Girlfriend Boyfriend Love Shayari | प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड लव शायरी लव शायरी का सबसे अच्छा तरीका है दो व्यक्तियों के बीच एक खास और अनूठे भावना को व्यक्त करने के लिए। ये शायरियां संबंध की खुशी, रोमांच और गहराई “लव लेटर फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी” को ऊपर से शब्दों के साथ जोड़ती हैं। ये शायरियां अपने प्यार को एक बहुत ही सरल और सुंदर तरीके से जताने के लिए उत्तम हैं।

Dec 17, 2024 - 20:24
Dec 18, 2024 - 14:59
 0  8
Girlfriend Boyfriend Love Shayari | प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन

Girlfriend Boyfriend Love Shayari In Hindi

मेरी एक ही जान है.!!
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है.!!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है.!!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!!

है इश्क तो फिर असर भी होगा.!!
जितना है इधर उधर भी होगा.!!

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले.!!
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.!!

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ.!!
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं.!!

सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से..!

रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या

तुझे देखने से मेरा चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे
सबकुछ मिल जाता है.!!

मैंने खुदा से एक दुआ मांगी दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ मैं,
पर उसे क्या कहूँ जिसने तेरी लंबी उमर मांगी

Romantic Girlfriend Boyfriend Love Shayari

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही!

जिंदगी बदलने में कई बार वक्त नहीं लगता,
कभी-कभी वक्त बदलने में जिंदगी गुजर जाती है!

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल मै तुम्हारी ही तो हूँ!

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता!

हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे.
एक मुस्कराहट थी, वह भी बेवफ़ा लोगो ने छीन ली.,

तब से मोहब्बत हो गई है खुद से
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो।

मेरी दुनिया है वह तक
तेरा साथ है जहाँ तक

तेरी एक झलक में हम खुद को भूला बैठे कसम से
रोज़ तु आईने में खुद को कैसे देखती होगी

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है

Gf Bf Love Shayari In Hindi

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब मोहब्बत तुम से हुई

सोचा था उसके हसने की वजह सिर्फ मै हू,
अब लग रहा है उसके गुस्से की वजह भी मै ही हू!!

तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी..!!

तुम हिंदी का दोहा, मैं गणित का सवाल,
मेरे हल एक है, तेरे अर्थ हजार!!

आखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लू..?

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म !!

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही !!

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !!

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं !!

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं, की तेरे बिना रह नहीं पाते !!

Girlfriend Love Shayari In Hindi

मसला नहीं की मोहबत हो गयी है
मला तो ये है की बेसुमार हो गयी है !!

तुम दूर रहो या करीब रहो, 
मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी 

हमसफर वक़्त को बदलने वाला होना चाहिए. 
वक़्त के साथ बदलने वाला नही

जिंदगी एक ऐसा सफर है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

यानी अब उसकी मुहब्बत का हलफ़ माँगूँ मैं
यानी अब सुर्ख लबों पे मैं सियाही फेंकूँ

तिरे इश्क की इंतिहा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ

हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल आता है
तेरी यादें कोई EMI है किश्तों में घंटे घंटे आती है।

ये तो जमीं की आदत है की हर चीज़ को समा देती है तेरी याद में गिरने
वाले आंसुओं का अलग समंदर होता।

उसने एक और दर्द दिया तो खुदा याद आएगा कि हमने भी दुआओं 
में उनके सारे गम मांगे थे.

तुम्हारे साथ हर पल ख़ूबसूरत लगता है,
तुम हो मेरी सबसे अच्छी दोस्त।

Heart Touching Shayari In Hindi For Girlfriend

तुम्हारी मुस्कान ही मेरी दुनिया रोशन करती है,
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेरंग है।

तुमसे मिलना, मेरे लिए सपने सच होने जैसा है,
तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय।

तुम्हारी आवाज़ सुनना, मेरा मन शांत करता है,
तुम हो मेरी शांति का सागर।

तुम्हारे साथ बिताए पल, मेरी सबसे कीमती यादें हैं,
तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा।

तू मेरी आंखों का नूर है, तू मेरी जान है।
तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।

हर लड़की को एक अच्छे लड़के की जरूरत होती है
क्या मैं तुम्हारा वही लड़का बन सकता हूँ।

जब जब सुनु तेरी आवाज़ दिल से इज़हार हो जाता है
देखु तुझे जब भी मुझको तुझसे प्यार हो जाता है।

प्यार एक बच्चे की तरह है
इसे धीरे से संभालने की जरूरत है।

गम बिछड़ने का नहीं करते खानाबदोश
वो तो वीराने बसाने का हुनर जानते हैं।।

अकेले बैठोगे तो मसले जकड लेंगे
Jra सा वक़्त sahi दोस्तों के नाम करो।।

Girlfriend Boyfriend Love Shayari

प्यार तो आपसे बहुत करते है हम
Dar बस तुमसे “ना” सुनने से Lagta है।

जब जब सुनु तेरी आवाज़ दिल से इज़हार हो जाता है
देखु तुझे जब भी मुझको तुझसे प्यार हो जाता है।

हर लड़की को एक अच्छे लड़के की जरूरत होती है
क्या मैं तुम्हारा वही लड़का बन सकता हूँ।

मुझे कई बार प्यार हुआ है
लेकिन हमेशा तुम्हारे साथ ही हुआ है।

यादें उन्हीं को आती हैं जिनसे कोई नाता होता है
हर किसी को प्यार की नज़र से नहीं देखा जाता

उन आँखों से मधु से भरा प्याला उसने आज तक कभी पीया है
होश में नहीं होश में नहीं होश में नहीं

आप जैसा सोचेंगे हम मिलेंगे
पापी परिपूर्ण होते हैं और पवित्र लोगों के इमाम भी परिपूर्ण होते हैं

मेरे अंदर किसी और के लिए कोई जगह नहीं है
मैं तुमसे शुरू करता हूँ और तुम पर ही ख़त्म करता हूँ

समय में कहीं खो मत जाओ
मेरा हाथ तुम्हारे हाथ में रहे

इतना बेवफा नहीं है जो तुम्हें भूल जाएगा,
अक्सर चुप रहने वाले लोग प्यार बहुत करते हैं…!

Romantic Love Shayari

आप मेरी जिंदगी की वो ख़ुशी हो,
जिसे मैंने हमेशा साथ रखने की दुआ मांगी है…!

तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
तरसता है तुमसे बात करने के लिए…!

सफ़र से इश्क़ करना सीखो,
मंजिल तो कुछ पलों की मेहमान है….!

कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफ़ाई नहीं देंगे,
सायें की तरह रहेंगे तुम्हारे साथ रहेंगे पर दिखायी नहीं देंगे

हर धड़कन में तेरा नाम बस जाता है,
तेरे बिना ये दिल हर पल तड़प जाता है।

तेरे बिना हर लम्हा उदास हो जाता है,
तेरा साथ मिलते ही दिल फिर से मुस्कुराता है।

तू है तो ये दिल सुकून से भर जाता है,
तेरे बिना ये आलम बिखर जाता है।

तेरे साथ हर रास्ता आसान हो जाता है,
तेरे बिना हर कदम मुश्किल हो जाता है।

तेरी मुस्कान ने दिल को अपना बना लिया,
तेरे बिना ये दिल हमेशा तनहा सा रहा।

हरक़तें ही बचकाना लगती है साहब । 
 व्यव्हार तो बच्पन से समझदारी का रहा है ।| 

Love Shayari 2 Line

सन्नाटे में एक झोंका क्या आ गया।
पेड़ से गिरा वो औषधि पता,
 मूर्खों को "प्रेत" नज़र आ गया

वैसे तो आप गिरगिट की तरह बदलते हो ।
 फिर गुलाल से क्यों डरते हो ॥

फ़ालतू के दिखावे से दूर हुं । 
तभी तो सादगी के लिए मशहूर हूँ।।

जो कभी अलविदा कह कर गये थे । 
वो आज अजीज़ बन कर आ रहे हैं  ।।  

 नही कहता कि सर पर ताज रख दूंगा में  | 
पर हाँ "पगड़ी नही गिरने दूंगा,,,।

जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं

जो सोचा सब वैसा ही, होने लगे तो 
जिंदगी और ख्वाब में, फर्क क्या रह जाएगा 

हम उनकी याद में है 
जिन्हे हम याद नही हैं

Best Romantic Shayari In Hindi

दोस्ती बिना प्यार के अधूरी है, 
और प्यार दोस्ती के बिना बेमानी है।

खामोशी दर्द से भरी है मेरे दिल की,
क्योंकि दोस्त का दर्द कभी नहीं मिटता।

दोस्त बस मेरे दोस्त नहीं, 
दुनिया है मेरी।

जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे और बहुत दोस्त चले भी जाएंगे
लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे

हमें दोस्तों की सिर्फ दोस्ती नहीं, 
उनकी दुश्मनी भी चाहिए।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो

देख ज़माने ने,
कैसी तोहमत लगाई है…!!
नशीली आखें तेरी और शराबी हमें कहते है..!!

लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए,
न तेरे जैसी न तुझसे बेहतर…

ख़ुशी हो या गम,
हमेशा साथ रहना तुम