101 Best Fikar Shayari in Hindi
Hello Dosto कैसे है आप सब, हमें जान कर बहुत खुसी हुई की आपने हमारे पुराने post Best Tareef Shayari in Hindi को बहुत पसंद किया |
Only Shayari किस इसी सीरीज में हम आपके लिए 101 Best Fikar Shayari in Hindi लेकर आये है, दोस्तों इसमें हम आपके उन अपनों के लिए बेस्ट शायरी लेकर आये है जो हमेशा आपकी फ़िक्र करते रहते है |

हमारे 101 Best Fikar Shayari in Hindi की शायरी को आप उन तक भेज कर उनको खुस कर सकते है और एक शायराना अंदाज में अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है |

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
कैसे छोड़ दे तेरी फिक्र करना हम ,
तेरे मन की आवाज है हम |
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरी फिक्र किये बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

हम खुद को छोड़ सकते हैं,
अपनी सांसो को छोड़ सकते हैं,
ये जहाँ छोड़ सकते है ,
पर तेरी फ़िक्र करना कैसे छोड़ सकते,
सांसे आना भूल सकती है,
हम खुद को भूल सकते है,
मगर हम आपको भूल जाए,
ये हो नहीं सकता !

तेरे इशक का ऐसा चढ़ा खुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है,
फ़िक्र तेरी पूंछने घर पर तेरे ,
पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है !
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरी ही फिक्र है मेरे यार !

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !

“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
तेरी फिक्र बढा देती है !
फिक्र करते करते उनकी ,
छोड़ दी हमने सांसे हमारी, और
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
तेरी फिक्र करना
मेरी आदत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
दौलत नही, शोहरत नही
ना वाह वाह चाहिए,
कहाँ हो? कैसे हो?
दो लफ्जो की फ़िक्र चाहिए.

खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
नहीं तो तेरी फिक्र में ही हम मर जायेंगे |
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुकूँन ,
आ जाता है जब तुम मेरी फिक्र करते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
कर लो जी भर कर एक दुसरे की फिक्र यहाँ ,
वरना कौन है इस जहाँ में किसी की फिक्र करने वाला |
“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझ पर सब कुर्बान है,
बस तेरी फिक्र करने का हक मत मांग,
नहीं तो ये दीवाना मर जाएगा |

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारी फिक्र सिर्फ वही करती है !

एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी की हुई हर फिक्र याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !
fikar quotes in hindi
दोस्तों अपनों की फ़िक्र किसे नहीं होती है? हम सब को हमेशा अपनों की फिक्र लगी रहती है, और सायद यही फिक्र ही है जो हमें हमरे अपनों के होने का अहसास कराती है|
दोस्तों हम अपनों की फ़िक्र तो करते है पर हम उसक सीधे सब्दो में दिखा नहीं सकते जाता नहीं सकते है दोस्तों आपकी इसी उलझन का समाधान लेकर हम आपके लिए fikar quotes in hindi लेकर आये हैं|
हमारे fikar quotes in hindi को आप उन तक भेज कर उनको खुस कर सकते है और एक शायराना अंदाज में अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है |

फिक्र तो तेरी बहुत है मुझे बस जाता कर ज़माने में रुसवाई नहीं करना चाहता तेरी |
फ़िक़्र-ए-दुनिया में
सर खपाता हूँ,
मैं कहाँ और ये
वबाल कहाँ?

फ़िक्र मत कर बंदे
समय बलवान है,
कर्म कर मेहनत मे
बहुत जान है.
कौन फिक्र करे
किसी और की इस जहाँ में,
चलो कुछ देर और
आँख मूँद कर मर जाएँ.

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कर ना पाऊँ कहीं भी,
वो जिक्र हो तुम.
kisi ki fikar karna shayari
Only Shayari कि इस सीरीज में हम आपके लिए kisi ki fikar karna shayari लेकर आये है, दोस्तों इसमें हम आपके उन अपनों के लिए बेस्ट शायरी लेकर आये है
जिनकी आप हमेशा फ़िक्र करते – रहते है पर कभी-कभी बता नहीं पाते की आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है तो ऐसे ही लोगो के लिए ही हम लेकर आये है kisi ki fikar karna shayari |
हमारे kisi ki fikar karna shayari की शायरी को आप उन तक भेज कर उनको अहसास करा सकते है और एक शायराना अंदाज में अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है कि आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है|

हर पल फ़िक सी होती है जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है|
जरूरत नहीं फ़िक हो तुम, कर न पाऊ कही जिक्र वो हो तुम |
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है बस जिक्र करने का हक़ नहीं रहा |

जो लोग सबकी फ़िक्र करते है अकसर उन्ही की फिकर करने वाला कोई नहीं होता |
2 Line fikar karne wali shayari
Only Shayari कि इस सीरीज में हम आपके लिए 2 Line fikar karne wali shayari लेकर आये है, दोस्तों इसमें हम आपके उन अपनों के लिए बेस्ट शायरी लेकर आये है जो हमेशा आपकी फ़िक्र करते रहते है |
हमारे 2 Line fikar karne wali shayari को आप इन तक भेज कर उनको ये एहसास द्दिला सकते है की है कोई इस दुनिया में जो उन्की तहे दिल से फ़िक्र करता है|

फ़िक्र तो तेरी आज भी है,
बस जिक्र का हक नही रहा.
तुम अपनी फ़िक्र करो जनाब,
हम तो पहले से ही बदनाम हैं.
कुछ बुरे लोगो का ज़िक्र करने से अच्छा,
कुछ अच्छे लोगो की फ़िक्र कर लू.
अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी,
क्युकी तुम्हारी फिकर तो ज़माना करता हैं.
फिकर करता हू तुम्हारी,
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही.

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी I
fikr shayari in hindi
फिक्र शायरी में दोस्तों हम ऐसे शायरी लेकर आये है जिनको आप लगा कर आप अपने होने का एहसास करा सकते है | इन शायरी को use करे से आपके चाहने वालो को ये खुसी रहेगी की कोई उनकी भी फिक्र करता है |

किसी की इतनी भी फ़िक्र ना करो,
की वो तुम्हे ही Ignore करने लगे.
देख ली तेरी ईमानदारी ए-दिल,
तू मेरा और फ़िक्र किसी और की.
चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा,
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया.

आज वही कल है,
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी.
4 Line sad fikar shayari
दोस्तों जैसे आपको पता होगा की हम इंसान है और इंसानी फितरत होती है लोगो की care करना और उनकी फ़िक्र करना, जब भी आप किसी की फ़िक्र करते हो तो हमेशा उसके खयालो में डूबे रहते हो की वो कैसा होगा, वो ठीक है या नहीं.
आख़िरकार फ़िक्र भी तो ऐसे लोगो की होती है जो आपके दिल के सबसे करीब होते है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप जिनकी फ़िक्र में डूबे रहते हो आप उन्हें बता नहीं पाते हो की आप उनकी कितनी फिक्र करते हो.
तो ऐसे ही लोगो के लिए हम लेकर आये है 4 Line sad fikar shayari में ऐसी शायरी जिनको आप अपने स्टेटस में लगाकर अपने lover, family member, friends को दिखा सकते है और indirectly उन्हें ये बता सकते है की आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है.

चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है,
रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है ?
हुस्न असली किरदार का है,
गोरा काले से बेहतर क्यूँ है ?
टूटे दिल की अपनी ना फ़िकर
पर उसकी फ़िकर किये जा रहा हूँ,
समझ नही आता कि ये इश्क़ हैं
या कोई हद किये जा रहा हूँ.

दिन भर कोशिश करते हैं कि
सबको गम की दवा मिल जाये,
और नींद की गोली खाकर सोते हैं
कि जरा बेफ़िक्री से सो जाये हम |
हमें तो अपने सर को
छुपाने की फ़िक्र है,
उनको नया मकान
बनाने की फ़िक्र है,

उसने लगा दी आग
की बाकी कुछ ना रहे,
मुझको हर एक चीज
बचाने की फ़िक्र है.
ज़िन्दगी, अजीब है गालिब,
वक़्त की कदर,
खो जाने के बाद होती है.
अपनों की फ़िक्र,
रूठ जाने के बाद होती है,

जी चाहे की दुनिया की
हर एक फ़िक्र भुला कर,
फिक्र करू बस तेरी मै
तुझे पास बिठा कर.
जो सामने
जिक्र नही करते,
वो दिल ही दिल मे
बहुत फिक्र करते हैं.

मुस्कान के सिवा
कुछ न लाया कर चेहरे पर,
मेरी फ़िक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर.
ना कद्र, ना फ़िक्र,
ना रहम, ना मेहरबानी,
फिर भी वो कहते हैं
बेशुमार इश्क है तुमसे.

मेरी आधी फिक्र, आधे ग़म तो
यूँ ही मिट जाते हैं,
जब प्यार से तू मेरा
हाल पूछ लेती है.
बहुत फ़िक्र होने लगी है
मुझे अब तेरी ,
कोई बात तेरी,
मेरे दिल तक नहीं जाती.

कभी आओ बैठते है,
बतलाते है,
दुनिया की फिक्र छोड़,
दिल की सुनाते है I
kal ki fikar shayari
दोस्तो, हम सभी में से अधिकतर लोग अपने kal ki fikar shayari में अपने आज को गवा देते है| हकीकत तो ये है की कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं |
हम सभी ये बात जानते तो है पर सायद मान नहीं पाते| kal ki fikar करते रहने वालो को ये समझना होगा कि जिस कल की फिक्र में अपने आज को गवा रहे हो वो “कल” ही आपका “आज” है |
आज यहाँ इस सीरीज में हम आपके लिए kal ki fikar shayari लेकर आये है, जो हमेशा कल की फ़िक्र में रहते है कि कल क्या होगा और अपने आज को भुला बैठते है तो ऐसे ही लोगो को अहसास कराने के लिए की वो अपने कल क चक्कर में अपने आज को भी खराब कर रहे है, के लिए हम लेकर आये है kal ki fikar shayari |
हमारे kal ki fikar shayari की शायरी को आप अपने ऐसे दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने खास लोगो के पास भेज कर उनको अहसास करा सकते है कि कल की फ़िक्र को छोड़ वो अपने आज में जिए और खुश रहे अपने आज में |

कल की फ़िक्र करते करते हम अपना आज गवा बैठे |
न कर कल की फ़िक ऐ मेरे दोस्त जी ले आज में क्या पता कल हो न हो |

हम कल की फिक्र करते रहे और हमारा आज हमसे रूठ गया |
duniya ki kahani yaad rahi aur apna fasana bhool gaye

उम्मीदों के धागों से हर ज़ख़्म को सियो ।
कल की फ़िक्र को छोड़ के बस आज को जियो ।।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
chinta quotes in hindi
Only Shayari किस इसी सीरीज में हम आपके लिए chinta quotes in hindi लेकर आये है, मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सब जानते है कि चिंता चिता के सामान होती है जो धीरे धीरे इन्सान को अन्दर से खोखला करती रहती है और ये सारी बाते तो हम सब जानते है लेकिन अपनों की चिंता करने की आदत नहीं छोड़ पाते |
आज हम आपके उन अपनों के लिए ऐसी शायरी लेकर आये है जो हमेशा आपकी चिंता करते रहते है या जिनकी चिंता में आप रहते है |
हमारे chinta quotes in hindi की शायरी को आप उन तक भेज कर उनको जता सकते है और बता सकते है की आपको उनकी कितनी चिंता है |

पूरे जहाँ की चिंता लिए हुए जब थका हुआ घर लौटा,
तो मेरी चिंता सिर्फ उन्हीं दो बूढी आँखों में ही पाई |
बेटा तू चिंता मत कर अभी हम है,
कहने वाला माँ बाप के सिवाय कोई और हो ही नहीं सकता है|
chinta shayari
दोस्तों, एक बच्चे का पेट आज भरा है या नही, इसकी चिंता और इंतजाम एक माँ करती है और वो बच्चा भविष्य में भूखा न रहे उसकी चिंता और इंतजाम एक पिता करता है |
हम सबकी जिन्दगी से बहुत सारे लोग जुड़े होते है पर माँ-बाप एक ऐसी हस्ती होते है जिनकी तमाम उम्र अपने बच्चो की चिंता में ही गुजर जाती है|
आज हम Only Shayari की इस सीरीज में chinta shayari लेकर आये है, दोस्तों इसमें हमने माँ-बाप और बच्चों के मन की भावनाओ को बहुत सुन्दर तरीके से बताने की कोशिश की है|
अगर आप अपने मन की बात और मन की चिंता उनको डायरेक्ट कहने में हिचकिचा रहे है तो आप हमारे chinta shayari की शायरी को उन तक भेज कर उनको अपने मन की बात और मन की चिंता आसानी से बता सकते है कि आप उनकी कितनी चिंता करते है |

ताउम्र गुजर दी हमने जिनकी चिंता में, आज वो हमसे पूछते है की हमने किया क्या है ?
क्यों चिंता करे कल की जब मेरे आज की चिंता करने वाले मेरे माँ- बाप का साया है मुझ पे |

बेटा, तू चिंता मत कर मै अभी जिन्दा हूँ..!!!
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “101 Best Fikar Shayari in Hindi” फिक्र शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.
Related: