Khusboo ki tarah meri har saans me - Love in 2023 Get swept away with 25 latest and trending Love Shayaris!

GF ko khush karne wali shayari हिंदी में

बहुत बार लोग अपने प्यार का इजहार सही तरीके से नहीं कर पाते नतीजा gf ये जान ही नहीं पाती की आप उसे कितना प्यार करते है, अगर आप ऐसी दिक्कत का सामना कर रहे है तो नीचे GF ko khush karne wali shayari in Hindi दिया जा रहा जिसे आप उन्हें send खुश कर सकते है.

सुबह शाम तुझें याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम !!

GF ko khush karne wali shayari thumb
GF ko khush karne wali shayari thumb

तेरे बिन मेरी हर खुशी अधूरी है
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर तू खुद ही सोचले तू
मेरे लिए कितनी ज़रूरी है!

बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे हसीन
यार मिला हमको! लव यू बेबी!

तेरी यादें तेरी बातें,
बस तेरे ही फसाने है
हाँ कबूल करते हैं
कि हम तेरे दीवाने है।

सवाल कुछ भी हो ज़बाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो मंजिल तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो प्यार तुम ही हो
दुःख कितना भी हो खुशी तुम ही हो।

दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादे हर रोज़, एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा नही होती ।।

GF wali shayari hindi|GF वाली शायरी हिंदी में

dil me iss kadar- GF ko khush karne wali shayari
dil me iss kadar- GF ko khush karne wali shayari

दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए, सोए तो ख्वाब आपके
और जागे तो ख्याल आपके!

चिंगारीअंगार🔥 से कमनहीं❎होती सादगी क्ष्ंगारसे कमनहीं होती ये♻ तो👆 सिर्फ💭 सोच ⏩का➿ फर्क 〰है 💫यारो वरना🌟 दोस्ती 👬प्यार👫 से ⏩कम❎ नहीं♻ होती

tere pyar ka sila har- GF ko khush karne wali shayari
tere pyar ka sila har- GF ko khush karne wali shayari

तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे, खुदा भी माँगे यह दिल तो टाल देंगे, अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो, तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.

बदन से हो के गुज़रा, रूह से रिश्ता बना डाला ! किसी की प्यास ने आखि़र, मुझे दरिया बना डाला !!

अगर जिंदगी दोबारा मिली तो अगली बार तूझे
अपने नसीब में लिखवा कर आयेंगे!!!

कितना अधूरा लगता है, तब
जब बादल हो पर बारिश ना हो, जब
जिंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आँखें
हो पर ख़्वाब ना हो, और जब कोई
अपना हो पर साथ ना हो !!

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले, और तुम्हें
आता ही क्या है।

अस्क बेहते रहे, दर्द धड़कता रहा, वो याद आते रहे, हम आस लगाते रहे, वो साथ छुड़ाते रहे, हम मोहब्बत पे हसते रहे।

हमे नही था मालूम कि मोहब्बत भी क्या चीज है
एक दिन तुम हमे मिल गए मोहब्बत ही
जिंदगी बन गई।।

पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हूँ, रूला देंगे तुझें
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते !!

धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर, धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर…!!

Girlfriend ko khush karne wali shayari hindi

girlfriend बनाने से ज्यादा जरूरी उसको खुश रखना होता है. अगर आप उसे ख़ुशी नहीं दे पा रहे तो ये मान लीजये की बहुत जल्द आपका breakup होने वाला है.

hazaro fool dekhe hai- GF ko khush karne wali shayari
hazaro fool dekhe hai- GF ko khush karne wali shayari

हजारों फूल देखे है गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो!

चांदनी की रात बड़ी देर से आई हे
ये मुलाकात बड़ी देर से आज आई हे
आज आये हे वो मिलने को बड़ी देर के बाद
आज की ये रात बड़ी देर बाद आई हे

ऐसा ना हो इसके लिए आप नीचे दिए गये शायरी को अपनी girlfriend को भेजकर अपने प्यार का एहसास करा दीजिये.

बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारीं नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे !!

thodi gusse wali- GF ko khush karne wali shayari
thodi gusse wali- GF ko khush karne wali shayari

थोड़ी गुस्से वाली और
थोड़ी सी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो मेरी
जान हो तुम

दो पल की ख़ुशी मैने आपसे मांगी हे
आपने तो अपनी ज़िन्दगी मेरे नाम की हे
ये कैसी हे मोहब्बत आपसे यार
आपने तो अपनी सांसो को भी मेरी
धड़कनो से जोड़ दी हे

इस दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते आप जब उदास रहते हे
इन लबों पर हमेंशा मुश्कान वही रखना

वो लड़कियां भी किसी डॉक्टर से कम नही जो सिर्फ मुस्कुरा कर सब ठीक कर देती हैं

Ladkiyo Ko Khush Karne Ke Liye Shayari | लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी

दोस्तों नीचे आपको बहुत ही बेहतरीन शायरी मिलेगी जो की किसी भी लड़की को भेज कर उसके चेहरे में खुसी ले आएगी. यदि आप किसी लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी ढूढ़ रहे है? तो आपकी तलाश ख़त्म.

तो तुरंत देर न करते हुए नीचे जाए और Ladkiyo Ko Khush Karne Ke Liye Shayari copy करके उन्ह भेजे अगर वो खुश हो जाय तो हमे comment करके बताये.

लोग नये साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे लेकिन मुझे वही पुराना तुम्हारा साथ चाहिए…

तुम्हारे साथ – साथ मुश्कुराने की
इन लबों को ऐसी आदत हुई हे जब से
आप गए हो जबसे तब से
वो मुश्कुराने की आदत छूट गई हे हमसे

कभी उनकी भी कदर
किया करो जो तुम्हे
बिना मतलब के
बेपनाह प्यार करते हे

hazaro ki bheed me- GF ko khush karne wali shayari
hazaro ki bheed me- GF ko khush karne wali shayari

हजारों की भीड़ में भी मुझे
बस वो एक ही शख्स चाहिए
जो मेरी गैर मौजूदगी में
मेरी बुराई न सुन सके

Best gf wali shayari hindi | बेस्ट GF वाली शायरी

जब कोई प्यार में होता है तो अपने gf को खुश करने के लिए अक्सर gf wali shayari hindi में search करता है लेकिन उसे सही शायरी नहीं मिल पाती अगर आप भी ढूढ़ रहे है तो नीचे आपको gf wali shayari hindi with image दी जा रही है.

मेरी मुस्कुराहटों पर उसने अपना जीवन वार दिया है, माँ के बाद वो पहली लड़की है जिसने मुझे इतना प्यार दिया है!!

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे, पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे, वफा इतनी करना की बेवफ़ाई न रहे और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न रहे!!

💕💦काश कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल होने के काबिल हो…. मै रात को ख़्वाब में देखु तुम्हें और सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो….💕💦

झूठे हैं वो जो कहते हैं कि… हम सब मिट्टी से बने हैं। मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ… जो पत्थर के बने हैं।।..

💞💕तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..💕💞

tumhari her ada ka aina- GF ko khush karne wali shayari
tumhari her ada ka aina- GF ko khush karne wali shayari

तुम्हारीं हर अदा का आईना आपसे है
हमारी हर मंज़िल का रास्ता आपसे है
कभी ना दूर होना हमारी जिंदगी से
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे है !!

जो वक़्त तेरे साथ में बिताते थे,आज तेरी याद में बिताते है,
ये मत समझना हम भूल गये तुम्हें, फर्क सिर्फ इतना है
जो वक़्त हँस के बिताते थे आज रोके बिताते है !!

आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझें बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर आज मैं सारी हदे तुझें अपना
बना लेना चाहता हूँ !!

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता।
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता।
वैसे तो लोग मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आपकी तरह अनमोल
नहीं होता !!

मुझे देख कर आसमान के तारे भी मेरी तरफ गुस्से से
देख रहे है और पूछ रहे है “हमारा एक तारा
तुम्हारे पास कैसे !!

gf ko impress karne wali line in hindi| GF को इम्प्रेस करने वाली शायरी

दोस्तों gf को impress करना भी बहुत कठिन काम है! लेकिन शब्दों का चयन अगर सही से किया जाए तो gf को बहुत आसानी से impress किया जा सकता है.

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिंदगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल
जाता है !!

na jaane tere sath kitne khwab- GF ko khush karne wali shayari
na jaane tere sath kitne khwab- GF ko khush karne wali shayari

न जाने तेरे साथ कितने ख्वाब
सजाए बैठे है तुझे आपनी ज़िन्दगी,
तुझे आपनी दुनिया बनाए बैठे हैं।

नीची आपको बहुत ही चुनिन्दा gf ko impress karne wali line in hindi में दिए जा रहे है जिसे भेजकर आप उन्हें तुरंत ही impress कर लेंगे.

तुम से ही लड़ता हूँ और तुम
पर ही मरता हूँ, तुम ही ज़िन्दगी
हो हमारी क्यूंकि तुम्ही से
सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ!

मेरा प्यार तुम्हारे लिए
कभी भी कम नहीं होगा
वक्त के साथ ना हालात के
साथ और ना ही उम्र के साथ।

duniya ka sabse keemti- GF ko khush karne wali shayari
duniya ka sabse keemti- GF ko khush karne wali shayari

“दुनिया का सबसे कीमती
तोहफ़ा ‘हमसफ़र’ हैं
जो कीमत से नहीं किस्मत से
मिलता है जैसे आप हमे मिले।”

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!

हजारों महफिल पे लाखों मिले,
पर जहां तुम ना मिले,
वहां हम अकेले हुए!

gf ke liye shayari 2 line | GF के लिए 2 लाइन शायरी

जैसा की आप सभी लोग जानते है की कम शब्दों में बात का प्रभाव ज्यादा पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए gf ke liye shayari 2 line नीचे दिया जा रहा है जिसे अपनी gf को भेजकर अपनी emotion को ज्यादा बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकेंगे.

tere pyar ka kitna khoobsurat- GF ko khush karne wali shayari
tere pyar ka kitna khoobsurat- GF ko khush karne wali shayari

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर
भी लगता है जैसे तू हर
पल मेरे आसपास है!

किसी को नजरों में न बसाओ। क्योंकि नज़रो में सिर्फ
सपने बसते हैं। बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ।
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं!!

दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादें हर रोज़,
एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा
नही होती !!

कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की,
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती!!

तुमसे प्यार कब हुआ
कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला,
पर हमेशा तुमसे ही
रहेगा ये वादा है मेरा!

shayari for gf in hindi | शायरी फॉर GF हिंदी में

प्यार में आने के बाद सभी लोग कुछ नया तरीके से अपनी girlfriend को greet करना चाहते है तो आपके लिए shayari for gf in hindi एकदम नया तरीके से gf को wish करने का मोका दे रहा.

chand se pyari chandani se- GF ko khush karne wali shayari
chand se pyari chandani se- GF ko khush karne wali shayari

चाँद से प्यारी चांदनी चाँदनी से
प्यारी रात रात से प्यारी जिंदगी
जिंदगी से प्यारी आप हो.!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते है,
जब तुम्हारा नाम सुन कर
में मुस्कुरा देता हूं!

kya batau tumhe mera- GF ko khush karne wali shayari
kya batau tumhe mera- GF ko khush karne wali shayari

क्या बताऊँ तुम्हें मेरा प्यार कैसा है
चाँद जैसा नही वो चाँद
उसके जैसा है !!

छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं ये कैसी
मोहब्बत है उनकी, गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं !!

हजारों चेहरों में. एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,और ना
ही चाहने वालो की !!

apni girlfriend ko khush karne wali shayari

क्या आप apni girlfriend ko khush karne wali shayari ढूड रहे है? अगर हां तो आपकी searching खत्म.

mere sanam ki tareef mai- GF ko khush karne wali shayari
mere sanam ki tareef mai- GF ko khush karne wali shayari

मेरे सनम की तारीफ मैं क्या करूं
उसकी खूबसूरती से तोह,
गुलाब भी शर्मा जाए…!

दिल में हो आप तो कोई
और खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा
कोई पास कैसे होगा।

नीचे आपको बहुत ही उम्दा apni girlfriend ko khush karne wali shayari जिसे पढ़ते ही आपकी gf की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा!! तो तुरंत ही नीचे दिए गये शायरी को copy करे और भेजे.

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए कि
मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे
रूठ जाता है !!

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर
दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी
काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल
से दोगे तो आएंगे ज़रूर !!

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर
ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे!!

acha lagta hai tera naam - GF ko khush karne wali shayari
acha lagta hai tera naam – GF ko khush karne wali shayari

“अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हशीन शाम के साथ !!”

कभी Time मिले तो सोचना
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था !!

gf khush rahe shayari | GF खुश रहे शायरी

बहुत बार ऐसा होता है की हम gf khush rahe shayari तलाशते है लेकिन मिलती नहीं आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम gf khush rahe shayari लेकर आये है. जिसे आप single click में copy कर सकते है.

रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में
चुप करवाने वाला हो !!

taare bhi chamkte hai - GF ko khush karne wali shayari
taare bhi chamkte hai – GF ko khush karne wali shayari

तारे भी चमकते हे
बादल भी बरसते हे
आप हमेंशा हमारे दिल में हे
फिर भी हम मिलने को तरसते हे

आपको याद करना भी
एक एहसास हे
ऐसा लगता हे की आप हर पल
हमारे पास हे

पागल उसने कर दिया मुझे
सिर्फ एकबार देखकर
फिर भी हम कुछ नहीं कर सके
उसे लगातार देखकर

💕💞सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..💞💕

gf ke liye shayari love | gf के लिए शायरी लव

तेरे चेहरे पर गजब का निखार आया है जैसे फिजा में मौसम ए बहार आया है !! पहले मुस्कुराना और फिर शर्माना तेरा इस अदा पर मुझे और प्यार आया है !!!💓💓

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।

meri ankhe tere deedar - GF ko khush karne wali shayari
meri ankhe tere deedar – GF ko khush karne wali shayari

मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं, मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं, तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे, कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है।

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तूझे
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी
दुनिया है !!

तुमसे प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला
पर हमेशा तुमसे ही रहेगा ये
तुमसे वादा है !!

first love shayari for girlfriend in hindi | पहली बार प्यार शायरी GF के लिए

अगर आप first love shayari for girlfriend in hindi ढूढ़ रहे है तो नीचे आपको बहुत ही uniqe shayari in hindi में मिल जाएगी.

ab or na hogi kisi se - GF ko khush karne wali shayari
ab or na hogi kisi se – GF ko khush karne wali shayari

अब और ना होगी किसी से मोहब्बत
ये तुमसे वादा है क्युकी इस Ashiq
को तेरी जरूरत सब से ज्यादा है।

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है!

हम समझ सकते है की जब first time love होता है तो, तो दिल काबू नहीं होता अपनी girlfriend को खुश रखने और impress करने के लिए boyfriend सब जतन करता है.

भूल सकते हो तो भूल जाओ, 👉👰 इजाजत हैं तुम्हे, 💝💟♥️ और ना भूल सको तो लौट आना एक और भूल की इजाजत हैं तुम्हे🙄 💔….. 👑…..

जब 👉वो 😎 कहती है ना❌ खाना 🍪खा ले पगले 👸🏻नही ✖तो में भी नही ❌ खाऊंगी😐 तब खाना 🍪छोड़ कर उसे जोर👨‍❤‍💋‍👨 से Hυg करने 👫का मन करता ☺है यार

ये भी होगा की आप हमें
बहुत याद आएंगे
ये भी होगा की हम खुद को
संभाल लेंगे

jin logo ki hansi bahut - GF ko khush karne wali shayari
jin logo ki hansi bahut – GF ko khush karne wali shayari

जिन लोगो की हसी
बहुत खूबसूरत होती हे
याद रखना की उनके
जख्म बहुत गहरे होते हे

आप दिल से दूर हैं और पास भी, आप लवो की हँसी हो और आँसू भी, आप दिल का सुकून हो और बेचैनी भी, आप हमारी अमानत हो और एक सपना भी।

तुम से बढ़कर कौन दुनिया में मेरे नज़दीक है, इक तुम्हीं तो हो के’ जिसका दिल दुखा सकता हूँ मैं !!

एक जुनून सा छाया है सिरपे पे उसे हासिल करने का, एक ख्वाब है जो नशे की तरह चढ़ा है उसे पाने का।

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना जिंदगी
अधूरी से लगती है तेरे प्यार के बिना!

jab mohabbat behisaab to - GF ko khush karne wali shayari
jab mohabbat behisaab to – GF ko khush karne wali shayari

जब मोहब्बत बेहिसाब
तो हिसाब किया दूँ,
और जो खुद गुलाब है
उसे गुलाब क्या दूँ।

प्यार💘मे जुदाई💔भी ⚔ होती है प्यार💏मे बेवफाई💔 भी होतींहै थाम💞केदेख🔍मेरा😍हाथ🤝पता चलेगा💕प्यार😘मे😍सचाई💗भी✅होती___है

👰 आपकी कमी से 🤓 मेरा दिल ❤ उदास😰 हैं, पर मुझे तो आपसे 👰 मिलने की 💑 आस हैं..😘 जख़्म 😕 नहीं पर दर्द 😖 का एहसास है, ऐसा लगता है जैसे दिल ❤ का 💔 एक टुकड़ा आपके 👰 पास हैं 😍😉😘

नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए…!!☝ पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है…!!💞

पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर
मत होना !!

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई दो दिलों
की धड़कन में एक बात नज़र आई दिल तो
उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई.

kal tak jiske sapne dekhe - GF ko khush karne wali shayari
kal tak jiske sapne dekhe – GF ko khush karne wali shayari

कल तक जिसके सपने देखे
आज वो मेरे साथ है अब ये मुझको
होश नही के ये दिन है के रात है।

मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती है
यकीन ना हो तो अपनी तरफ देख लो!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *