता तोड़ दो भले ही हो खून का।

कुछ लोगों का स्वार्थ बस ऐसा होता है कि वो अपने आगे-पीछे बस लोगों का काफिला चाहते हैं।

अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है.

अगर मालूम होता की,
इश्क़ करने से भी मतलब पूरे किये जाते हैं,
तो खुदा कसम इश्क़ का ख्याल भी,
अपने जीवन में उतरने नहीं देता।

खुद पर बीतती है, तो दर्द बताते हैं,
दूसरों पर गुजरे तो कहते हैं ड्रामा,
दुनिया की यही रीत है यारों,
यूं ही नहीं कहते इसे मतलबी जमाना।

तेरा इश्क़ ही तो था जिस पर मुझे सबसे ज़्यादा यकीन था
पर अफ़सोस वो भी मतलबी निकला।

कभी मतलब के लिए #तो कभी बस, दिल्लगी के लिए हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है #यहाँ ज़िन्दगी के लिये

Matlabi paise ki duniya hai shayari

मुझको छोड़ने की वज़ह #तो बता दे मुझसे नाराज़ #थे या🤨 मुझ जैसे हजारो थे !!

मतलबी 🤦 लडकी 👰 से अच्छी #तो मेरी सिगरेट हे यारो……..#जो मेरे होठ से🤨 अपनी जिंदगी शुरू 🤢करती हे..ओर #मेरे कदमो के🍣 नीचे अपना #दम तोड देती हे…!

भुला देंगे तुम्हे भी #जरा सब्र तो कीजिए आपकी तरह मतलबी🤦 होने में #जरा वक्त लगेगा !!

मैं सूरज के #साथ रहकर भी भूला नहीं❌ अदब… #लोग जुगनू का साथ #पाकर मगरूर हो गये…

जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं
वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर
आपसे दूर हो ही जातें हैं।

जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है,
तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है

गर फंस जाओगे मतलबी लोगों के चक्कर में,
कड़वे बोल पिलाते रहेंगे घोल-घोल शक्कर में।

किसी ने धुल क्या झोंकी मेरी आँखों में,
उनके चेहरे पहले से बेहतर नजर आने लगे !

कुछ लोग तस्वीर में साथ हंसकर फोटो खिंचवाते हैं ,
तकलीफ आने पर दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

चालाकियां करते-करते खो देते हैं रिश्ते सारे,
फिर कोई साथ नहीं देता जब मुश्किल में होते हैं प्यारे,
यही कहते बीत जाती है जिंदगानी सारी,
अब कोई साथ नहीं खड़ा होता हमारे।

सच्चे मोहब्बत #करने वाले🍣 किसी #कोने की पहचान🤨 बन गये और मतलबी🤦 दिलों के मालिक हो

खुदा ने ये दुनिया बनाई थी मोहब्बत से चलाने के लिए, उन्हें क्या पता अब ये दुनिया जरूरत से चलती है।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे!!!

मज़बूत होने में #मज़ा ही तब है,🤢जब सारी दुनिया🌏 कमज़ोर कर #देने पर तुली हो..

स्वार्थ में जीने वाले लोग जीते जी मर जाते हैं और जो दूसरों के लिए जीते हैं वे मरकर भी अमर हो जाते हैं।

स्वार्थियों का एक दिन जरूर बनता है तमाशा,
ऐसे लोगों से नहीं रखनी चाहिए कभी कोई आशा।

जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुँचता हैं।
सबक सीखा गया आज में उससे भी जिस
पर मैने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था।

नाम नहीं लूँगा पर थे साले सब मतलबी!!!

आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं
मानव की स्वयं के लाभ के लिए
वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं जानता वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।

जो विफल करना चाहे आपका हर काम,
उनके बगल में होती छुरी और मुंह पर होता राम।

स्वार्थी आदमी की सुनने से पहले अपनी दिल की जरूर सुनिए, क्योंकि स्वार्थी व्यक्ति की राय हमेशा गलत ही होगी।

विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं।

कोई रात से कह दो कि थम जाये
मैं आज ख्वाब में ज़िन्दगी जीने वाला हूँ

मतलबी जमाना है,
नफरतो का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है,
लेकीन पिलाती ज़हर है।।

आजकल ऐसे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है जिनके मन में स्वार्थ नहीं, बल्कि सिर्फ प्रेम है।

आजकल दुनिया ना पैसा से चलती है ना दोस्ती से चलती है दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना पुरी ज़िंदगी गुजर जायेगी रोने में।

मतलबी जमाना हैं नफरतों का कहर हैं, ये दुनिया दिखाती शहद हैं पिलाती जहर हैं!!!

हम आपको सिर्फ एक बात समझाना चाहते हैं, मतलबी लोगो से तो अपनी तन्हाई सौ गुना बेहतर हैं!!!

दोस्ती के अब मतलब बदलने लगे है,
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है !

दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है, ये जान लेकर लहरों से कहता है इसे किनारे पर लगा दो।

स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं की वह अपनों और प्रायो को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं

मतलब की दुनिया के आगे सभी रिश्ते फीके पड़ जाते हैं,
रिश्तों की लाश पे पांव रख कर लोग आगे निकल जाते हैं।

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर

बचपन में लगता था दुनिया प्यार से चलती होगी युवा में लगा दोस्ती पे चलती है जवान में लगा भरोसे पे लेकिन बुढ़ा होने पे पता चलता है ये दुनिया तो मतलबी लोगो से चलती है

इस मतलबी दुनिया के हम कुछ यूं शिकार हो गए,
भरोसा करके हम अपनों के ही गुनहगार हो गए।

जिनकी हर बातों में मतलब के तराने होते हैं
वो चहरें से गौरे मगर दिल के काले होते हैं

सिखा दिया दुनिया🌏 ने मुझे #अपनों पे भी शक करना🤨 मेरी फ़ितरत में 🤢तो था गैरों पे #भरोसा करना


Matlabi Rishtey Quotes Shayari Status in Hindi

सब मतलब की यारी है,यही
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
Sab matlab ki yari hai yahi
duniya ki sabse badi bimari ha.

साथ रहते हैं मेरे साथ मतलब की हद तक
कहीं थक जाओं तो तनहा,रुक जाऊं तो तनहा.
Saath Rahte Hain Mere Sath Matlab Ki Had Tak
Kahin Thak Jaon To Tanha Ruk Jaon To Tanha.

सुनो कितना अच्छा होता जो तुम मतलबी होते
और तुम्हें सिर्फ मुझसे ही मतलब होता।।
suno kitna achha hota jo tum matlabi hote
aur tumhein sirf mujhse hi matlab hota.

खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनाये
मतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाई ।।
Khuda se kya sawal kare usne
To ye dil banye Matlbi to insaan
ko uski niyat ne banaye.

सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान
बन गये,और मतलबी दिलों के मालिक हो गये।
sacche mohabbat karne walr kisi kone
ko pehchan ban gaye matlabi dilon ke
malik ho gaye..

दिखा दी है कांच ने सच्चाई मतलबी लोगो की बनावटी
मुखोटे पहन कर हमेशा जो मतलब दुनिया मे घूमते है।
dikha di hai kanch ne sacchai matlabi
logon ki banawate mukhote pehan kar
hamesha jo matlab duniya me ghumate hai.

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए आपकी
तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा.
bhula denge tumhe bhi jara sabr
to kijiye apki tarha matlabi hone
me jara waqt lagega.

मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैं
अच्छे वक्त में मेरी अच्छाई
और बुरे वक्त में खामिया गिनानी है.
matlabi rishton ki ek si kahani hai
achhe waqt me meri acchai aur
bure waqt me khamiya ginani hai.

जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।
jis par bharosa hota ha jab wahin
dhoka deta hai to puri matlabi lagne
lagti hai

सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती है
कुछ को माँ बाप की खातिर अपने
अरमानों का गला घोटना पड़ता है.
sabhi ladkiyan matlabi nahi hoti
kuch ko maa baap ki khatir apne
armano ka gala dhotna padta hai..

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
ese doston se dosti rakhiye jo apki
parwah karte ha matlabi aur istemaal
karne wale to apko dhund hi lenge.

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता.
kabhi kabhi rishton ki kimat wo log
samjhaa dete ha jinse humara koi
rishta nahi hota.

मोहब्बत आखिर उन्ही से क्यों होती है
जिनके लिए हमारी मोहब्बत काफी नहीं होती।
mohabbat akhir unhi se kyun hoti ha
jinke liye humari mohabbat kafi nhi hoti.

रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए की लड़ाई जब
दो में हो तो तीसरे को पता नहीं चलना चाहिए।
rishta kuch esa hona chahiye
ki ladai jab do me ho to tisre
ko pata nahi chalna chahiye.

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
dekh lena kisi din ehsaas hoga
tumhe ki tha koi apna jo bina
matlab chahta tha tumhe.

बहुत ज्यादा हर्ट है यार किसी को बहुत मानते
है और वही इंसान हमें कुछ नहीं मानता।
bahut jyada hurt hai yaar kisi
ko bahut mante hai aur wahi
insaan humein kuch nhi manta.

दिल तोडा मेरा कोई बात नहीं गलती तुम्हारी
नहीं मेरी थी भरोसा मेने किया था यार तुमने नहीं।
dil toda mera koi baat nahi galti
tumhari nahi mera bharosa mene
kiya tha yaar tumne nahi.

हम रोज उदास होते हैं और रात गुज़र जाती हैं
एक दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।
hum roj udas hote hai aur raat guzar jati ha
ek din raat udas hogi aur hum guzar jayenge.

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।
jab koi insaan nazar andaj karna shuru kar de
toh samjh lena uski zaruratein puri hogai hai.

चार दिन का बाबू शोना फिर उम्र भर का रोना धोना
इससे अच्छा तो सिंगल ही होना न किसी को पाना
न किसी को खोना मज़े से खाना और मज़े से सोना।
char din ka babu shona fir umar bhar
ka rona dhona isse achha to single hi
hona na kisi ko pana na kisi ko khona
maje se khana aur maje se sona.

दुनिया की भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ चेहरे
कई है मेरे जनाब तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।
duniya ki bhid me ek tanha si ruh
hun chehre kai ha mere janaw tabhi
to hanste bahut khub hun.

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें
खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें।
ab tut gaya dil to bawal kya karen
khud hi kiya tha pasand ab sawal
kay karen.

काश सड़कों की तरह ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है जरा संभल के।
kash sadkon ki tarha zindagi ke
raston par bhi likha hota ki aage
khatarnak mod ha jra sambhal ke.

कभी मतलब के लिए तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये.
kabhi matlab ke liye to kabhi bas
dillagi ke liye har koi muhabbat dhund
raha hai yahan zindagi ke liye.

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
zarur ek din wo shakhs tadpega humare
abhi to khushiyan bahot mil rahi hai use
matlabi logo se.

मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हे
लोग भी मक्कार और मतलबी ज़माने हे
पीड़ा ही मिलती कदम कदम यहाँ
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब बेगाने हे.
matlabi duniya ke jhuthe fasane hai
log bhi makkar aur matlabi jamane hai
pida hi milti kadam kadam yahan jahan
dekho bhid hi hai magar sab begane hai.

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिए थकते नहीं थे
वो पीट पीछे हमारी ही कबर खोद रहे थे।
jinki dosti ki misal diye thakte nhi the
wo pit piche humari hi kabar khod rhe the.

Note: हमे आशा है की आपको हमारी Family Matlabi Rishte Quotes|मतलबी रिश्ते शायरी बहुत पसंद आई होगी. हमे comment box में बताइए की कैसे लगी.

Related Article:

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *