Spread Joy with Only Shayari
Get Amazing and Latest Hindi Shayari according to your mood.

Category
Love in 2023: Get swept away with 25 latest and trending Love Shayaris!
प्यार एक ऐसा अहसास है जो हमेशा समय के साथ बदलता रहता है। और जब बात होती है लव शायरी की, तो वह बदलती तस्वीरों को एक साथ जोड़ती है। यहाँ आपके लिए हम लाए हैं 25 नवीनतम और ट्रेंडिंग लव शायरियाँ, जो आपको 2023 में उत्साहित करेंगे। इन शायरियों में छिपी भावनाओं को समझना बेहद आसान होगा और आप उनसे अपनी मंज़िल तक का सफर कर पाएंगे। तो आज ही इन शानदार शायरियों के साथ लव का सफर शुरू करें!

खुशबू की तरह मेरी हर साँस मैं,
अपना प्यार बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारे प्यार के हें,
मेरे इस दिल मैं सजाने का वादा करो..!!
तुम्हारी आवाज़ तुम्हारी सुन्दरता की पहचान हें,
आपके दिल मैं धड़कन मैं दिल की जान हें,
जिस दिन ना सुनूं तुम्हारी बातें,
मुझे लगता हें उस दिन यह जिस्म बैजान हें….!!

आ जाओ किसी दिन तेरी रूह मैं उतर जाऊँ,
साथ मैं रहूँ तेरे ना किसी ओर को नज़र आऊँ,
मुझे चाहकर भी छू ना सके इस तरह कोई,
आप अगर कहो तो यूँ तेरी बाहों मैं बिखर जाऊँ….!!
कोई छुपा लेता हें तो कोई बता देता हें,
कोई रुला देता हें तो कोई हंसा देता हें,
मोहब्बत तो किसी ना किसी को किसी से हो ही जाती हें,
बस फर्क तो इतना ही हें की,
कोई अजमा लेता हें ओर कोई निभा लेता हें….!!

मोहब्बत नाम है सुख दुःख के अफ़सानो का,
मोहब्बत राज़ है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल दो पल का नाता नहीं है ,
उस राह पर साथ साथ चलने ओर उमर भर साथ रहने का..!!
वो तुम्हारा पलके झुका कर मुस्कुरा देना,
वो तुम्हारा नजरें झुका कर शर्मादेना,
वैसे तो तुमको पता हे की नहीं हम नहीं जानते,
मगर इस दिल को तो मिल गया है नज़राना आपका….!!

मुस्कुरा जाते है अक्सर गुस्से में भी,
तेरा नाम सुन कर..
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो,
सोच तुझसे कितनी होगी…!!
मेरे आँखों के ख्वाब दिल के अरमान तुम हो,
आपसे ही तो मैं हूँ मेरी पहचान तुम हो,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान तुम हो,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां तुम हो….!!

मदहोश आंखो से वो जब हमको देखते हे,
हम तो घबरा कर अपनी आँखे बंद कर लेते हे,
कैसे मिलाये हम उनसे निगाहों से निगाहे,
सुना हें वो नज़रों से अपना बना लेते हें….!!
मदहोश आंखो से वो जब हमको देखते हे,
हम तो घबरा कर अपनी आँखे बंद कर लेते हे,
कैसे मिलाये हम उनसे निगाहों से निगाहे,
सुना हें वो नज़रों से अपना बना लेते हें….!!

जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी;
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी;
तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने;
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी।

अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ …!
मुझे तो तुमसे नाराज
होना भी नहीँ आता…
न जाने तुम से कितनी
मोहब्बत कर बैठा हूँ मैँ.!!

आकाश मे डूबा एक प्यारा तारा है,
हमको तो किसी की बेवफ़ाई ने मारा है,
हम उनसे अब भी मोहब्बत करते है,
जिसने हमे मौत से भी पहले मारा है.
उम्र मत पूछो उनकी….
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है….
वो हर वक्त जवां रहते है….
*जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.
खामोशिया…. बोल देती है…
जिनकी… बातें नहीं होती…
इश्क़ वो भी करते है…….
जिनकी…. मुलाकाते नहीं होती ….!!

लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,
लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,
नसा चाहे जैसा भी हो लेकिन,
दिल पर नसा तो सिर्फ मुलाकातों का है|
एक तम्मना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बं गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की..
तुमको सोचते रहना मेरी आदत बन गई||

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,
अपने प्यार की कदर करने से होती है |
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो |

मेरी हर खुशी हर बात है तेरी,
मेरी साँसों में बसी हर वो महक है तेरी,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ है तेरी |
Mujhe Tumse Mohabbat hai Pyar Wali Shayari
जब मोहब्बत का अहसास होता है, तो शब्दों की शक्ति से कुछ लोगों के लिए खास बातें कहनी पड़ती हैं। इसी लिए शायरी एक ऐसी कला है जिसे लोग मोहब्बत की एहसासों को व्यक्त करने के लिए अपनाते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो “मुझे तुमसे मोहब्बत है” कहना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं “Mujhe Tumse Mohabbat hai Pyar Wali Shayari”। इसमें हमने आपके लिए चुनी हुई शायरियाँ जोड़ी हैं जो आपकी मोहब्बत के जज्बातों को जीतने में मददगार होंगी। सो, जल्दी से इस पोस्ट को पढ़ें और अपनी मोहब्बत को अपनी जुबानी व्यक्त करें।

मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है…||
किस्मत तो हमारी भी खास है ,
तभी तो आप जैसे हमसफ़र हमारे पास है |

क्या क्या तेरे नाम लिखूं ,
दिल लिखूं की जान लिखूं ,
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं |
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,तेरी तस्वीर को निहारा है |

कभी ये मत सोचना कि याद नही करते हम
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम |
तेरी कहानियों में अपना वजूद ढूँढता हूं,
तेरे हिस्से के आसमान में अपनी जमीन ढूँढता हूं |
कौन कहता है की पास रहने पर ही प्यार होता है,
हम तो तेरे ख्याल से ही मुस्कुरा लिया करते हैं |

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मतसब फ़रेब के आईने हैं ,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल मेरी ज़िन्दगी के सारे मायने हैं |
जन्म-जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जा ||
मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को ,तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,ग़म में भी मुस्कराना सिखा दिया…||

तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे,
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे,
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे|
प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम ,
जान का पता नही, दिल की धड़कन हो तुम ||

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है||
वो आयी और मैं उसे देखता ही रहा ,
उसके नूर को आँखों में भरता ही रहा ,
उसने कुछ इस तरह मेरा नाम पुकारा ,
कि ये मैं ही हूँ, मैं ये सोचता ही रहा ||
हम इस कदर तुममें खोते जा रहे है,
कि ना जाने कैसे तुम्हारे दिल में समाते जा रहे है।

दिल में बसी तेरी यादों को संवारा,
तुझे देखते अपनी आंखों में उतारा,
हमने हर वक्त इन लबों से बस तुझे ही पुकारा।
मेरे प्यार की पहचान हो तुम,
मेरी जिंदगी जीने का अरमान हो तुम,
कैसे बताऊं की मेरी जान हो तुम |।
हमने तुमसे इस कदर दिल लगाया, कि
तुम्हारे बिना मैं तन्हा रह नही पाया।

तुम्हें देखकर मैं लफ्ज भूल जाता हूं,
बातों ही बातों में तुझमें कैसे खो जाता हूं,
कैसे बताऊं मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं।
दिल में मोहब्बत है तेरे लिए,
दुनिया छोड़ दूं तेरे लिए,
तु एक बार आ जा मेरे लिए।

सपने की तरह मैंने तुझे सजाया,
तेरे सुंदर से चेहरे को नजरों में छुपाया,
तेरे सिवा हमने किसी को नही अपना बनाया।
2023’s most heart-wrenching collection: 25 latest and trending Sad Shayaris that will leave you in tears
जब तक दर्द और अफ़सोस की ज़ुबान मोहब्बत के सुनहरे पन्नों पर छाप नहीं छोड़ती, तब तक शायरी का जादू नहीं खत्म होगा। इस साल के लेटेस्ट और ट्रेंडिंग सैड शायरी कलेक्शन में से 25 आपके दिल के दर्द को जगाएंगे और आपकी आँखों से आंसू निकाल देंगे। जीते-जी तो सब जीतते हैं, पर हार का गम उनकी जिंदगी के अंत तक साथ रहता है। तो अगर आपकी जिंदगी में कुछ ऐसी अलग-अलग हार के गम हुए हैं तो इन शायरियों के ज़रिए अपने अंदर का दर्द बाहर निकालें और आगे बढ़ें।

वो बेवफा हमारा इम्तेहान क्या लेगी ……
मिलेगी नजरो से नजरे तो अपनी नजरे झुका लेगी …
उसे मेरी कबर पर दिया मत जलने देना ….
वो नादाँन है यारों…… अपना हाथ जला लेगी ||
बस यूही उम्मीद दिलाते है ज़माने वाले ,
कब लौट के आते है छोड़ के जाने वाले।

अब खुद ही तुझको चलना होगा
खुद ही तुझे संभलना होगा
मैं कब तक तेरे साथ रहूँगा
तुझे खुद ही वक़्त से लड़ना होगा ||
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है ,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है।
वो क्यू नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को ,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।|

काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है.||
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

आज खुद को मैं देख कर हैरान हो गया
मैं रिश्ते बचाकर भी बदनाम हो गया
मेरे अपने छीन लिए अब खुश होगा खुदा
मैं खुद ज़ख्म औरों का इलाज हो गया ||
क्या उम्मीद रखूं तुझसे ऐ मेरे सनम
मुझसे तो मेरा खुदा खुद दगा कर गया ||
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता..||

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।|
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए।।
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..!!
बहुत रोई होगी वो
कोरा-कागज़ देखकर,
खत में उसने पुछा था..
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है ||

ज़िन्दगी में ज़िन्दगी के सिवा कुछ नहीं था
जो कुछ था उसका था मेरा कुछ नहीं था
बर्दाश्त की भी हद थी तभी छोड़ गया वो
उसके लिए मुझसे बुरा कुछ नहीं था ||
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ ||

घुट घुट कर जिते रहें
कोई फरियाद ना करें,
कहाँ से लाऊ वो दिल
जो तुम्हे याद ना करे।|
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।|

नीलाम कुछ इस कदर हुए
बाजार-ऐ-वफ़ा में हम आज ,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।|
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको ,
मोहब्बत में उजड़ कर भी ,
मोहब्बत करने का सौक है मुझे |

शाख से हर बार टूटे मगर उसूलों से जिंदगी जी है,
कांटे ही चुभे हर दफ़ा जब भी गुलों की आरज़ू की हैं,
अफ़सोस है मुझे अब भी उसी अब्र का,
जो छाया तो घटाओं सा पर बरसा अभी तक नहीं है।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

वादा तेरा कोई भी सच्चा नहीं लगता
इतना बदल जाना भी अच्छा नहीं लगता
वैसे तो ख्याल आया भूल जाऊं तुझे
पर तुझे भूल जाना भी अच्छा नहीं लगता ||
Pyar me Dhoka Shayari in hindi 2023 new shayari
अगर आपको प्यार में धोखा मिला है तो आपको यह पोस्ट ज़रूर पढ़नी चाहिए। यहाँ हम आपके लिए लाए हैं 2023 की नई और बेहतरीन प्यार में धोखा शायरी। जिसमें आपको अपने दिल के दर्द को व्यक्त करने के लिए शायरी की सबसे अच्छी और सटीक शब्दों का उपयोग करने का मौका मिलेगा। हमने इन शायरियों को इस तरह से चुना है कि आपके दर्द को अभिव्यक्त करने के साथ-साथ आप उन्हें पढ़कर अपनी दिल की भावनाओं को एक नयी दिशा दें सकें। तो चलिए, इस पोस्ट में हम साथ मिलकर दर्द भरी प्यार में धोखा शायरी का मजा लेते हैं।

जब धोखा ही थी तुम्हारी मोहब्बत,
तो झूठ अपने लबो को कहने देते,
और जब मै सुखी था तेरे बिना ,
तो मुझे अपने बिना ही रहने देते ||
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं,
हर लहर यहाँ धोखे की उठती हैं !

बेहतर था बिछड़ जाना हमारा
कब तक एक दूसरे को कोसते रहते हम
जब उन्होने हमें समझा ही नही.!!
उस इंसान को धोखा मत देना,
जो आपके लिए अपनी आदतें बदल ले !

धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा
नहीं कहते !!
फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार हो जा ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से !!
ज़िंदगी सँवारने के लिए ज़िंदगी में
धोखा खाना बहुत जरुरी है !!

अरे साहब
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है,
की हम धोका देने वालों मे नहीं,
धोखा खाने वालों मे आते है !
जनाब आदत नही है मेरी
यूं भावनाओ में बहने की
मगर कभी-कभी मेरा दिल
खुद मुझे धोखा दे देता है.!!

अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती;
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती;
लोग मरने की आरज़ू ना करते;
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती !!
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई !

यूँ अकेले तनहा रहने की आदत नहीं थी
मगर जबसे इश्क़ ने धोका दिया है ये
सब आम हो गया है।
मैं कैसे तेरे लिए बुरा सोचूगा
मैंने अपने हर सजदे में तेरे लिए
दुआ मांगी है..!!

धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था ||
जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता,
कहीं धोखे में आँखे है तो कहीं आँखों में धोखा है ||
Set your WhatsApp ablaze in 2023 with 25 latest and trending status Shayaris!
व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया ऐप आजकल हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। हर कोई इसे उपयोग करता है और इसे और रोचक बनाने के लिए, हर रोज नए स्टेटस शायरी डालते हैं। अगर आप भी इस संग्रह में शामिल होना चाहते हैं तो यहां आपके लिए हमने 25 नवीनतम और ट्रेंडिंग स्टेटस शायरियां लेकर आए हैं जो आपके व्हाट्सएप को आग लगा देंगी। इन शायरियों का उपयोग करके आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस को नया लुक दे सकते हैं और अपने दोस्तों को इनका आनंद भी दे सकते हैं।
तूफ़ान आना भी जरूरी होता है जिन्दगी में ,
तभी पता चलता है ,
कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोडता है |
समय गुंगा नहीं बस मौन है ,
और यह वक़्त पर ही बताता है कि किसका कौन है |”
जब सब साथ छोड़ दे तो निराश नहीं होना चाहिए,
यही वो लोग हैं जो आपको अकेले चलना सीखायेगे |
अदब सीखना है तो कलम से सीखो
जब भी चलती है तो सर छुका कर चलती है |
सन्देह में दौड़ने से कही अच्छा है की
आत्मविश्वास के साथ पैदल चले |
चिरागों के अपने घर नहीं होते ..
जहाँ जलते हैं वाही रौशनी बिखेर देते हैं |
जिस इंसान को सच बोलने की आदत होती है
लोग सबसे ज्यादा उसी को गलत समझते हैं |
सम्बन्ध कभी भी बराबरी करने से नहीं बनते
उन्हें बनाये रखने के लिए किसी को बड़ा
तो किसी को छोटा होना पड़ता है |
जरुरी नही हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो,
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी खत्म करने पड़ते है |
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
कड़वा सच है मगर सच यही है,
कोई यहाँ किसी का नहीं है |
अगर आप किसी का अपमान कर रहे है ,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे है |
शक से भी अक्सर ख़त्म हो जाते है कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्ल्तियों का नहीं होता .|
मैं बेहतर हूँ,
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है !
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !
हौसला तो रखो एक बार अकेले चलने का ,
एक दिन काफिला तुम्हारे पीछे होगा |
हर बात को दिल से लगोगे तो रोते रह जाओगे ,
इसलिए,
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो |
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए !
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।
जो आपसे जलते है,
उनसे घ्रडा मत कीजिये
क्योकि ये ही तो वो लोग हैं
जो ये स्वीकार कर चुके है कि
आप उनसे बेहतर हैं |
Latest WhatsApp Status Shayari Jo Aag Laga De 2023
जब सभी दोस्त और परिवारिक सदस्य व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के लिए संवेदनशील रूप से तरसते हैं, तो शायरी का उपयोग एक सुंदर विकल्प होता है। यदि आप भी अपने स्टेटस को अद्भुत शायरी से सजाना चाहते हैं जो दिल को छू जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां हम लेकर आए हैं “Latest WhatsApp Status Shayari Jo Aag Laga De 2023!” इस पोस्ट में, हमने सबसे बेहतरीन शायरी उठाकर आपके लिए तैयार की हैं जो न केवल आपके स्टेटस को बेहतर बनाएगी बल्कि आपके दिल को भी जीत लेगी। तो, तैयार हो जाइए अपने स्टेटस को शायरी की मदद से सजाने के लिए।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !
इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी
सेवा करो माँ – बाप की तो जन्नत भी मिलेगी |
जिन्दगी में कभी मायूस मत होना यारों ,
ये कभी भी कही से भी मोड़ ले सकती हैं |
जिन्दगी चाहे एक दिन की हो,
या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि ,
जिन्दगी तुम्हे नहीं मिली ,
तुम जिन्दगी को मिले हो |
गलती नीम की नही
कि वो कडवी है ,
खुदगर्ज जीभ की है कि,
उसे मीठा पसंद है |
समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही होगा
कर दो या मांग लो |
तकलीफे और आ जायेगी ,
अगर आप उनका स्वागत आंसुओ से करोगे तो |
याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली।
गलती उसे कहते है जिससे आप ने कुछ सीखा नहीं |
इंसान बड़ा उम्र से नहीं,
बड़ी सोंच से होता है |
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !
प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना
किस्मत में नहीं !
क्या पता ये वक़्त फिर ना आये ,
इशलिये हर वक़्त को जीते जाए |
2023’s ultimate Attitude Shayari collection: 25 latest and trending verses to showcase your swag!
जब बात आती है अपनी दमदार एटीट्यूड की जताने की, तो शायरी ही सबसे बेहतरीन माध्यम होती है। और अगर आपके पास 2023 की सबसे नवीनतम और चर्चित एटीट्यूड शायरियों का संग्रह हो, तो फिर क्या कहना। आपका स्वैग आपके शब्दों से पता चलना चाहिए।
इस पोस्ट में, हम आपके लिए लेकर आए हैं 25 नवीनतम और ट्रेंडिंग शायरियों का संग्रह जो आपको एक सच्चे स्वैग से लैस कर देंगे। ये शायरियां न केवल आपके एटीट्यूड को बताएंगी, बल्कि आपको बाकी लोगों से अलग और बेहतर बनाने में भी मदद करेंगी। तो तैयार रहिए, क्योंकि ये शायरियां आपको लगातार याद रखने के लिए मजबूर कर देंगी।
कुछ लोगो मे कुत्तो वाले सारे गुण होते है
बस वफादारी को छोड़ कर |
प्यार दो प्यार लो
वरना मेरा जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो |
बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है जो मेरी हस्ती में रहता है,
बाकी ज़िंदगी तो फकीरी है वह अपनी मस्ती में रहती है।
कुछ करने के लिए हिम्मत जरूरी है
औकात नही |
हम वो नही जो डेट पर जाते है ,
हम तो सिर्फ तारिख़ पर जाते है
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते हैं
बच्चों को छुट्टी देते हैं, और बड़ो को तोड़ देते हैं ..।।
दम खुद में होना चाहिए जनाब….
दूसरों के तलवे चाटने से कोई मशहूर नहीं होता !
तू जिसे आप कहता है
वो मुझे बाप कहता है |
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं. |
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
जब हम लौट आएंगे
जंगल तो वही रहेगा पर शेर बदल जायेगा |
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए. |
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके |
गुस्सा तो सब दिखाते है,
दहाड़ सिर्फ शेर सकता है |
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं. |
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते. |
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तुम खरीद लो उस पर हुकूमत हम चलाएंगे…|
याद सब रखता हु
बस याद नहीं दिलाता किसी को |
हमारे संस्कार हमे झुकना जरूर सिखाते है
मगर किसी की अकड़ के आगे नही |
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !
मै जरा ठहर क्या गया लोग मुझे चलना सिखा रहे थे,
ये कल की चिंगारियों को देखो आग को जलना सीखा रहे थे ।।
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा. |
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देखो।
क्योंकि हम वो आदमख़ोर शेर हैं, जिसका भी शिकार करते हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ता है।
होश में अगर आ जाओ तो बता देना
फिर से होश उड़ा दूँगा |
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
Latest Attitude Boy/Girl Shayari 2023
जब से दुनिया में अंधेरा कायम हो गया है, तब से आदमी की नज़र भी अंधी हो गई है। युवाओं के बीच भी इस अंधेरे की आँधी में कुछ अलग ज़माने की शायरी की धूम मची हुई है। एक नई रोशनी का खुमार मचाने के लिए, हम लेकर आए हैं “Latest Attitude Boy/Girl Shayari 2023”. इस पोस्ट में हमने एक से बढ़कर एक नए शेरों को संग्रहित किया है, जो न केवल आपकी आत्मविश्वास बढ़ाएंगे, बल्कि आपके अंदर के जज़्बातों को भी जगाएंगे। तो जल्द से जल्द इस पोस्ट को देखिए और नई शायरी का आनंद उठाइए!
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है वो आम हो ही नहीं सकते !!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से डरते नहीं !
अपनी एन्ट्री शेर जैसी
शोर कम खौफ ज्यादा…
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदा
अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा…
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार
सुन पगले – दिल जितना सीख ले,
वर्ना जंग जितने मैं तो हम भी माहेर है…
तुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हुँ मैं, जलना मुझे आता है…
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है…
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं. |
तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे।
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन
अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे
जो हार गए तूफान से |
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे |
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा !
हम अपनी रियासत के राजा हैं
किसी की हैसियत देख कर सिर
नही झुकाते. |
Unleash your inner fire in 2023 with 25 latest and trending motivational Shayaris to keep you inspired!
जब नया साल आता है, तो हम सभी अपने जीवन में नई शुरुआत करने के लिए तत्पर होते हैं। लेकिन इस तरह की शुरुआत करना आसान नहीं होता है। कभी-कभी, हम दिमाग में अनिश्चितता के साथ प्रश्न पैदा करते हुए खुद को ढीले पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में, मोटिवेशनल शायरी हमें अपने सपनों और उद्देश्यों की तलाश में सहायता कर सकती है। यहाँ हम आपके लिए Unleash your inner fire in 2023 with 25 latest and trending motivational Shayaris to keep you inspired! शायरी कि सूची लेकर आए हैं जो आपको नए साल में अपने अंदर की आग को उजागर करने में मदद करेंगे। तो चलिए, अपनी आग को बढ़ाने के लिए इन शानदार शायरियों का लुत्फ उठाएं!
दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।
डूब कर मेहनत करो अपने आज में, ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो ।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
जिन्होंने मुझे ठुकरा दिया मेरा वक्त देख कर, में कसम खाता हूं, एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा की मुझसे मिलना पड़ेगा उन्हें वक्त लेकर ..
“अगर कुछ सीखना है तो अपने Past से सीखो I”
“दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I”
दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे।
“जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I”
“मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I”
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
“इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”
“चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है I”
अगर जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनो क्योंकि भीड़ साहस तो देता है मगर पहचान छिन लेता है ।
कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ;
जब आप वहां पहुंचेंगे,
तो आप आगे देख पाएंगे।
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.|
New Inspirational Shayari Jo Motivate Kar De
जीवन में कभी-कभी हम सभी को एक नए अवसर की तलाश होती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके। आज के तानाशाह जीवन में, हमारे मन की शांति के लिए शायरी अथवा कविताएं एक उत्कृष्ट माध्यम हैं। शायरी न केवल हमारे जीवन को रंगीन बनाती है, बल्कि उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है। आज हम आपके सामने एक नयी शायरी लेकर आए हैं, जो आपको प्रेरणादायक एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। तो चलिए, इस नयी शायरी का आनंद लें और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
“खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I”
“कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे।
“जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I”
“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I”
25 latest and trending wishes Shayaris to kickstart your journey to success in 2023!
आपके लिए नए साल के साथ नए संकल्प लेने का समय आ गया है, जो न केवल आपके जीवन में नए उद्देश्य तय करता है, बल्कि एक नयी शुरुआत भी देता है। यदि आप अपनी जिंदगी में सफलता की ओर अग्रसर हैं, तो शायरी की मदद से इस सफर को और बेहतर बना सकते हैं। हम आपके लिए 25 ऐसी शानदार शायरियां लेकर आए हैं जो आपको नए साल के उद्देश्यों के साथ संगत होंगी। इन शायरियों की मदद से आप नए साल में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
शुभ रात्री |…………
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम चाहे जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुसियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
शुभ रात्री |…………
सुबह का मौसम और आपकी याद;
हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास;
यारों की यारी और यारी की मिठास;
शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात!
एक और प्यारी सी सुबह हो गई;
ज़िंदगी की खुशनुमा फ़िज़ा हो गई;
मुबारक हो आपको आज का दिन;
जिसमें शामिल आपकी दुआ हो गई।
सुभ – प्रभात!
ये भी एक दुआ है खुदा से;
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर,
कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से।
सुभ- प्रभात!
जितने हैं आसमान में सितारे उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की बुरी नजर न लगे हर कामयाबी कदम चूमें तेरी,
आज दिन है दिल से दुआ देने का,
तू सदा खुश रहे ये ही इल्तिजा है मेरी…
सुभ- प्रभात!………………..
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है…
love u jaan …..
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों
हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हो…
जीवन एक दर्पण की तरह है।
यदि आप उस पर मुस्कुराते हैं तो
यह भी आपको मुस्कान देगा !
सुभ- प्रभात!….
हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि
परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती बल्कि…
आज का सुकून भी चला जाता है।
सुभ- प्रभात!…..
जो ढल जाए वो शाम होती है,
जो ख़तम हो जाए वो ज़िंदगी होती है,
जो मिल जाए वो मौत होती है,
और जो ना मिले वो मोहब्बत होती है…
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो कि हमारा दिल कभी दुःखता नहीं!
love u jaan …..
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Good night to all my dear friends…
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
Good night dear……..
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
Good Night ……..
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
Good night ….
Mothers day Wish Massage……..
जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है..!!
Happy Mothers Day ……
मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है
उनके सर पर हाथ रखते ही
सारे दर्द दूर हो जाते हैं..!!
Happy Mothers Day ……
ना कोई लड़की ना किसी
दोस्त का साथ चाहिए
मुझे पूरी उम्र मेरी मां का प्यार चाहिए..!!
Happy Mothers Day ……
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है..!!
Happy Mothers Day ……
Gf ko Wish karne ke liye Good Morning massage
नई सुबह है, नया सूरज उगा है,
नए दिन की नई उमंग है,
ए-सनम सुबह हो गई है,
अब खोल भी दो आंखें अपनी,
तुम्हारे बिना हर लम्हा काटना मुश्किल है।
ए-सुबह तू जब भी आना खुशियों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए गम की रात भोर में कोई ऐसा गीत गाना।
गुड मॉर्निंग माई जान!
रहे तू हर पल महफूज, मुश्किलों से न हो तेरा कभी सामना,
रहे तेरी झोली खुशियों से भरी,
बस उस भगवान से मेरी यही है कामना।
आई लव यू, गुड मॉर्निंग!
अगर खिलखिलाती ये सुबह है, तो ताजगी भरा है तुम्हारा ये चेहरा,
किरणों ने भी है इन फिजाओं में अपना रंग बिखेरा,
बस अब इंतजार है तो इक आपकी मुस्कराहट का, जो दिन बना देती है मेरा।
गुड मॉर्निंग!
कह दो तुम अब अपने सपनों की दुनिया को बाय-बाय,
हो गई है सुबह अब आलस छोड़ चलो जग जाए।
गुड मॉर्निंग!
सुबह की किरण बोली …
उठ देख क्या नज़ारा है .
मैंने कहा रुक ,
पहले SMS तो कर लून उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है …
“GOOD MORNING Dear love”…
वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए |
गुड मॉर्निंग माय लव….
लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी
गम का कही कोई काम ना हो…
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो |
Good Morning Sweetheart
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
Festival and Birthday wishes Shayari hindi
शायरी एक ऐसी कला है जो हमारे भावों को बयां करने का सबसे सुंदर तरीका है। जब हम अपनी भावनाओं को कुछ शब्दों में बयां करते हैं, तो यह बहुत खास होता है। और जब यह शायरी हिंदी में होती है, तो वह अधिक सुंदर और ज्यादा समझ में आती है। इस फेस्टिवल और जन्मदिन के दिनों पर, शायरी हमारी भावनाओं को स्पष्टता से बयां करती है। यह उन दिनों की यादें हमेशा याद रखने के लिए अमूल्य होती हैं। तो चलिए, हिंदी में फेस्टिवल और जन्मदिन की शुभकामनाओं की शायरी को समझते हैं और अपनी भावनाओं को आजमाएं।
ये दिन ये महिना ये तारीख जब जब आयी,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
Happy Birthday dear……
ज़िन्दगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
वो हँसी मुबारक-बात लेलो हमसे।
जन्मदिवस कि ढेरो शुभ कामनाये …..
खुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़
फूलों की बरसात हो।
जन्मदिवस की शुभकामनाये…!
जन्मदिन के ये बहुत ख़ास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आयी है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसी सौगात मुबारक।…
आज ही के दिन
एक चाँद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे प्यार बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा…
जन्मदिन 🎂🎀🎁 की बहोत बहोत शुभकामनायें
चाँद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत – बहोत शुभकामनायें
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ🙏 ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा एहसास दे आपको
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
ये दुआ 🙏 है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…😊
🎂Happy Birthday to you my Best Friend…🎂🎀🎁
Who We Are?
I’m Anil Singh and I’m a poet at heart. Ever since I was a child, I’ve been captivated by the beauty of Shayari, and creating poetic verses has been my greatest passion. With years of hard work and dedication, I’ve mastered the art of Shayari and love nothing more than sharing my creations with others. If you’re looking for a wordsmith who can weave magic with words, look no further than yours truly!
Check testimonials for our satisfied shayari readers
Neque egestas congue quisque egestas diam in. Semper quis lectus nulla at volutpat diam ut venenatis.

Shalini Kumari
OnlyShayari.com website has completely changed the way I communicate with my partner. Every time I send them a shayari from the website, it brings a smile to their face and helps us connect on a deeper level. I am so grateful for this website!

Rosy Malhotra
I stumbled upon OnlyShayari.com website and I have to say, I was blown away by the quality of the shayari available there. Not only did I find the perfect shayari for my loved one, but it also helped me express my emotions in a way that I never could have imagined. Thank you OnlyShayari for helping me find love!

Ayan
OnlyShayari has become my go-to source for all types of shayaris. Whether I’m feeling happy, sad, or even angry, there’s always a shayari available that perfectly captures my emotions. I highly recommend this website to anyone who is looking for beautiful shayaris!