101 Best Jarurat Shayari in Hindi

101 Best Jarurat Shayari in Hindi

मेरे प्यारे दोस्तों, आपका Onlyshayri.com में स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आये है 101 Best Jarurat Shayari in Hindi. मुझे उम्मीद है कि आपको ये post जरुर पसंद आएगा.

दोस्तों, आज के ज़माने में हर इन्सान को किसी न किसी इन्सान की जरूरत रहती है. कोई माने या ना माने पर यहाँ इस दुनिया में कोई ऐसा नहीं जिसे किसी की आज तक जरुरत ही न पड़ी हो.

यहाँ तक कि इस दुनिया में आने और इस दुनिया से जाने के लिए भी हमें किसी की जरूरत होती है. कभी-कभी ऐसा होता है की हमें किसी की जरूरत होती है पर हम उसे अपनी जरूरत का बारे में बता ही नहीं पाते.

तो आज यहाँ हम Onlyshayri.com की family के लिए लेकर आये है 101 Best Jarurat Shayari in Hindi. जिसकी शायरी को आप अपने stetus में लगाकर आप अपने उन खास दोस्तों , रिश्तेदारों या चाहने वालो को आप बता सकते हो की आपको उनकी कितनी जरूरत है.

Ankho me basi hai surat aapki -101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Ankho me basi hai surat aapki -101 Best Jarurat Shayari in Hindi

आँखों में बसी है सूरत आपकी
इस दिल में छुपी है मूरत आपकी
जीने के लिए हमें सासों की नहीं
बस जरुरत है तो आपके साथ की।

जाती नहीं है इन आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद हुआ है महसूस हमें,
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी।

Mil gaya hai tumko agar koi -101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Mil gaya hai tumko agar koi -101 Best Jarurat Shayari in Hindi

मिल गया है तुमको अग़र कोई
बेशक मुझे भूला देना,
लगे जरूरत अगर मेरी कभी
तो बस एक आवाज़ लगा देना

आपसे हमें इतना प्यार हो गया
की अब हमें सांसो की नहीं
बल्कि आपकी जरुरत हे

Mujhe tumhari jarurat hai aise -101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Mujhe tumhari jarurat hai aise -101 Best Jarurat Shayari in Hindi

मुझे तुम्हारी जरूरत है ऐसे
जैसे धरती को बारिश की
और इस काया को सासों की

न कोई सीरत देखता है न कोई सूरत
हर कोई बस अपनी जरुरत देखता है।

Mujhe kisi ki jarurat nahi - 101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Mujhe kisi ki jarurat nahi – 101 Best Jarurat Shayari in Hindi

“मुझे किसी की जरूरत नहीं” अहम् है बड़ा,
“सभी को है मेरी जरुरत” वहम नहीं इससे बड़ा।

एक सबक सीख आया हूँ जिन्दगी की किताब से,
लोग रिश्ते बदलते हैं जरुरत के हिसाब से ।

Jab jarurat thi to - 101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Jab jarurat thi to – 101 Best Jarurat Shayari in Hindi

जब जरुरत थी तो मै हर किसी का था,
जब मुझे थी तो मेरा कोई ना था ।

अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
जिसकी जितनी जरुरत थी उसने उतना पहचाना मुझे।

Jab hogi teri jarurat - 101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Jab hogi teri jarurat – 101 Best Jarurat Shayari in Hindi

जब होगी तेरी जरूरत तुझे पहचानेंगे लोग…
ये शहर है यहां ऐसे ही जान पहचान होती है…!!

Jaha aapko ye lage -101 Best Jarurat Shayari in Hindi
Jaha aapko ye lage -101 Best Jarurat Shayari in Hindi

जहाँ आपको ये लगे की आपकी जरूरत नहीं,
वहां चुपचाप से खुद को अलग कर लेना चाहिए।

tujhe meri jarurat nahi hai shayari

दोस्तों, अगर आप किसी के साथ प्यार भरे रिश्ते में है तो ये बात आपको जरूर पता होगी कि जब हम किसी से सच्चा प्यार या दोस्ती करते है तो हमे उस इन्सान की हर कदम पर जरूरत होती है या उस इंसान को हमारी जरूरत होती है.

पर कभी-कभी प्यार हो या दोस्ती, सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं होती या फिर उनकी जरूरत पूरी होते ही वो हमसे मुह मोड़ने लगते है या इग्नोर करने लगते है.

हमे इस बात को महसूस भी कर लेते है कि अब उस इन्सान को हमारी कोई जरूरत नहीं है.

मेरे प्यारे दोस्तों हम आपके लिए ऐसे ही लोगो के प्रति अपनी भावनाए व्यक्त करने के लिए लेकर आये है tujhe meri jarurat nahi hai shayari, जिनकी शायरी का use करके आप अपने मन की बात कह सकते है.

Parwah nahi tuhko meri- tujhe meri jarurat nahi hai shayari
Parwah nahi tuhko meri- tujhe meri jarurat nahi hai shayari

परवाह नहीं तुझको मेरी,
पसंद नहीं सूरत भी मेरी,
जान गया हूँ मै ये हकीकत तेरी ,
कि अब तुझे जरुरत नहीं मेरी |

Mujhko ab tujhse mohabbat nahi rahi- tujhe meri jarurat nahi hai shayari
Mujhko ab tujhse mohabbat nahi rahi- tujhe meri jarurat nahi hai shayari

मुझको अब तुझसे मोहब्बत नहीं रही,
ए जिन्दगी तेरी भी अब जरूरत नहीं रही,
बुझ गए अब उसके इंतजार के दिए,
कही आस-पास भी उसकी आहट न रही।

Nafrat mat karna humse- tujhe meri jarurat nahi hai shayari
Nafrat mat karna humse- tujhe meri jarurat nahi hai shayari

नफ़रत मत करना,
हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से समझा देना
तुझे मेरी ज़रूरत नहीं।

Mujhe pata hai- tujhe meri jarurat nahi hai shayari
Mujhe pata hai- tujhe meri jarurat nahi hai shayari

मुझे पता है
तुझे मेरी
जरुरत नहीं है।

Mujhe manjil chod gayi- tujhe meri jarurat nahi hai shayari
Mujhe manjil chod gayi- tujhe meri jarurat nahi hai shayari

मुझे मंजिल छोड़ गयी
रास्तो ने संभाल लिया
मुझे जिन्दगी तेरी जरुरत नहीं
हादसों ने पाल लिया |

jab apno ki jarurat thi shayari

दोस्तों, हम सबकी जिन्दगी में कुछ ऐसे वक़्त आते है जब हमे हमारे अपनों की बहुत जरुरत होती है. अगर उस समय हमारे अपने हमारा साथ देते है तो हमारा वो वक़्त आराम से निकल जाता है पर कई बार हमारे अपने हमारे नाजुक समय में हमारा साथ छोड़ देते है.

तो ऐसे ही उन अपनों के लिए जिन्होंने आपका साथ दिया और जिन्होंने साथ नहीं दिया, उन सभी के लिए लेकर आये है jab apno ki jarurat thi shayari. उम्मीद करता हु की ये कलेक्शन आपको जरुर पसंद आएगा.

Poora karne ke liye sapne- jab apno ki jarurat thi shayari
Poora karne ke liye sapne- jab apno ki jarurat thi shayari

पूरे करने के लिए सपने,
जब जरुरत थी अपनों की ,
तब कोई न यहाँ अपना था,
पूरे होते ही सपने अब यहाँ,
हर बेगाना भी कहता कि
वो मेरा सबसे अपना है।

इन्सान सब कुछ भूल सकता है,
सिवाय उन बीते लम्हों के,
जब उसे अपनों की जरुरत थी,
और वो साथ ना थे।

Kadam kadam par baharo ne sath chod diya- jab apno ki jarurat thi shayari
Kadam kadam par baharo ne sath chod diya- jab apno ki jarurat thi shayari

कदम-कदम पर बहारों ने
साथ छोड़ दिया,
पड़ी जब जरुरत अपनों ने
भी साथ छोड़ दिया,
खायी थी कसम सितारों ने
भी साथ देने की,
पर सुबह होते ही उन्होंने ,
भी मुंह मोड़ लिया।

कहने को तो हर कोई मेरा खास था,
पर जब जरुरत थी मेरे अपनों की,
तो कोई भी यहाँ मेरे पास न था ।

Jab bhi apno ki jarurat thi- jab apno ki jarurat thi shayari
Jab bhi apno ki jarurat thi- jab apno ki jarurat thi shayari

जब भी अपनों की जरुरत थी,
मैंने खुद को अकेला पाया,
आसूं पोछना तो दूर की बात,
अपनों ने सबसे ज्यादा रुलाया है।

Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari

मेरे प्यारे दोस्तों, आज की इस दुनिया में हर कोई मतलबी हो गया है. कोई किसी को तभी याद करता है जब उसे किसी की कही जरूरत पड़ती है. इस दुनिया में तो लोग भगवान को भी जरूरत पड़ने पर ही याद करते है, फिर हम तो इन्सान ही है.

आज हम यहाँ ऐसे ही लोगो के लिए लेकर आये है Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari. इसमें लिखी शायरी को आप इस्तेमाल करके ऐसे लोगो को जता सकते हैं कि आप उनकी इस Jarurat padne par yaad karna की आदत को जानते है.

kadar hoti haiu-Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari
kadar hoti haiu-Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है
|

जिसको जितनी जरुरत पड़ी मेरी ,
उसको उतनी मोहब्बत रही मुझसे |

Kisi ne khoob likha hai-Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari (1)
Kisi ne khoob likha hai-Jarurat padne par yaad karna 2 Line shayari (1)

किसी ने क्या खूब लिखा है में पसंद तो सबको ,
पर उनके जरूरत के वक़्त ही |

जब इंसान की जरुरत बदल जाती है तो,
उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है |

hame kisi ki Zaroorat nahi Quotes – Jarurat Shayari

दोस्तों, हम कई बार सबसे इतने दुखी हो जाते, सबसे अलग-थलग महसूस करने लगते है. लगता है कि किसी को हमारी कोई जरूरत ही नहीं तो हम भी सोच लेते है की हमे भी किसी की जरूरत नहीं.

ऐसे ही दुखी लोगो के लिए हम लेकर आये है hame kisi ki Zaroorat nahi Quotes. इसके कोट्स को आप अपने stetus में लगा सकते है और अपनी भावनाए जाता सकते है|

Jis ghar me - hame kisi ki Zaroorat nahi Quotes
Jis ghar me – hame kisi ki Zaroorat nahi Quotes

जिस घर में किसी को मेरी फ़िक्र नहीं , वहा पर मुझे भी किसी की जरुरत नहीं |

अब किसी की जरुरत नहीं है, ना

mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari

दोस्तों, हमे हर कदम पर किसी न किसी की जरुरत होती है चाहे वो इमोशनली हो, फिजिकली हो या फायनेंसियली हो, पर कई बार ऐसा होता है कि जब भी हमे किसी की जरूरत होती है तो वो हमारा साथ नहीं देता है.

जिससे कही न कही हम बहुत दुखी भी हो जाते है और सायद मन ही मन ये सोच भी लेते है कि अब मुझे किसी की जरूरत नहीं तो आज हम ऐसे ही लोगो के लिए लेकर आये है mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari, जिसका use आप अपने stetus में कर सकते हो.

Mai khud me poora hun - mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari
Mai khud me poora hun – mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari

मै खुद में पूरा हूँ,
मुझे किसी की जरुरत नहीं,
मैं तुझपे मर जाऊ,
तेरी ऐसी भी सूरत नहीं।

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मै तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है।

अब नहीं है हमें उनकी जरूरत
जब बचा ही नहीं कोई आगाज है |

अब मुझे जरूरत नहीं है यारों
ऐसे चाहने वालो की ,

जो दूर से बैठ कर ,
पूछते है खैरियत मेरी |

ab hame akele rahne ki- mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari
ab hame akele rahne ki- mujhe kisi ki jarurat nahi 4 Line shayari

अब हमें अकेले रहने की
ज़रूरत नहीं हैं..

ये तनहाई जो हैं,
साथ छोड़ती नहीं हैं..

इस दिल की बेकरारी सिर्फ
हम ही जानते हे

हमे जीने के लिए तुम्हारी
जरूरत हे सांसो की नहीं।

jarurat nahi hai shayari

दोस्तों, हम सबकी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे होते जो हमसे जलते है, हमारी तरक्की में बाधा डालते है, हमे आगे नहीं बढ़ने देना चाहते और जरूरत पड़ने पर तो कभी काम आ ही नहीं सकते है.

ऐसे लोग हमारे सामने तो अच्छे रहते पर पीठ पीछे हमारा बुरा करते है. हमे ऐसे लोगो की कोई जरुरत नहीं है. ऐसे लोगो को जिन्दगी से बहार कर देना चाहिए. ऐसे ही लोगो को ये बताने के लिए कि हमे उनकी जरूरत नहीं ,हम लेकर आये है jarurat nahi hai shayari.

jaroorat nahi kisi ki-jarurat nahi hai shayari
jaroorat nahi kisi ki-jarurat nahi hai shayari

जरुरत नहीं किसी
ऐसे इन्सान की जो
मतलब के लिए साथ हो,
मै तो खुश हूँ अपने
उस रब के साथ जो
बिना मतलब के
मेरे साथ है।

मत चाहो दिल से किसी को इतना
की बाद तुम्हे पछताना पड़े
क्योकि ये दुनिया सिर्फ जरुरत से
पता नहीं कब बोल दे अब हमें तुम्हारी ज़रुरत नहीं |

kYA JAROORAT THI - jarurat nahi hai shayari
kYA JAROORAT THI – jarurat nahi hai shayari

क्या जरुरत थी इतने ज्यादा
बहाने बनाने की सीधे से बोल देते
की अब हमें तुम्हारी ज़रुरत नहीं |

वादों को कोई जरुरत नहीं होती
उन रिश्तो को
जिन रिश्तो को निभाने वालो
पर भरोसा होता हे।

mai kisi ki jarurat nahi

दोस्तों, कई बार होता है की हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों या हमारे जानने वालो को हमारी कोई जरुरत ही नहीं होती. शायद उनकी नजरो में हमारी कोई औकात ही नहीं होती की हम हम उनकी जरुरत पड़ने पर काम आने वाली लिस्ट में हो क्योंकि शायद हम किसी अच्छे post पर या पैसे वाले नहीं होते.

हम इस बात को जानते है और मन ही मन दुखी भी होते है की की आज के समय में क्या अच्छा इन्सान होना काफी नहीं तो आज हम यहा ऐसे ही लोगो के लिए लेकर आये है mai kisi ki jarurat nahi से रिलेटेड कोट्स और शायरी का कलेक्शन, जो आपको जरूर पसंद आएगा.

मै किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूँ|

Is jahn me sab khus -mai kisi ki jarurat nahi
Is jahn me sab khus -mai kisi ki jarurat nahi

इस जहाँ में सब खुश हे
अब किसी को भी शायद
मेरी जरूरत नहीं।

ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari

दोस्तों, मैंने कही सुना है की “mujhe kisi ki jarurat nahi hai” ये घमंड होता है और “Meri jaroorat hai sabko” ये सबसे बड़ा वहम है.

