101 Best Fikar Shayari in Hindi

101 Best Fikar Shayari in Hindi

Hello Dosto कैसे है आप सब, हमें जान कर बहुत खुसी हुई की आपने हमारे पुराने post Best Tareef Shayari in Hindi को बहुत पसंद किया |

Only Shayari किस इसी सीरीज में हम आपके लिए 101 Best Fikar Shayari in Hindi लेकर आये है, दोस्तों इसमें हम आपके उन अपनों के लिए बेस्ट शायरी लेकर आये है जो हमेशा आपकी फ़िक्र करते रहते है |

101 Best Fikar Shayari in Hindi
101 Best Fikar Shayari in Hindi

हमारे 101 Best Fikar Shayari in Hindi की शायरी को आप उन तक भेज कर उनको खुस कर सकते है और एक शायराना अंदाज में अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है |

Jise Tum samaj sako - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Jise Tum samaj sako – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
कैसे छोड़ दे तेरी फिक्र करना हम ,
तेरे मन की आवाज है हम |

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरी फिक्र किये बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

Hum khud ko chod sakte hai - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Hum khud ko chod sakte hai – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

हम खुद को छोड़ सकते हैं,
अपनी सांसो को छोड़ सकते हैं,
ये जहाँ छोड़ सकते है ,
पर तेरी फ़िक्र करना कैसे छोड़ सकते,

सांसे आना भूल सकती है,
हम खुद को भूल सकते है,
मगर हम आपको भूल जाए,
ये हो नहीं सकता !

tere ishq ka aisa chdha khumar hai
tere ishq ka aisa chdha khumar hai

तेरे इशक का ऐसा चढ़ा खुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है,
फ़िक्र तेरी पूंछने घर पर तेरे ,
पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है !

आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरी ही फिक्र है मेरे यार !

suno ji tumhe dil me basaya hai - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
suno ji tumhe dil me basaya hai – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !

Tumhare mathe pe lagi bindi - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Tumhare mathe pe lagi bindi – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
तेरी फिक्र बढा देती है !

फिक्र करते करते उनकी ,
छोड़ दी हमने सांसे हमारी, और
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

Meri jindagi ki kahani - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Meri jindagi ki kahani – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
तेरी फिक्र करना
मेरी आदत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !

दौलत नही, शोहरत नही
ना वाह वाह चाहिए,
कहाँ हो? कैसे हो?
दो लफ्जो की फ़िक्र चाहिए.

Khushbu bankr teri saso me sama jayege - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Khushbu bankr teri saso me sama jayege – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
नहीं तो तेरी फिक्र में ही हम मर जायेंगे |

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुकूँन ,
आ जाता है जब तुम मेरी फिक्र करते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

Pati patni me koi ruthe to ek duje ko mna lo - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Pati patni me koi ruthe to ek duje ko mna lo – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
कर लो जी भर कर एक दुसरे की फिक्र यहाँ ,
वरना कौन है इस जहाँ में किसी की फिक्र करने वाला |

“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझ पर सब कुर्बान है,
बस तेरी फिक्र करने का हक मत मांग,
नहीं तो ये दीवाना मर जाएगा |

Sab khte hai ki biwi kevl taqlif deti h - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Sab khte hai ki biwi kevl taqlif deti h – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारी फिक्र सिर्फ वही करती है !

Ek tu teri awaj yaad aayegi - 101 Best Fikar Shayari in Hindi
Ek tu teri awaj yaad aayegi – 101 Best Fikar Shayari in Hindi

एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी की हुई हर फिक्र याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !

fikar quotes in hindi

दोस्तों अपनों की फ़िक्र किसे नहीं होती है? हम सब को हमेशा अपनों की फिक्र लगी रहती है, और सायद यही फिक्र ही है जो हमें हमरे अपनों के होने का अहसास कराती है|

दोस्तों हम अपनों की फ़िक्र तो करते है पर हम उसक सीधे सब्दो में दिखा नहीं सकते जाता नहीं सकते है दोस्तों आपकी इसी उलझन का समाधान लेकर हम आपके लिए fikar quotes in hindi लेकर आये हैं|

हमारे fikar quotes in hindi को आप उन तक भेज कर उनको खुस कर सकते है और एक शायराना अंदाज में अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है |

Fiqar to teri bahut hai mujhe. - fikar quotes in hindi
Fiqar to teri bahut hai mujhe. – fikar quotes in hindi

फिक्र तो तेरी बहुत है मुझे बस जाता कर ज़माने में रुसवाई नहीं करना चाहता तेरी |

फ़िक़्र-ए-दुनिया में
सर खपाता हूँ,
मैं कहाँ और ये
वबाल कहाँ?

Fikra mat kar bande - chinta shayarifikar quotes in hindi
Fikra mat kar bande – chinta shayarifikar quotes in hindi

फ़िक्र मत कर बंदे
समय बलवान है,
कर्म कर मेहनत मे
बहुत जान है.

कौन फिक्र करे
किसी और की इस जहाँ में,
चलो कुछ देर और
आँख मूँद कर मर जाएँ.

Jaroorat nahi fiqar ho tum - fikar quotes in hindi
Jaroorat nahi fiqar ho tum – fikar quotes in hindi

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कर ना पाऊँ कहीं भी,
वो जिक्र हो तुम.

kisi ki fikar karna shayari

Only Shayari कि इस सीरीज में हम आपके लिए kisi ki fikar karna shayari लेकर आये है, दोस्तों इसमें हम आपके उन अपनों के लिए बेस्ट शायरी लेकर आये है

जिनकी आप हमेशा फ़िक्र करते – रहते है पर कभी-कभी बता नहीं पाते की आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है तो ऐसे ही लोगो के लिए ही हम लेकर आये है kisi ki fikar karna shayari |

हमारे kisi ki fikar karna shayari की शायरी को आप उन तक भेज कर उनको अहसास करा सकते है और एक शायराना अंदाज में अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है कि आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है|

Har pal fikar si hoti h - kisi ki fikar karna shayari
Har pal fikar si hoti h – kisi ki fikar karna shayari

हर पल फ़िक सी होती है जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है|

जरूरत नहीं फ़िक हो तुम, कर न पाऊ कही जिक्र वो हो तुम |

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है बस जिक्र करने का हक़ नहीं रहा |

Jo log sabki fiqar karte hai - fikar quotes in hindi
Jo log sabki fiqar karte hai – fikar quotes in hindi

जो लोग सबकी फ़िक्र करते है अकसर उन्ही की फिकर करने वाला कोई नहीं होता |

2 Line fikar karne wali shayari

Only Shayari कि इस सीरीज में हम आपके लिए 2 Line fikar karne wali shayari लेकर आये है, दोस्तों इसमें हम आपके उन अपनों के लिए बेस्ट शायरी लेकर आये है जो हमेशा आपकी फ़िक्र करते रहते है |

हमारे 2 Line fikar karne wali shayari को आप इन तक भेज कर उनको ये एहसास द्दिला सकते है की है कोई इस दुनिया में जो उन्की तहे दिल से फ़िक्र करता है|

Fiqar to teri aaj bhi hai - 2 Line fikar karne wali shayari
Fiqar to teri aaj bhi hai – 2 Line fikar karne wali shayari

फ़िक्र तो तेरी आज भी है,
बस जिक्र का हक नही रहा.

तुम अपनी फ़िक्र करो जनाब,
हम तो पहले से ही बदनाम हैं.

कुछ बुरे लोगो का ज़िक्र करने से अच्छा,
कुछ अच्छे लोगो की फ़िक्र कर लू.

अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी,
क्युकी तुम्हारी फिकर तो ज़माना करता हैं.

फिकर करता हू तुम्हारी,
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही.

Mere is dil ko tum hi rakh lo - 2 Line fikar karne wali shayari
Mere is dil ko tum hi rakh lo – 2 Line fikar karne wali shayari

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी I

fikr shayari in hindi

फिक्र शायरी में दोस्तों हम ऐसे शायरी लेकर आये है जिनको आप लगा कर आप अपने होने का एहसास करा सकते है | इन शायरी को use करे से आपके चाहने वालो को ये खुसी रहेगी की कोई उनकी भी फिक्र करता है |

Kisi ki Itni bhi - fikr shayari in hindi
Kisi ki Itni bhi – fikr shayari in hindi

किसी की इतनी भी फ़िक्र ना करो,
की वो तुम्हे ही Ignore करने लगे.

देख ली तेरी ईमानदारी ए-दिल,
तू मेरा और फ़िक्र किसी और की.

चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा,
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया.

AAj vahi kal hai - fikr shayari in hindi
AAj vahi kal hai – fikr shayari in hindi

आज वही कल है,
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी.

4 Line sad fikar shayari

दोस्तों जैसे आपको पता होगा की हम इंसान है और इंसानी फितरत होती है लोगो की care करना और उनकी फ़िक्र करना, जब भी आप किसी की फ़िक्र करते हो तो हमेशा उसके खयालो में डूबे रहते हो की वो कैसा होगा, वो ठीक है या नहीं.

आख़िरकार फ़िक्र भी तो ऐसे लोगो की होती है जो आपके दिल के सबसे करीब होते है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप जिनकी फ़िक्र में डूबे रहते हो आप उन्हें बता नहीं पाते हो की आप उनकी कितनी फिक्र करते हो.

तो ऐसे ही लोगो के लिए हम लेकर आये है 4 Line sad fikar shayari में ऐसी शायरी जिनको आप अपने स्टेटस में लगाकर अपने lover, family member, friends को दिखा सकते है और indirectly उन्हें ये बता सकते है की आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है.

Cheharo ki itni fiqar kyu hai - 4 Line sad fikar shayari
Cheharo ki itni fiqar kyu hai – 4 Line sad fikar shayari

चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है,
रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है ?
हुस्न असली किरदार का है,
गोरा काले से बेहतर क्यूँ है ?

टूटे दिल की अपनी ना फ़िकर
पर उसकी फ़िकर किये जा रहा हूँ,
समझ नही आता कि ये इश्क़ हैं
या कोई हद किये जा रहा हूँ.

Din bhar koshish karte hai ki -4 Line sad fikar shayari
Din bhar koshish karte hai ki -4 Line sad fikar shayari

दिन भर कोशिश करते हैं कि
सबको गम की दवा मिल जाये,
और नींद की गोली खाकर सोते हैं
कि जरा बेफ़िक्री से सो जाये हम |

हमें तो अपने सर को
छुपाने की फ़िक्र है,
उनको नया मकान
बनाने की फ़िक्र है,

Usne lga di aag -4 Line sad fikar shayari
Usne lga di aag -4 Line sad fikar shayari

उसने लगा दी आग
की बाकी कुछ ना रहे,
मुझको हर एक चीज
बचाने की फ़िक्र है.

ज़िन्दगी, अजीब है गालिब,
वक़्त की कदर,
खो जाने के बाद होती है.
अपनों की फ़िक्र,
रूठ जाने के बाद होती है,

Ji chahe ki duniya ki -4 Line sad fikar shayari
Ji chahe ki duniya ki -4 Line sad fikar shayari

जी चाहे की दुनिया की
हर एक ‪‎फ़िक्र भुला कर,
फिक्र करू बस तेरी मै
तुझे पास बिठा कर.

जो सामने
जिक्र नही करते,
वो दिल ही दिल मे
बहुत फिक्र करते हैं.

Muskan k siva kuch na laya kar -4 Line sad fikar shayari
Muskan k siva kuch na laya kar -4 Line sad fikar shayari

मुस्कान के सिवा
कुछ न लाया कर चेहरे पर,
मेरी फ़िक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर.

ना कद्र, ना फ़िक्र,
ना रहम, ना मेहरबानी,
फिर भी वो कहते हैं
बेशुमार इश्क है तुमसे.

Meri adhi fikar aadhe gam -4 Line sad fikar shayari
Meri adhi fikar aadhe gam -4 Line sad fikar shayari

मेरी आधी फिक्र, आधे ग़म तो
यूँ ही मिट जाते हैं,
जब प्यार से तू मेरा
हाल
पूछ लेती है.

बहुत फ़िक्र होने लगी है
मुझे अब तेरी ,
कोई बात तेरी,
मेरे दिल तक नहीं जाती.

Kabhi aao baithte hai - 4 Line sad fikar shayari
Kabhi aao baithte hai – 4 Line sad fikar shayari

कभी आओ बैठते है,
बतलाते है,
दुनिया की फिक्र छोड़,
दिल की सुनाते है I

kal ki fikar shayari

दोस्तो, हम सभी में से अधिकतर लोग अपने kal ki fikar shayari में अपने आज को गवा देते है| हकीकत तो ये है की कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं |

हम सभी ये बात जानते तो है पर सायद मान नहीं पाते| kal ki fikar करते रहने वालो को ये समझना होगा कि जिस कल की फिक्र में अपने आज को गवा रहे हो वो “कल” ही आपका “आज” है |

आज यहाँ इस सीरीज में हम आपके लिए kal ki fikar shayari लेकर आये है, जो हमेशा कल की फ़िक्र में रहते है कि कल क्या होगा और अपने आज को भुला बैठते है तो ऐसे ही लोगो को अहसास कराने के लिए की वो अपने कल क चक्कर में अपने आज को भी खराब कर रहे है, के लिए हम लेकर आये है kal ki fikar shayari |

हमारे kal ki fikar shayari की शायरी को आप अपने ऐसे दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने खास लोगो के पास भेज कर उनको अहसास करा सकते है कि कल की फ़िक्र को छोड़ वो अपने आज में जिए और खुश रहे अपने आज में |

Kal ki fikar karte karte -kal ki fikar shayari
Kal ki fikar karte karte -kal ki fikar shayari

कल की फ़िक्र करते करते हम अपना आज गवा बैठे |

न कर कल की फ़िक ऐ मेरे दोस्त जी ले आज में क्या पता कल हो न हो |

Hum kal ki fikar karte rahe -kal ki fikar shayari
Hum kal ki fikar karte rahe -kal ki fikar shayari

हम कल की फिक्र करते रहे और हमारा आज हमसे रूठ गया |

duniya ki kahani yaad rahi aur apna fasana bhool gaye

Ummedo k dhago se har jakhm ko siyo, -kal ki fikar shayari
Ummedo k dhago se har jakhm ko siyo, -kal ki fikar shayari

उम्मीदों के धागों से हर ज़ख़्म को सियो ।
कल की फ़िक्र को छोड़ के बस आज को जियो ।।

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

chinta quotes in hindi

Only Shayari किस इसी सीरीज में हम आपके लिए chinta quotes in hindi लेकर आये है, मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सब जानते है कि चिंता चिता के सामान होती है जो धीरे धीरे इन्सान को अन्दर से खोखला करती रहती है और ये सारी बाते तो हम सब जानते है लेकिन अपनों की चिंता करने की आदत नहीं छोड़ पाते |

आज हम आपके उन अपनों के लिए ऐसी शायरी लेकर आये है जो हमेशा आपकी चिंता करते रहते है या जिनकी चिंता में आप रहते है |

हमारे chinta quotes in hindi की शायरी को आप उन तक भेज कर उनको जता सकते है और बता सकते है की आपको उनकी कितनी चिंता है |

Poore jaha ki chinta liye hue - chinta quotes in hindi
Poore jaha ki chinta liye hue – chinta quotes in hindi

पूरे जहाँ की चिंता लिए हुए जब थका हुआ घर लौटा,
तो मेरी चिंता सिर्फ उन्हीं दो बूढी आँखों में ही पाई |

बेटा तू चिंता मत कर अभी हम है,
कहने वाला माँ बाप के सिवाय कोई और हो ही नहीं सकता है|

chinta shayari

दोस्तों, एक बच्चे का पेट आज भरा है या नही, इसकी चिंता और इंतजाम एक माँ करती है और वो बच्चा भविष्य में भूखा न रहे उसकी चिंता और इंतजाम एक पिता करता है |

हम सबकी जिन्दगी से बहुत सारे लोग जुड़े होते है पर माँ-बाप एक ऐसी हस्ती होते है जिनकी तमाम उम्र अपने बच्चो की चिंता में ही गुजर जाती है|

आज हम Only Shayari की इस सीरीज में chinta shayari लेकर आये है, दोस्तों इसमें हमने माँ-बाप और बच्चों के मन की भावनाओ को बहुत सुन्दर तरीके से बताने की कोशिश की है|

अगर आप अपने मन की बात और मन की चिंता उनको डायरेक्ट कहने में हिचकिचा रहे है तो आप हमारे chinta shayari की शायरी को उन तक भेज कर उनको अपने मन की बात और मन की चिंता आसानी से बता सकते है कि आप उनकी कितनी चिंता करते है |

Taumra gujar di -chinta quotes in hindi
Taumra gujar di -chinta quotes in hindi

ताउम्र गुजर दी हमने जिनकी चिंता में, आज वो हमसे पूछते है की हमने किया क्या है ?

क्यों चिंता करे कल की जब मेरे आज की चिंता करने वाले मेरे माँ- बाप का साया है मुझ पे |

Beta! tuchinta mat kar -chinta shayari
Beta! tuchinta mat kar -chinta shaya

बेटा, तू चिंता मत कर मै अभी जिन्दा हूँ..!!!

हमे उम्मीद है की आपको हमारी “101 Best Fikar Shayari in Hindiफिक्र शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.

Related:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *