Selfish Family Quotes in Hindi
Selfishness को आम तौर पर एक negative लक्षण माना जाता है, क्योंकि इसमें दूसरों की ज़रूरतों से ऊपर अपने हितों और इच्छाओं को शामिल करना है।
हालाँकि, कुछ लोग यह तर्क दे सकते हैं कि आत्म-संरक्षण और व्यक्तिगत विकास के लिए कुछ हद तक Selfishness आवश्यक है। यहाँ Selfish Family Quotes in Hindi (मतलबी परिवार शायरी) के बारे में कुछ quotes दिए गए हैं:
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।

” लोग कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया भर की खुशिया मिल जाती है, लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन की हर खुशिया छीन जाती है। “
Table of Contents
” यहा तो सिर्फ दिखावा होता है साहब अच्छेपन का, क्योकि मतलब के नकाब जो लगा रखे है यहा मेरे अपनों ने। “

” मतलब की आग तो आग होती है साहब चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में, जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है। “

” मतलबी लोगो के बारे में सुना जरुर था मैंने दुसरो के मुह से, लेकिन आज खुद की आँखों से अपने परिवार को देख भी लिया। “
” सबसे प्यार और सबसे न्यारा परिवार सिर्फ परदे पर ही अच्छा दीखता है साहब, असल में तो अपनों के मुह से मतलब के नकाब कभी हटते ही नही है। “

अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं !
” तुम्हारी मौजूदगी से ही तो मुझे हिम्मत थे परिवार में, अब तू भी औरो जैसे मतबल के नकाब पहल लेगा तो जिन्दगी कैसे जियेंगे हम। “
” यु परिवार की आड़ लेकर शर्मिंदा ना करो मेरे अपनों मुझे, अगर प्यार से मांग लेते तो सबकुछ ऐसे ही दे देता में सबकुछ अपना। “

” हर कोई अपना पेट भरने में लगा है साहब इस दुनिया में, चाहे कोई अपना है चाहे कोई पराया है, यहा कोई किसी को नही बक्श्ता है इस दुनिया में। “
” कोई अपना और कोई पराया होता है यहा इस दुनिया में, जिसे अपना कहते है वो मतलब से बात करता है और जो पराया है बिना मतलब के नकाब के बात करता है। “.
आपके अंदर कितने ही अच्छे गुण क्यों ना हो, पर लोग केवल आपकी बुराइयों को ही जानने का प्रयास करते हैं।
इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं की आप उनके सामने अपना सर भी काट कर रख देंगे तब भी वह खुश नहीं होंगे।

” काश वो दिन भी जल्द आ जाए खुदा इस धरती पर, जब या तो में मर जाऊ या फिर मेरे परिवार के मतलब के नकाब उतर जाए। “
” आह! निकल जाती है दिल से मेरे कभी कभी जब परिवार के बारे में सोचता हूँ, अपना सबकुछ देकर भी मतलबी का निशाना में ही रहता हूँ। “

” कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवार नसीब होता है, लेकिन यहा तो परिवार की वजह से ही नसीब खराब है मेरा। “
” कोई किसी का नही होता है साहब यहा, परिवार तो बस नाम का होता है, कोई प्यार -व्यार नही होता है, हर किसी को बस अपने मतबल से काम होता है। “
” यु कभी हमने न सोची थी, कि अपने भी ऐसे बदलते है, औरो की तो क्या ही बात करे, अब तो अपनों ने भी मतलब के नकाब पहन लिए है। “
” हर कोई मतलब की आड़ लेता है साहब यहा तो, पहले तो पराये मतलबी होते थे लेकिन अब तो मेरे अपने ही मतलब की बात करते है। “
Related shayari: Family Matlabi Rishte Quotes|मतलबी रिश्ते शायरी
Selfish family members quotes in hindi
परिवारों के संदर्भ में Selfishness विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह परिवार इकाई के भीतर संघर्ष और विभाजन पैदा कर सकता है।

रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका,
कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली।
समूह की जरूरतों से ऊपर अपने हितों को रखने के बजाय, परिवार के सदस्यों के लिए एक-दूसरे का ध्यान रखना और एक-दूसरे का समर्थन करना महत्वपूर्ण है।

हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,
बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं वही हमको छोड़ जाता हैं।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है !
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले
क्योकि, दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
Selfish relatives quotes in hindi मतलबी रिस्तेदार शायरी
वैसे तो इस दुनिया में सभी लोग selfish होते है, लेकिन जब अपने Relative selfish हो जाये तो उन्हें एहसास करना बहुत जरूरी होता है. और इसका सबसे अच्छा तरीका quotes होता है.
अगर आप भी अपने selfish relatives quotes के माध्यम से एहसास करना चाहते है तो नीचे best selfish relatives quotes in hindi दिया जा रहा है.

जिसका दिल भरता गया, वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं कि हम बेगाने से क्यों हो गए हैं।
“वक़्त सब [दिखा देता है”
अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी !
कुछ इस तरह मैनें भी बदल लिए हैं जिंदगी के उसूल,
जो याद करेगा, अब वही याद रहेगा।
लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है
ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है !
कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है मतलबी लोगों की दुनिया।
“रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।”
“मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग।”
“मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है, धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है।”

“मतलबी जमाना है, नफरतो का कहर है, ये दुनिया दिखती शहद है, लेकीन पिलाती ज़हर है।”
लोग आजकल माफी गलती मानने के
लिए नहीं बात खत्म करने के लिए माँगतें हैं
जड़ मेरी आज उसी ने काट दी
थक के बैठा कल जो मेरी छांव में
“मुझे नफ़रत है उन लोगो से जो सिर्फ मेरे सामने मेरे है।”
क्यूं समझता है खुद को खुदा ए – इंसान
टूटेगा तू भी एक दिन किसी तारे की तरह
Bad family quotes in hindi ख़राब परिवार पर शायरी
कभी कभी परिवार वालो का behavior ऐसा हो जाता है कि, हमे अनजाना सा feel होने लगता है, और हम मन ही मन में दुखी feel करते है.
लेकिन अपने मन की बात उन तक बिन बोले पहुचने के लिए नीचे Best bad family quotes in hindi share कर रहे है, जिसे भेज कर या अपने status में लगाकर अपने दिल की बात उन तक पंहुचा सकते है.
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं।
जिन लोगो को आपकी कदर नहीं उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।
matlabi relatives quotes मतलबी रिस्तेदार शायरी
quotes on bad relatives in hindi
Selfish people quotes in hindi मतलबी लोग शायरी
आज कल की ये दुनिया सेल्फिश लोगो से भारी पड़ी है. लेकिन हमारा दिल तब टूट जाता है जब कोई अपना ही हमारे बहुत अच्छा करने के बाद भी वक़्त आने पे हमें धोखा दे देता है ऐसे में मन तो करता है की क्या कह दे पर सही सब्द ही नहीं मिल पाते जिससे उनको ये अहसास दिला सके इसी के लिए दोस्तों हम लेकर आये है selfish people quotes जिससे आप अपने मन की बात उन तक पंहुचा सके|

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे, बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं वही हमको छोड़ जाता हैं।
“अगर मतलबी लोग ना हो तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।”
“अगर कोई अपना ही धोखा देदे तो पूरी दुनिया ही धोखेबाज दिखने लगती हैं।”
“कोई कहता है कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है कोई कहता है कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है, लेकिन जब आजमाया तो हमने पाया कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ और पैसे से चलती है।”
“मतलबी लोग आपके साथ नहीं, बल्कि आपकी हेसियत के साथ होते हैं..!”

“जब अपने ही खुदगर्ज हैं तो दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं।”
इस दुनिया में लोग आपको तब तक याद रखेगे जब तक उनका स्वार्थ पूरा नहीं हो जाता।
“स्वार्थी लोगो से दूर रहोगे तो खुस रहोगे”
“स्वार्थी लोगो का स्वार्थ ही उनका अपना है बाकि सब पराये है” ,
Selfish quotes hindi
दोस्तों आज के समय में ऐसा सायद ही कोई होगा जिसने धोखा न खाया हो और वह अपने मन की बात किसी को बता भी नहीं पाता और मन मी घुटता रहता है तो दोस्तों आज हम लेकर आये है selfish quotes hindi जिसके माध्यम से वो अपने मनोदशा को प्रकट कर सकता है|
धोखे ऐसे नहीं मिलते साहेब लोगो का भला करना पड़ता है|
स्वार्थी मनुष्य आपकी छाया के सामान होते है जो सूर्य के प्रकाश में तो दिखते है, पर अन्धकार में गायब हो जाते है|
स्वार्थी मनुष्यो को उजागर करना मेरा काम नहीं वक़्त आने पर वो स्वयं ही इसको जाहिर कर देते है |
मुझे स्वार्थी मनुष्यो से बस एक ही चीज चाहिए , और वो है उनसे दूरी|
मुझे साफ बात करने वाले लोग पसंद है, उनके चेरे के पीछे छिपा स्वार्थीपन मेरी जिन्दगी को नरक बनता है|
एक स्वार्थी और धूर्त मनुष्य कब तक अच्छाई की चादर का भार झेल सकता है ‘ एक न एक दिन तो चादर गिरेगी ही|
इमानदार बनिए दोस्त स्वार्थी और धूर्त के लिए किसी के पास समय नहीं है|
एक बेईमान दोस्त से कही अच्छा एक इमानदार दुश्मन हीहोता है|
Selfish quotes in hindi
दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं जिसने धोखा न खाया हो और हर धोखा खाया हुआ व्यक्ति अपनी बात सही सब्दो में बया नहीं कर पाता जिससे जो भी उसके साथ हुआ है लोग समझ ही नहीं पाते ऐसे में हम उन लोगो के लिए ऐसे selfish quotes in hindi लेकर आये है जिससे न सिर्फ धोखा खाए हुए को राहत मिलेगी बल्कि धोखा देने वाले की आत्मा को भी झंझोर कर रख देगे |
हित चाहने वाला पराया भी अपना है , और अहित चाहने वाला आपना भी पराया है,
रोग अपने देह में पैदा होकर भी हानी पहुचता है , और औसधि वन में पैदा होकर भी लाभ करती है|

वक़्त सब दिखा देते है दोस्तों अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी|
“जब अपने ही खुदगर्ज हैं तो दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं।”
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
गलती थी मेरी, चाहने वालों पर घमंड मेरा,
पता चला है कि सबने चाहा मुझे सिर्फ अपनी जरूरत के लिए।

“जो बुरे वक़्त में आपको आपकी कमिया गिनाने लग जाये उससे बड़ा मतलबी दोस्त कोई नहीं हैं।”
“दुनिया का हर दस्तूर बदलते देखा हैं, अपने सच्चे यारों को अपने ही खिलाफ खड़े होते देखा हैं।”
स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं की वह अपनों और गैरों को एक समान निगाहों से ही देखते हैं।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं की आप उनके सामने अपना सर भी काट कर रख देंगे तब भी वह खुश नहीं होंगे।
इस जमाने में पराये कम अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं।
Selfish status in hindi मतलबी स्टैट्स
दोस्तों आज के आधुनिक समय में बिना किसी विशेष व्यक्ति को पॉइंट आउट करते हुए अपनी भावनाए व्यक्त करने का स्टेटस से अच्छा और कोई माद्यम हो ही नहीं सकता और अगर नकारात्मक भाव व्यक्त करना हो तो ये बेस्ट है.
इसी के चलते हम आपके लिए सेल्फिस लोगो पर व्यंग करने के लिए selfish status in hindi लेकर आये है जिसको आप अपने स्टेटस में लगा कर सेल्फिश लोगो को एहसास करा सकते है|

गलती थी मेरी, चाहने वालों पर घमंड मेरा,
पता चला है कि सबने चाहा मुझे सिर्फ अपनी जरूरत के लिए।
तेरे इस मतलबी इश्क़ ने
मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं
की प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं।
याद रखना यारों, जरूरत से ज्यादा अच्छा बनोगे,
तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाआगो।
ये दुनिया बहुत मतलबी है जनाब,
जब मुफ्त में यहां कफन नहीं बिकता,
तो बिना गम के प्यार मिलने की उम्मीद कैसी।

कोई किसी के लिए इतना खास नहीं होता,
एक मतलब ही तो है जो किसी को किसी के लिए खास बना देता है।
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है।।
मेरी जिंदगी में हर शख्स कुछ इस तरह उस्ताद निकले,
मैं हंस कर मिलता रहा और वो सबक देते गए।
सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं।
Selfish thoughts in hindi
जीवन के इस लम्बे सफ़र में हमें कई तरह के लोग मिलते है कुछ अच्छे और कुछ बुरे , कुछ से हमें प्यार हो जाता है और कुछ से हमारा मन दुखी भी हो जाता है.
हम उन् लोगो की तारीफ तो मुह पर कर देते है जो हमें खुसी देते है लेकिन ऐसे स्वार्थी लोग जो सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए हमारा इस्तेमाल करते है, ऐसे लोगो के मुह पर हम कुछ कह नहीं पाते लेकिन अन्दर ही अन्दर घुटते रहते है.
ऐसे लोगो को उनकी Selfishness का अहसास कराने के लिए हम ऐसे Selfish thoughts लेकर आये है जो आपके मन की भड़ास निकालने के लिए बहुत उपयोगी है|

अगर मोड़ने लगे आपके अपने मुँह आपसे,
तो समझ लेना कि आप नहीं रहे उनके किसी काम के।

एक बात आप हमेशा याद रखे स्वार्थी का कोई धरम नहीं होता है|

स्वार्थी के स्वार्थपन को कैसे परिभाषित करू मेरे यार , एक बार अजमा के तो देख वो स्वयं परिभाषित करेगा|
स्वार्थियों का स्वार्थ तो अपने से ही सिद्ध होता है मित्र|

स्वार्थी मनुष्य किसी का सगा नहीं होता है ऐ दोस्त वो तो उसी को धोखा देता है जो उसपर भरोसा करता है |
स्वार्थी के लिए क्या अपना क्या पराया उसका तो बस स्वार्थ ही अपना सगा होता है |
quotes for selfish people in hindi
आज के समय में हमारे अपने बीच ही स्वार्थी लोग बैठे है और सबसे बड़ी समस्या तो ये है की वो अपनों में से ही है, जिनके बारे में सब जानते हुए भी हम कुछ कह नहीं सकते, ऐसे लोगो के लिए ही हम लेकर आये है quotes for selfish people जिनका यूस करके आप उनको अहसास करा सकते है|
क्या दौर था वो जब हमे,
मतलबी का मतलब भी पता नहीं था,
आज किसी का हाल भी पूछ ले तो
सोंचेगा कोई काम होगा ।
दुनियाँ में लोगों को सिर्फ एक ही काम है,
जिनसे मतलब बस उन्हीं को सलाम है।
रिश्ता बचाने के लिए हम थोड़ा झुक क्या गया ,
लोगो ने उसे हमारी औकात ही समझ ली।
दुनियाँ मे लोगो को हम भी एक संदेश दे जाएंगे,
मतलबी लोगो का तोफा हम उन्हे ही दे जायेंगे ।
Quotes on selfishness in hindi
दोस्तों स्वार्थी लोगो को उनके स्वार्थीपन का अहसास करवाने के लिए हम quotes on selfishness लेकर आये है जिनका प्रयोग करके आप अपने आस मौजूद स्वार्थी लोगो को उनके स्वार्थीपन का एहसास करवा सकते है|

डूबे हुए को हमने, बिठाया
था अपनी कश्ती में यारों
और फिर कश्ती का बोझ
कहकर, हमें ही उतारा गया
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया
कमज़ोर कर देने पर तुली हो..
तुमसे बात ना करू तो रहा नहीं
जाता अब ये
बात वो किसी और से कहती हैं।
जिन लोगो को आपकी कदर नहीं
उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।
सिखा दिया दुनिया ने
मुझे अपनों पे भी शक करना
मेरी फ़ितरत में तो था
गैरों पे भरोसा करना
मैंने अपनी जिन्दगी में
सारे महंगे सबक
सस्ते लोगो से ही सिखा हैं
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे
व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो
कुछ मतलबी लोग
न आते तो
जिन्दगी इतनी बुरी भी
नहीं थी
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए जिन्हे
हम अपनी जिंदगी मानते थे।
औकात मेरी छोटी लेकिन
सपने बहुत बड़े थे, नज़र
घुमा के देखा, मेरे अपने ही
दुश्मन बनकर खड़े थे
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर
selfish friend status in hindi मतलबी दोस्त स्टेटस
दोस्तों “दोस्ती” एक ऐसा एहसास है जिसका नाम लेते ही हम उर्जा और आत्मविश्वास से भर जाते है.
जब भी हम किसी मुसीबत में होते है तो हमें सबसे पहले हमारे दोस्त ही याद आते है क्योकि वो हमारी कैसी भी समस्या का हल करने के लिए तैयार रहते है ऐसी समस्या भी जिसको हम अपने माता -पिता , भाई-बहन अथवा अन्य किसी भी करीबी से शेयर नहीं कर सकते|
पर ऐसे में अगर हमारा कोई मित्र स्वार्थी निकल जाए तो हम टूट जाते है क्योकि दोस्ती होना भी unconditional होती है और टूटना भी जिसको हम किसी से शेयर नहीं कर सकते है |
दोस्तों आपकी ऐसी ही समस्या के हल के लिए हम लेकर आये है selfish friend status जिनको आप अपने स्टेटस में लगा कर उन दोस्तों को अहसास करा सकते है|
आप कितना ही प्रयास कर ले पर ये दोस्त आपसे खुस होने वाले नहीं है,
“जिन्दगी की कसौटी से हर दोस्ती को गुजारा”,
“कुछ निकले खरे सोने तो कुछ का पानी ही उतर गया”

मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,,,
कि मुझे झूठे और धोखेबाज लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती…
दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
दिल धोखे में है.
और
धोखेबाज दिल में
मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसे जो बात करनी है सर-ए-आम करे।
आज भी नहीं भुला पाई वो यारी,
पर शायद उनकों हमारी दोस्ती क्या हम भी
याद नहीं है।
ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब…
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना.
Bad relatives quotes in hindi ख़राब रिश्तेदारों पर शायरी
दोस्तों हम सब तमाम तरह के रिश्तो से घिरे रहते है, और हम अपनी समस्या का समाधान भी इन्ही के पास पअते है, पर कुछ रिश्तेदार ऐसे भी होते है जो समस्या का संधान नहीं करते बल्कि खुद ही एक समस्या होते है.
वो सिर्फ आपकी टांग खीचने का काम करते है, आपकी सफलता से ईर्षा रखते है, इनके मन में तो कुछ होता है और मुमान में कुछ और , ऐसे लोगो को हम कहना तो बहोत कुछ चाहते है.
पर सीधे सब्दो में कह नहीं पाते क्योकि हमें रिश्तेदारी भी निभानी होती है, दोस्तों आपकी ऐसी ही समस्या का समाधान के लिए हम लाई है bad relatives quotes |
इन कोट्स का प्रयोग करके आप रिश्तो की मर्यादा को बनाये रखते हुए अपने मन की बात कह सकते है|

उन्हें लगता है कि
हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती
लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है !

सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं।
आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है
वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है !

अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना
नहीं तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे !
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “Selfish Family Quotes in Hindi” मतलबी परिवार शायरी पसंद आई होगी. हमे नीचे comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.
2 Comments