पर ऐसा जरूरी तो नहीं कि कोई घमंड में ही ये कहे की ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai, कई बार ऐसा होता है की जरुरत पड़ने पर लोग इतना दुत्कार देते है कि इन्सान अंदर ही अन्दर टूट जाता है और सोच लेता है की अब मुझे किसी की जरूरत नहीं,जो करना है मै खुद ही कर लूँगा या कर लुंगी.

ऐसे ही लोगो के लिए आज हम यहाँ Onlyshayri.com के प्लेटफार्म पर लेकर आये है ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari. मुझे पूरी आशा है की आप इस post को बहुत पसंद करेगे.

dekh ke ish duniya - ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari
dekh ke ish duniya – ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari

देख के इस दुनिया की रुसवाई ,

टूटा है दिल मेरा ऐसे ,

करू उम्मीद किस्से वफ़ा की ,

लगता है अब मुझे किसी की जरूरत नहीं हैं|

अब मुझे किसी की जरुरत नहीं है,
ना किसी के आने की ख़ुशी,
ना ही किसी के जाने का गम,
जैसे भी, जहाँ भी हैं खुश है हम

Ab kisi ki jaroorat nahi - ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari
Ab kisi ki jaroorat nahi – ab mujhe kisi ki jarurat nahi hai shayari

अब किसी की जरुरत नहीं है
हमें
क्योंकि जिसकी थी वो छोड़ चुका है
हमे

अब मुझे क्या जरूरत है लाखो अदाओ की
जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी पर है ।

kisi ki jarurat nahi shayari

मेरे प्यारे दोस्तों, मै आपके लिए यहा लेकर आया हूँ kisi ki jarurat nahi shayari का शानदार कलेक्शन, जो आपके मन की भावनाओ को व्यक्त करने में आपकी मदद करेगे और किसी को भी डायरेक्टली अपनी बात कहे बिना भी अपना मैसेज पहुचा सकेगे.

जरुरत नहीं मुझे किसी के साथ की,
मै अकेला ही पूरी महफ़िल के बराबर हूँ।

फसे है लोग इस दुनियादारी में, और ढोंग करते है सन्यासी का , हर घड़ी देने वाले रिश्तों की दुहाई, कहते है उन्हें किसी की जरूरत नहीं हैं|

कहते है लोग यारों की अब मुझे इस जहाँन में किसी की जरूरत नहीं , और हसरते रखते है जहाँ से अपनेपन की |

Toota hai dil mera ish - kisi ki jarurat nahi hai shayari
Toota hai dil mera ish – kisi ki jarurat nahi hai shayari

टूटा है दिल मेरा ऐसे की , इस जहांन में कोई नहीं है मेरा ,

करून क्या उमींद उससे जिसने प्यार का सौदा किया है|

कहते नहीं थकते थे जो की मेरे होते हुए तुम्हे किसी की जरूरत नहीं

बस आज वाही मेरे साथ नहीं हैं|

jarurat status in hindi

दोस्तों, इस संसार में आये हो तो एक – दुसरे की जरुरत पड़नी ही है. यह तक की पैदा होने के लिए माँ-बाप और इस संसार से जाने के लिए चार कंधो की जरुरत पड़ती ही है.

जरुरत ऐसी होती है कि बड़े-बड़े आलसी को भी काम करने को मजबूर कर देती है. हम सभी को किसी न किसी मोड़ पर एक दुसरे की जरुरत होती है.

