101 Best Jarurat Shayari in Hindi
मेरे प्यारे दोस्तों, आपका Onlyshayri.com में स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आये है 101 Best Jarurat Shayari in Hindi. मुझे उम्मीद है कि आपको ये post जरुर पसंद आएगा.
दोस्तों, आज के ज़माने में हर इन्सान को किसी न किसी इन्सान की जरूरत रहती है. कोई माने या ना माने पर यहाँ इस दुनिया में कोई ऐसा नहीं जिसे किसी की आज तक जरुरत ही न पड़ी हो.
यहाँ तक कि इस दुनिया में आने और इस दुनिया से जाने के लिए भी हमें किसी की जरूरत होती है. कभी-कभी ऐसा होता है की हमें किसी की जरूरत होती है पर हम उसे अपनी जरूरत का बारे में बता ही नहीं पाते.
तो आज यहाँ हम Onlyshayri.com की family के लिए लेकर आये है 101 Best Jarurat Shayari in Hindi. जिसकी शायरी को आप अपने stetus में लगाकर आप अपने उन खास दोस्तों , रिश्तेदारों या चाहने वालो को आप बता सकते हो की आपको उनकी कितनी जरूरत है.

आँखों में बसी है सूरत आपकी
इस दिल में छुपी है मूरत आपकी
जीने के लिए हमें सासों की नहीं
बस जरुरत है तो आपके साथ की।
जाती नहीं है इन आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद हुआ है महसूस हमें,
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी।

मिल गया है तुमको अग़र कोई
बेशक मुझे भूला देना,
लगे जरूरत अगर मेरी कभी
तो बस एक आवाज़ लगा देना
आपसे हमें इतना प्यार हो गया
की अब हमें सांसो की नहीं
बल्कि आपकी जरुरत हे

मुझे तुम्हारी जरूरत है ऐसे
जैसे धरती को बारिश की
और इस काया को सासों की
न कोई सीरत देखता है न कोई सूरत
हर कोई बस अपनी जरुरत देखता है।

“मुझे किसी की जरूरत नहीं” अहम् है बड़ा,
“सभी को है मेरी जरुरत” वहम नहीं इससे बड़ा।
एक सबक सीख आया हूँ जिन्दगी की किताब से,
लोग रिश्ते बदलते हैं जरुरत के हिसाब से ।

जब जरुरत थी तो मै हर किसी का था,
जब मुझे थी तो मेरा कोई ना था ।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
जिसकी जितनी जरुरत थी उसने उतना पहचाना मुझे।

जब होगी तेरी जरूरत तुझे पहचानेंगे लोग…
ये शहर है यहां ऐसे ही जान पहचान होती है…!!

जहाँ आपको ये लगे की आपकी जरूरत नहीं,
वहां चुपचाप से खुद को अलग कर लेना चाहिए।
tujhe meri jarurat nahi hai shayari
दोस्तों, अगर आप किसी के साथ प्यार भरे रिश्ते में है तो ये बात आपको जरूर पता होगी कि जब हम किसी से सच्चा प्यार या दोस्ती करते है तो हमे उस इन्सान की हर कदम पर जरूरत होती है या उस इंसान को हमारी जरूरत होती है.
पर कभी-कभी प्यार हो या दोस्ती, सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं होती या फिर उनकी जरूरत पूरी होते ही वो हमसे मुह मोड़ने लगते है या इग्नोर करने लगते है.
हमे इस बात को महसूस भी कर लेते है कि अब उस इन्सान को हमारी कोई जरूरत नहीं है.
मेरे प्यारे दोस्तों हम आपके लिए ऐसे ही लोगो के प्रति अपनी भावनाए व्यक्त करने के लिए लेकर आये है tujhe meri jarurat nahi hai shayari, जिनकी शायरी का use करके आप अपने मन की बात कह सकते है.

परवाह नहीं तुझको मेरी,
पसंद नहीं सूरत भी मेरी,
जान गया हूँ मै ये हकीकत तेरी ,
कि अब तुझे जरुरत नहीं मेरी |

मुझको अब तुझसे मोहब्बत नहीं रही,
ए जिन्दगी तेरी भी अब जरूरत नहीं रही,
बुझ गए अब उसके इंतजार के दिए,
कही आस-पास भी उसकी आहट न रही।

नफ़रत मत करना,
हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से समझा देना
तुझे मेरी ज़रूरत नहीं।

मुझे पता है
तुझे मेरी
जरुरत नहीं है।

मुझे मंजिल छोड़ गयी
रास्तो ने संभाल लिया
मुझे जिन्दगी तेरी जरुरत नहीं
हादसों ने पाल लिया |
jab apno ki jarurat thi shayari
दोस्तों, हम सबकी जिन्दगी में कुछ ऐसे वक़्त आते है जब हमे हमारे अपनों की बहुत जरुरत होती है. अगर उस समय हमारे अपने हमारा साथ देते है तो हमारा वो वक़्त आराम से निकल जाता है पर कई बार हमारे अपने हमारे नाजुक समय में हमारा साथ छोड़ देते है.
तो ऐसे ही उन अपनों के लिए जिन्होंने आपका साथ दिया और जिन्होंने साथ नहीं दिया, उन सभी के लिए लेकर आये है jab apno ki jarurat thi shayari. उम्मीद करता हु की ये कलेक्शन आपको जरुर पसंद आएगा.

पूरे करने के लिए सपने,
जब जरुरत थी अपनों की ,
तब कोई न यहाँ अपना था,
पूरे होते ही सपने अब यहाँ,
हर बेगाना भी कहता कि
वो मेरा सबसे अपना है।
इन्सान सब कुछ भूल सकता है,
सिवाय उन बीते लम्हों के,
जब उसे अपनों की जरुरत थी,
और वो साथ ना थे।

कदम-कदम पर बहारों ने
साथ छोड़ दिया,
पड़ी जब जरुरत अपनों ने
भी साथ छोड़ दिया,
खायी थी कसम सितारों ने
भी साथ देने की,
पर सुबह होते ही उन्होंने ,
भी मुंह मोड़ लिया।
कहने को तो हर कोई मेरा खास था,
पर जब जरुरत थी मेरे अपनों की,
तो कोई भी यहाँ मेरे पास न था ।

जब भी अपनों की जरुरत थी,
मैंने खुद को अकेला पाया,
आसूं पोछना तो दूर की बात,
अपनों ने सबसे ज्यादा रुलाया है।
Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari
मेरे प्यारे दोस्तों, आज की इस दुनिया में हर कोई मतलबी हो गया है. कोई किसी को तभी याद करता है जब उसे किसी की कही जरूरत पड़ती है. इस दुनिया में तो लोग भगवान को भी जरूरत पड़ने पर ही याद करते है, फिर हम तो इन्सान ही है.
आज हम यहाँ ऐसे ही लोगो के लिए लेकर आये है Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari. इसमें लिखी शायरी को आप इस्तेमाल करके ऐसे लोगो को जता सकते हैं कि आप उनकी इस Jarurat padne par yaad karna की आदत को जानते है.

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है|
जिसको जितनी जरुरत पड़ी मेरी ,
उसको उतनी मोहब्बत रही मुझसे |

किसी ने क्या खूब लिखा है में पसंद तो सबको ,
पर उनके जरूरत के वक़्त ही |
जब इंसान की जरुरत बदल जाती है तो,
उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है |
hame kisi ki Zaroorat nahi Quotes – Jarurat Shayari
दोस्तों, हम कई बार सबसे इतने दुखी हो जाते, सबसे अलग-थलग महसूस करने लगते है. लगता है कि किसी को हमारी कोई जरूरत ही नहीं तो हम भी सोच लेते है की हमे भी किसी की जरूरत नहीं.
ऐसे ही दुखी लोगो के लिए हम लेकर आये है hame kisi ki Zaroorat nahi Quotes. इसके कोट्स को आप अपने stetus में लगा सकते है और अपनी भावनाए जाता सकते है|

जिस घर में किसी को मेरी फ़िक्र नहीं , वहा पर मुझे भी किसी की जरुरत नहीं |
अब किसी की जरुरत नहीं है, ना
mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari
दोस्तों, हमे हर कदम पर किसी न किसी की जरुरत होती है चाहे वो इमोशनली हो, फिजिकली हो या फायनेंसियली हो, पर कई बार ऐसा होता है कि जब भी हमे किसी की जरूरत होती है तो वो हमारा साथ नहीं देता है.
जिससे कही न कही हम बहुत दुखी भी हो जाते है और सायद मन ही मन ये सोच भी लेते है कि अब मुझे किसी की जरूरत नहीं तो आज हम ऐसे ही लोगो के लिए लेकर आये है mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari, जिसका use आप अपने stetus में कर सकते हो.

मै खुद में पूरा हूँ,
मुझे किसी की जरुरत नहीं,
मैं तुझपे मर जाऊ,
तेरी ऐसी भी सूरत नहीं।
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मै तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है।अब नहीं है हमें उनकी जरूरत
जब बचा ही नहीं कोई आगाज है |
अब मुझे जरूरत नहीं है यारों
ऐसे चाहने वालो की ,जो दूर से बैठ कर ,
पूछते है खैरियत मेरी |

अब हमें अकेले रहने की
ज़रूरत नहीं हैं..ये तनहाई जो हैं,
साथ छोड़ती नहीं हैं..
इस दिल की बेकरारी सिर्फ
हम ही जानते हेहमे जीने के लिए तुम्हारी
जरूरत हे सांसो की नहीं।
jarurat nahi hai shayari
दोस्तों, हम सबकी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे होते जो हमसे जलते है, हमारी तरक्की में बाधा डालते है, हमे आगे नहीं बढ़ने देना चाहते और जरूरत पड़ने पर तो कभी काम आ ही नहीं सकते है.
ऐसे लोग हमारे सामने तो अच्छे रहते पर पीठ पीछे हमारा बुरा करते है. हमे ऐसे लोगो की कोई जरुरत नहीं है. ऐसे लोगो को जिन्दगी से बहार कर देना चाहिए. ऐसे ही लोगो को ये बताने के लिए कि हमे उनकी जरूरत नहीं ,हम लेकर आये है jarurat nahi hai shayari.

जरुरत नहीं किसी
ऐसे इन्सान की जो
मतलब के लिए साथ हो,
मै तो खुश हूँ अपने
उस रब के साथ जो
बिना मतलब के
मेरे साथ है।
मत चाहो दिल से किसी को इतना
की बाद तुम्हे पछताना पड़े
क्योकि ये दुनिया सिर्फ जरुरत से
पता नहीं कब बोल दे अब हमें तुम्हारी ज़रुरत नहीं |

क्या जरुरत थी इतने ज्यादा
बहाने बनाने की सीधे से बोल देते
की अब हमें तुम्हारी ज़रुरत नहीं |
वादों को कोई जरुरत नहीं होती
उन रिश्तो को
जिन रिश्तो को निभाने वालो
पर भरोसा होता हे।
mai kisi ki jarurat nahi
दोस्तों, कई बार होता है की हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों या हमारे जानने वालो को हमारी कोई जरुरत ही नहीं होती. शायद उनकी नजरो में हमारी कोई औकात ही नहीं होती की हम हम उनकी जरुरत पड़ने पर काम आने वाली लिस्ट में हो क्योंकि शायद हम किसी अच्छे post पर या पैसे वाले नहीं होते.
हम इस बात को जानते है और मन ही मन दुखी भी होते है की की आज के समय में क्या अच्छा इन्सान होना काफी नहीं तो आज हम यहा ऐसे ही लोगो के लिए लेकर आये है mai kisi ki jarurat nahi से रिलेटेड कोट्स और शायरी का कलेक्शन, जो आपको जरूर पसंद आएगा.
मै किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूँ|

इस जहाँ में सब खुश हे
अब किसी को भी शायद
मेरी जरूरत नहीं।
ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari
दोस्तों, मैंने कही सुना है की “mujhe kisi ki jarurat nahi hai” ये घमंड होता है और “Meri jaroorat hai sabko” ये सबसे बड़ा वहम है.
पर ऐसा जरूरी तो नहीं कि कोई घमंड में ही ये कहे की ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai, कई बार ऐसा होता है की जरुरत पड़ने पर लोग इतना दुत्कार देते है कि इन्सान अंदर ही अन्दर टूट जाता है और सोच लेता है की अब मुझे किसी की जरूरत नहीं,जो करना है मै खुद ही कर लूँगा या कर लुंगी.
ऐसे ही लोगो के लिए आज हम यहाँ Onlyshayri.com के प्लेटफार्म पर लेकर आये है ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari. मुझे पूरी आशा है की आप इस post को बहुत पसंद करेगे.

देख के इस दुनिया की रुसवाई ,
टूटा है दिल मेरा ऐसे ,
करू उम्मीद किस्से वफ़ा की ,
लगता है अब मुझे किसी की जरूरत नहीं हैं|
अब मुझे किसी की जरुरत नहीं है,
ना किसी के आने की ख़ुशी,
ना ही किसी के जाने का गम,
जैसे भी, जहाँ भी हैं खुश है हम

अब किसी की जरुरत नहीं है
हमें
क्योंकि जिसकी थी वो छोड़ चुका है
हमे
अब मुझे क्या जरूरत है लाखो अदाओ की
जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी पर है ।
kisi ki jarurat nahi shayari
मेरे प्यारे दोस्तों, मै आपके लिए यहा लेकर आया हूँ kisi ki jarurat nahi shayari का शानदार कलेक्शन, जो आपके मन की भावनाओ को व्यक्त करने में आपकी मदद करेगे और किसी को भी डायरेक्टली अपनी बात कहे बिना भी अपना मैसेज पहुचा सकेगे.
जरुरत नहीं मुझे किसी के साथ की,
मै अकेला ही पूरी महफ़िल के बराबर हूँ।
फसे है लोग इस दुनियादारी में, और ढोंग करते है सन्यासी का , हर घड़ी देने वाले रिश्तों की दुहाई, कहते है उन्हें किसी की जरूरत नहीं हैं|
कहते है लोग यारों की अब मुझे इस जहाँन में किसी की जरूरत नहीं , और हसरते रखते है जहाँ से अपनेपन की |

टूटा है दिल मेरा ऐसे की , इस जहांन में कोई नहीं है मेरा ,
करून क्या उमींद उससे जिसने प्यार का सौदा किया है|
कहते नहीं थकते थे जो की मेरे होते हुए तुम्हे किसी की जरूरत नहीं
बस आज वाही मेरे साथ नहीं हैं|
jarurat status in hindi
दोस्तों, इस संसार में आये हो तो एक – दुसरे की जरुरत पड़नी ही है. यह तक की पैदा होने के लिए माँ-बाप और इस संसार से जाने के लिए चार कंधो की जरुरत पड़ती ही है.
जरुरत ऐसी होती है कि बड़े-बड़े आलसी को भी काम करने को मजबूर कर देती है. हम सभी को किसी न किसी मोड़ पर एक दुसरे की जरुरत होती है.
इसलिए हम लेकर आये है आपके लिए jarurat status in hindi में कई शानदार stetus, quotes जिनका use आप कर सकते है अपने मन की कहने में. पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

लोग तुम्हे तभी तक जरुरी मानेगे,
जब तक उन्हें तुम्हारी जरुरत है।
वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
हम ही जरुरत से ज्यादा उम्मीद लगा बैठे।
ना जाने कब जरुरत से जरुरी बन गए
मुझे तो मेरी भी जरुरत नहीं ।

एक हसीं लम्हे की जरुरत है हमे,
बीते हुए पल की जरुरत है हमें,
जमाना सारा रूठ भी जाये तो क्या,
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की,
जरुरत है हमें।
ए जिन्दगी ले चल मुझे,
बचपन की उस डगर में,
जहाँ ना कोई जरुरी था,
ना ही कोई जरुरत थी।

कटे-कटे से आप हमसे रहने लगे हो
ज़रूरत से ज्यादा दूर हो चुके हो..
ज़रूरत थी या मोहब्बत, जो ख़त्म हो गई
अब कौन सा कर्ज़ तुम चुकाने आए हो..

जरूरते भी जरुरी हैं जिन्दगी के लिए,
लेकिन तुझसे जरुरी तो जिन्दगी भी नहीं।
Mujhe kisi ki jarurat nahi status
मेरे प्यारे साथियों, अगर आपका कोई अपना ये कह रहा हो की मुझे किसी की जरुरत नहीं या आप कह रहे हो की मुझे किसी की जरुरत नहीं तो इसका मतलब ये नहीं की कोई अकड़ में ही ये बात कह रहा हो.
हो सकता है की वो दुखी होकर या लाचार होकर ये कह रहा या तो वो अपनी मुसीबतों का सामना करके इतना मजबूत हो गया है कि कह रहा है मुझे किसी की जरूरत नहीं.
ऐसे लोगो के लिए हम लाये है mujhe kisi ki jarurat nahi status. मुझे पूरी उम्मीद है की ये बेजोड़ कलेक्शन आपको पसंद आएगा.

अब किसी की जरुरत नहीं मुझे, अब जो भी हूँ खुद के लिए काफी हूँ।
चले तो गए तुम मुझे गैर ज़रूरी मान कर, मगर ज़रुरत पड़े कभी तो लौट आना सनम।

बेवफाओं की इस दुनिया में अब मुझे किसी की जरुरत नहीं हैं |

उस माँ के आशीर्वाद के सिवाय अब मुझे किसी की जरूरत नहीं रही |

देख के रुसवाई तेरी दिल मेरा टूटा ऐसे की अब मुझे किसी की जरूरत नहीं |

इस मतलबी दुनिया में सब मतलब के साथी हैं , और ऐसे साथियों की अब मुझे जरूरत नहीं |
हुई मेरे गुरु की कृपा मुझ पर ऐसे की अब किसी और की कृपा की जरूरत नहीं रही|
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “101 Best Jarurat Shayari in Hindi” मतलबी परिवार शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.