Best 101 Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है| दोस्तों ‘दोस्ती’ ये एक ऐसा word है जिसका नाम लेते ही हम उम्मीद और आत्मविश्वाश से भर उठते है|
रूठे दोस्तो को मना लेंगे हम,
अपनी गलतियो को सुधार लेंगे हम,
चाहे कितना भी दूर चले जाए हमसे,
उन दोस्तो को वापस बुला लेंगे हम।
अगर दोस्त साथ हो तो हम बड़ी से बड़ी मुसीबत का भी हस के सामना कर सकते है| परन्तु जब यही दोस्त रूठ जाते है तो हम टूट से जाते है ,
दोस्तों आपकी इसी समाश्या का समाधान लेकर हम आपके सामने अपनी New post Latest 101 Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari लेकर प्रस्तुत हुए है

जिश्मे हम ऐसी -ऐसी मनभावन शायरी लेकर आये है जिसका इश्तेमाल करके आप अपने रूठे हुए दोस्तों को बड़ी इस आसानी से मन सकते हैं|

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगी तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगी मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!

खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

वो रूठे तो हम उनको मनाने का वादा करते है,
दोस्ती के रिश्ते को निभाने का इरादा रखते है,
उन्हें अगर दिल तोड़ना है तो बेसक तोड़ दे,
दिल के बिना भी हम उनको चाहने का वादा करते है।

ज़िन्दगी में हमारी याद बहूत आएगी !
मेरी याद तुजे रुला के जाएगी !
कैसे भुलेगे मुझे ऐ दोस्त ! मेरी याद तुझे हर पल सताएगी !!

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान मत लीजिए !
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए !
माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती !
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत जिजिए !!

हमसे गलती हो गई हो तो हमें सजा दो,
दिल में इतनी नाराजगी क्यों है बता दो,
मानते है देर हो गई तुम्हे याद करने में,
लेकिन हम तुम्हे भूला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
भूलना चाहो भी तो याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जायेगी ,
ढूढने चलो हो हमसे बेहतर दोस्त ,
तलाश हमसे शुरू और हामी पे ख़तम हो जायेगी|

दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मनाती ही रहती है !
Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari Image download|नाराज दोस्त को मानाने की शायरी
दोस्तों, दोस्ती में रूठना मनाना तो चलता ही रहता है पर कभी -कभी हम अपने मन की बात अपने दोस्तों से सही सब्दो में बाया नहीं कर पाते जिससे हमारी दोस्ती टूट जाती है|
दोस्तों ऐसे ही रूठे दोस्तों को मनाने के लिए हम लेकर आये है Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari Image download|नाराज दोस्त को मानाने की शायरी का नया post जिसको whatsapp में share करके आप अपने दोस्तों को बड़ी ही आसानी से मन सकते हैं|

तेरी दोस्ती की आदत सी पड गई है हमें,
अब तेरे बिना चलना गवारा नहीं हमें |
शमसान में अकेला जलता मत जाना छोड़कर हमें,
वर्ना रूह कहेगी रुक जा अभी तेरे यार का जलना बाकी है|

मेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना!
तुम जो हमसे खफा हो गए तो,
तुम्हारे बिना ये दोस्ती अधूरी रहेगी,
कैसे कहे कि क्या बीतेगी इस दिल पे,
जिंदा तो रहेगे पर जिंदगी न रहेगी।

एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी.
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी

आज बहुत मायूस हो गया है मेरा दिल,
तेरे यू अचानक रूठ के चले जाने से,
हो सके तो लौट के आजा मेरे दोस्त,
टूटकर बिखर गया मेरा दिल तेरे रूठ जाने से।
याद नही करोगे तो हम याद कराएंगे,
रूठ गए अगर तो हम तुम्हे मनाएंगे,
ये दोस्ती का दामन छोड़ के कहा तक जाओगे,
जहा भी जाओगे हम तेरे साथ चले आएंगे।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है।
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है।
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है।
पर अगर दोस्ती अपनी जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

न चलता है दिल पर जोर कोई,
यह खुद की ही मर्जी चलाता है,
करता है खटाएं कैसी कैसी,
और बदले में हमें रुलाता है।
Ruthe Hue Dost Ko Manane ke liy Shayari | रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए शायरी
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है दोस्तों, दोस्ती में तो रूठना मनाना तो चलता ही रहता है| पर कभी- कभी सही शब्दो का चयन न कर पाने के कारण ये दूरियां बढती ही चली जाती हैं| दोस्तों आप की इशी समस्या का समाधान लेकर हम आपके लिए लेकर आये हैं Ruthe Hue Dost Ko Manane ke liy Shayari | रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए शायरी जिसका use कर आप अपने दोस्तों को मना सकते हैं|

थक गए हम अपने दोस्त को समझाने में,
नाकाम हो गई सारी कोशिशे उन्हे मनाने की,
अब दोस्त हमारे बहुत नाजूक हो गए है,
पता नही कहा से सीखी ये अदा रूठ जाने की।
क्या कहे कुछ कहा नहीं जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता ,
दोस्ती हो गई इश कदर आपसे,
की बिना याद किये रहा नहीं जाता |

बहाने बनाना कोई मेरे यार से सीखे,
दूरिया बनाना कोई मेरे यार से सीखे,
रूठने की कोई वजह भी होती है,
यू ही रूठ जाना कोई मेरे यार से सीखे।
हल्की सी चोट से शीशे नही टूटते,
छोटी-छोटी बातो से दोस्त नही रूठते,
दोस्तो की गलतियो को माफ कर दिया करो,
छोटी सी गलती से सच्चे दोस्त नही बिछड़ते।
हमारे यार को रूठने की आदत है,
हमे उसके साथ रहने की चाहत है,
पता नही उसकी नाराजगी कब तक है,
लेकिन हम तो उन्हें मनाने की आदत है।

ये दिल दोस्तो के लिए दीवाना है,
आज फिरसे दोस्तो को मनाना है,
अपने दिल की बात दोस्तो को बताना है,
लेकिन उनके होठो पे वक़्त न होने का बहाना है।
जिंदगी में दोस्तो का प्यार कभी कम नही होता,
दूर रहकर भी दोस्ती का फासला कभी कम नही होता,
मोहब्बत में एक गलती से प्यार के रिश्ते टूट जाते है,
पर दोस्तो की गलतियो से कोई गम नही होता।
वो सुख-दुख में साथ निभाना,
वो साथ मिलकर जश्न मनाना,
अनकहे अंदाज में प्यार जताना,
याद है हमे वो तेरा जमाना,
अब लौट के आ जाना |

तुम जितना भी हमसे रूठोगे,
हम और पास चले आएंगे,
दोस्ती का वादा किया था हमने,
मरते दम तक साथ निभाएंगे।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
Ruthe Hue Dost ko Manane ki Two Line Shayari
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है, दोस्तों हम आप के लिये लेकर आये है Ruthe Hue Dost ko Manane ki Two Line Shayari जिसका उसे कर आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं|

सुनो दोस्तों तुम लोग कुछ भूल गए हो,
शायद मुझे ।।
रूठे हुये हो तो मनाने को हूँ मैं तैयार,
कीमत बता दो मान जाने की मैं जिन्दगी लुटाने को हूँ , तैयार|
यारी आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है…

ऐ खुदा मेरे रस्ते के कांटे थोड़े कम कर दे,
मेरे रस्ते में फूल बिछाने वाला नाराज अभी अभी|
उदास हूँ मेरा दिल टूटा है,
आज कोई अपना रूठा है.
इतना मनाने के बाद अब मान जाओ,
तुम मेरी प्राण प्रिया हो ये जान जाओ.

जब यारी हमारी सच्ची है,
तो थोड़ा-सा रूठना भी अच्छा है.
Dost ko manane ki shayari image download
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है, दोस्तों हम आप के लिये लेकर आये है dost ko manane ki shayari image download जिसका उसे कर आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं|

जिंदगी में दोस्तो का प्यार कभी कम नही होता,
दूर रहकर भी दोस्ती का फासला कभी कम नही होता,
मोहब्बत में एक गलती से प्यार के रिश्ते टूट जाते है,
पर दोस्तो की गलतियो से कोई गम नही होता।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए।
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मनों को भी तुमसे प्यार हो जाए।।
गुस्से में हमने कुछ कह दिया तो माफ कर दीजिए,
लेकिन इस कदर अपने दोस्त से रूठ के मत जाइये,
चलो जो दोगे आप सजा हमे मंजूर है,
बस सिर्फ एक बार हमें देखकर मुस्कुरा जाइये।

किसी रोज याद न कर पाऊ तो खुदगर्ज मत समझ लेना दोस्तों,
इश छोटी सी उम्र में है परेशानिया बहोत ,मैं भूला नहीं हूँ किसी को ऐ मेरे दोस्त,
बस ज़माने ने उलझा दी है जिन्दगी दो वक़्त की रोटी कमाने में |
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है
पर हो है नाराज जाने क्यों ,
हुई होगी मुझसे कोई खता |

दिल से दोस्तो की याद को जुदा नही किया,
हर पल उन्हें याद करके हमने बुरा नही किया,
आज हमसे हमारे दोस्त नाराज हो गए है,
हमने तो कभी दोस्तो से खता नही किया।
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
फिर क्या तुम रूठ गए मेरे दोस्त ,
मेरी जान निकलने के लिए |

धड़कन बनके दोस्त दिल में समा जाते हैं,
हर एक पल दोस्तों की याद में बिताते हैं,
आंसू तक निकलते हैं जब दोस्त याद आते हैं,
जान चली जाती है मेरे दोस्त , जब आप हमसे रूठ जाते हैं।
ऐ दोस्त तेरे रूठने से
मेरी दुनिया उदास है,
अब तू मान भी जा
तेरे सिवा क्या मेरे पास है.
Dost ko Manane ke liye Shayari| दोस्त को मनाने की शायरी
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है, दोस्तों हम आप के लिये लेकर आये है Dost ko Manane ke liye Shayari| दोस्त को मनाने की शायरीजिसका उसे कर आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं|

खुदा ना करें
मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाएँ,
हम ऐसे दोस्त नहीं है जिनका
रिश्ता गलतफहमी में टूट जाएँ।

गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल होती है
ऐ दोस्त, तू रूठा है जब से
मेरी किस्मत का तारा टूट गया,
फ़रियाद सुनता नहीं मेरी
मेरा रब भी मुझसे रूठ गया.

धड़कन बनके दोस्त दिल में समा जाते हैं,
हर एक पल दोस्तों की याद में बिताते हैं,
आंसू तक निकलते हैं जब दोस्त याद आते हैं,
जान चली जाती है मेरे दोस्त , जब आप हमसे रूठ जाते हैं।
Dost Ko Manane ki Shayari in english
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है, दोस्तों हम आप के लिये लेकर आये है Dost Ko Manane ki Shayari in english जिसका उसे कर आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं|

Ruthe dosto ko mana lenge hum,
apni galtiyo ko sudhar lenge hum,
chahe kitna bhi door chale jaaye humse,
un dosto ko wapas bula lenge hum.
Thak gye hum apne dost ko samjhane mein,
nakaam ho gai saari koshishe unhe manane mein,
ab dost hamare bahut nazuk ho gye hai,
pata nahi kaha se sikhi ye adaa ruth jaane ki.

Wo sukh dukh mein sath nibhana,
wo sath milkar jashn manana,
ankahe andaaj mein pyar jatana,
yaad hai hume wo dosto ka zamana.

Tum jitna bhi humse ruthoge,
hum aur paas chale aayenge,
dosti ka wada kiya tha humne,
marte dum tak sath nibhayenge.
Hamare yaar ko ruthne ki aadat hai,
hume uske sath rahne ki chahat hai,
pata nahi uski narazgi kab tak hai,
lekin hume to unhe manane ki aadat hai.

Ye dil dosto ke liye deewana hai,
aaj firse dosto ko manana hai,
apne dil ki baat dosto ko batana hai,
lekin unke hotho pe waqt na hone ka bahana hai.
Ladko Ko manane wali shayari | लड़को को मनाने वाली शायरी
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है, दोस्तों हम आप के लिये लेकर आये है Ladko Ko manane wali shayari | लड़को को मनाने वाली शायरी जिसका use कर आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं|

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!
ऐसा नहीं है, की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती ।
पर सब अधूरा सा लगता है ,जब तुमसे बात नहीं होती।
आजा लौट के अब मेरे दोस्त तेरे बिना मेरी साम नहीं गुजरती |

मै कहूं और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती,
आप कहो और मैं सुनो वो उससे भी अच्छी दोस्ती,
पर मैं कुछ भी ना कहूं और आप समझ जाओ तो वो सच्ची दोस्ती|
लोग रूप देखते है , हम दिल देखते हैं,
लोग सपने देखते है हम हकीकत देकते है,
लोग दुनिया में दोस्त देखते है,
हम दोस्तों में दुनिया देकते हैं|

जाने किसकी मेरी खूबसूरत जिंदगी को नजर लग गई,
जो लोग मुझसे पल-पल में बात_करते थे,
आज मुझे देख कर ignor तक करते नहीं
सुनो… मुझसे नाराज़ हो क्या
जो हमसे नज़रे चुराते हो
वो कौनसी ऐसी बात है
जो होंठों में अपनी दबाते हो !

तुमसे सच्ची दोस्ती की है,
हुनर इसे निभाने का आता है,
तुम चाहे जितनी बार रूठ जाओ
हुनर मुझे मनाने का आता है।
Naraz dost ko manane ki 2 Line shayari
Hello Dosto OnlyShayri में हम आप सब का पुनः स्वागत करते है, दोस्तों हम आप के लिये लेकर आये है naraz dost ko manane ki 2 Line shayari| जिसका use कर आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं|

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए !
उसकी हर गलती भूल जाता हूँ जब वो मासूमियत
से पूछता है नाराज है क्या?

आज मौसम कमबख्त खुशमिज़ाज है,
पर क्या करे अब हमारा दोस्त थोड़ा नाराज है।
नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं,
वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं।
मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे,
आज वही मुझसे मेरी नाराजगी की वजह पूछता है।

जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,
काश वैसे ही तुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए,
चाहत होती तो तुम्हे भी दिल करता बात करने का !

एक नाराज़गी सी है जहन में जरुर,
पर मैं खफ़ा किसी से नहीं।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते
न किसी के कदमो में न किसी के नजरों में|

माना की हम इकरार नहीं करते,
मतलब ये नहीं कि हम आपसे प्यार नहीं करते|
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “Best 101 Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari” नाराज दोस्त को मनाने की शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.
One Comment