इसलिए हम लेकर आये है आपके लिए jarurat status in hindi में कई शानदार stetus, quotes जिनका use आप कर सकते है अपने मन की कहने में. पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Log tumhe tabhi - jarurat status in hindi
Log tumhe tabhi – jarurat status in hindi

लोग तुम्हे तभी तक जरुरी मानेगे,
जब तक उन्हें तुम्हारी जरुरत है।

वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
हम ही जरुरत से ज्यादा उम्मीद लगा बैठे।

ना जाने कब जरुरत से जरुरी बन गए
मुझे तो मेरी भी जरुरत नहीं ।

ek hasi lamhe - jarurat status in hindi
ek hasi lamhe – jarurat status in hindi

एक हसीं लम्हे की जरुरत है हमे,
बीते हुए पल की जरुरत है हमें,
जमाना सारा रूठ भी जाये तो क्या,
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की,
जरुरत है हमें।

ए जिन्दगी ले चल मुझे,
बचपन की उस डगर में,
जहाँ ना कोई जरुरी था,
ना ही कोई जरुरत थी।

Kate Kate - jarurat status in hindi
Kate Kate – jarurat status in hindi

कटे-कटे से आप हमसे रहने लगे हो
ज़रूरत से ज्यादा दूर हो चुके हो
..

ज़रूरत थी या मोहब्बत, जो ख़त्म हो गई
अब कौन सा कर्ज़ तुम चुकाने आए हो..

Jaroorte bhi jaroori hai - jarurat status in hindi
Jaroorte bhi jaroori hai – jarurat status in hindi

जरूरते भी जरुरी हैं जिन्दगी के लिए,
लेकिन तुझसे जरुरी तो जिन्दगी भी नहीं।

Mujhe kisi ki jarurat nahi status

मेरे प्यारे साथियों, अगर आपका कोई अपना ये कह रहा हो की मुझे किसी की जरुरत नहीं या आप कह रहे हो की मुझे किसी की जरुरत नहीं तो इसका मतलब ये नहीं की कोई अकड़ में ही ये बात कह रहा हो.

हो सकता है की वो दुखी होकर या लाचार होकर ये कह रहा या तो वो अपनी मुसीबतों का सामना करके इतना मजबूत हो गया है कि कह रहा है मुझे किसी की जरूरत नहीं.

ऐसे लोगो के लिए हम लाये है mujhe kisi ki jarurat nahi status. मुझे पूरी उम्मीद है की ये बेजोड़ कलेक्शन आपको पसंद आएगा.

Ab muje kisi ki jaroorat nahi - Mujhe kisi ki jaroorat nahi status
Ab muje kisi ki jaroorat nahi – Mujhe kisi ki jaroorat nahi status

अब किसी की जरुरत नहीं मुझे, अब जो भी हूँ खुद के लिए काफी हूँ।

चले तो गए तुम मुझे गैर ज़रूरी मान कर, मगर ज़रुरत पड़े कभी तो लौट आना सनम।

Bewafaon ki duniya me - mujhe kisi ki jarurat nahi status
Bewafaon ki duniya me – mujhe kisi ki jarurat nahi status

बेवफाओं की इस दुनिया में अब मुझे किसी की जरुरत नहीं हैं |

Ush maa ke ashirvad ke - mujhe kisi ki jarurat nahi status
Ush maa ke ashirvad ke – mujhe kisi ki jarurat nahi status

उस माँ के आशीर्वाद के सिवाय अब मुझे किसी की जरूरत नहीं रही |

Dekh ke rusvai teri - mujhe kisi ki jarurat nahi status
Dekh ke rusvai teri – mujhe kisi ki jarurat nahi status

देख के रुसवाई तेरी दिल मेरा टूटा ऐसे की अब मुझे किसी की जरूरत नहीं |

Ish matlab ki duniya me - mujhe kisi ki jarurat nahi status
Ish matlab ki duniya me – mujhe kisi ki jarurat nahi status

इस मतलबी दुनिया में सब मतलब के साथी हैं , और ऐसे साथियों की अब मुझे जरूरत नहीं |

हुई मेरे गुरु की कृपा मुझ पर ऐसे की अब किसी और की कृपा की जरूरत नहीं रही|

हमे उम्मीद है की आपको हमारी “101 Best Jarurat Shayari in Hindi” मतलबी परिवार शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *