Swagat Shayari in Hindi
आइए आपको स्वागत करें हमारे स्वागत शायरी पोस्ट में। हम लाये हैं आपके लिए एक ऐसी कलम जिसमें बिखरी हुई हैं अनगिनत रचनाएं, जो आपके दिलों को छू जाएंगी।

शायरी एक ऐसी कला है जिसमें व्यक्ति अपने भावों को सबसे सुंदर ढंग से व्यक्त करता है। हमारी “Swagat Shayari in Hind” पोस्ट में आपको ऐसे ही उत्कृष्ट शेरो-शायरियों का संग्रह मिलेगा जो आपके मन को छू जाएंगे। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको शायरी के मजे और उसकी खूबी का अनुभव कराना चाहते हैं।

खुशिया नग्मे बिखेर रही है
दबे दबे पावो से कुछ कह रही है
आज दिन कुछ खास है
पधारे आज प्रांगण में खास मेहमान है
तालियो के साथ स्वागत कर इनका
क्योंकि यह हमारी महफ़िल की जान है।
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है,
वही तो हमारे महफ़िल की शान है.

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.
पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है,
पर मुस्कुराकर शुरूआत हो तो अपना घर लगता है.

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है

ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशन
दिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थे
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
उसने वादा किया है आने का,
रंग देखो गरीब खाने का.

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक छा गई आपके आने से.
हमारा स्वागत नहीं करोगे,
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.

जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है,
उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है.
तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो,
मेरी दिल के महफ़िल की शान हो.

ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.
Atithi Swagat Shayari in Hindi
दोस्तों बड़े ही सौभाग्य से हमारे घर अतिथि आते हैं । यह एक ऐसी स्थिति है जहां शब्दों की कमी होती है और सिर्फ अनुभवों की भावना होती है।
अतिथि स्वागत शायरी हमारे संस्कृति में गहरी जगह रखती है जो हमें अपने मित्र, रिश्तेदार या फिर अपने विदेशी अतिथि का स्वागत करने के लिए उपयोगी होती है। Atithi Swagat Shayari in Hindi पोस्ट में, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी अतिथि स्वागत शायरियाँ जो आपके अतिथि के आगमन को और भी यादगार बनाएगी।

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से,
धन्य धन्य हुए आज तो हम, मिट गये सारे अन्धियारें,
आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें.

सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी.
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
Mehman Swagat Shayari
आइये स्वागत करते हैं आपका Mehman Swagat Shayari के इस खूबसूरत सफ़र पर। जहाँ शब्दों की महफ़िल में आपके स्वागत को अनूठे अंदाज़ में पेश करते हैं ये शायरी के दीवाने। तो चलिए, अपनी रचनाओं को सजाते हुए शुरू करते हैं।

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
स्वीकार आमंत्रण किया,
रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता,
स्वागत है श्री मान.

क्या आपको पता है कि
कौन है महफिल की शान?,
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.
Mukhya Atithi KE Swagat KE Liye Shayari
आपका स्वागत है मेरे पोस्ट में, जहाँ हम सभी Mukhya Atithi KE Swagat KE Liye Shayari के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करेंगे। इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरियाँ लेकर आए हैं, जो आपके अतिथि को खुश करेंगी।

आपका स्वागत है श्रीमान।
बड़े भाग्य जो आप बने हैं- हम सबके मेहमान॥
हुए मनोरथ पूर्ण हमारे- माननीय से मिलकर।
चार चाँद लग गये हमारे- इस पावन अवसर पर॥
आज आपके शुभागमन पर- बढ़ी हमारी शान।
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.

आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है.
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू
Swagat Ke Liye Shayari
आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट Swagat Ke Liye Shayari” में। शायरी के जरिए आपका स्वागत करना हमारी परंपरा है। हम आपके लिए लाये हैं उन सुनहरे अक्षरों की एक बारिश, जिनसे आप अपने मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं।
ये शायरी न केवल आपके अतिथि को मुस्कुराहट देंगे बल्कि उन्हें आपके अतुल्य स्वागत के साथ-साथ एक अद्भुत अनुभव भी प्रदान करेंगे। तो अब तैयार हो जाइए अपनी बाहरी दुनिया से और इस पोस्ट के रंग-बिरंगे शब्दों में खो जाइए।

देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
हसरतो ने फिर से करवट बदली है, आप आये तो बलखा के बहारें आईं।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
रोली तिलक थाल मे, श्री फल लिया सजाये, स्वागत को श्री मान के, भेट दुशाला लाये..।।
Shayari Swagat KE Liye
शायरी की दुनिया में आपका स्वागत है! जहाँ हर अलफाज़ एक कहानी कहता है, हर शब्द एक अहसास जगाता है। यहाँ आपको मिलेगी शायरी की दुनिया का स्वाद, जो आपकी जिंदगी में सुख-दुःख के साथ साथ, ख़ुशी और गम के पलों को भी सांझा करेगी।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे। देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार, इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम इस आयोजन का करें वेलकम.
Swagat Shayari in Hindi for Anchoring
आप सभी का स्वागत है हमारे इस पोस्ट में, जो एक अनोखी स्वागत शायरी की धुन पर है। अगर आप कोई एनकर हैं और आप अपनी मुहूर्त की शान बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार शायरियां बहुत ही मददगार साबित होंगी।
एनकरिंग में एक अच्छा एनकर ही उसके काम की ताकत होती है। जब आप एक अच्छे एनकर होंगे तो लोग आपको अपने आप से ही ध्यान में रखेंगे। और जब आप स्वागत शायरी की धुन पर एक शानदार प्रस्तुति करेंगे तो आपकी प्रतिष्ठा और विश्वास दोगुना हो जाएगा।
तो आइए, Swagat Shayari in Hindi for Anchoring पोस्ट में हम स्वागत शायरी की एक खूबसूरत धुन पर बैठते हैं। जो आपके एनकरिंग कौशल को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में सहायता करेंगी।

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई कि,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी |
एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी, सज गया विद्यालय का प्रांगण है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गए अथिति को मेरा सत सत अभिन्नन्दन है।

दीप प्रज्वलित हुए, हुआ नया सवेरा है
विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजयारा है
झिलमिल सितारे सारे करते आपका वंदन है
पधारे अथिति को मेरा सत सत अभिन्नन्दन है।
अल्फाज़ो में कैसे जिक्र करू में आपका,
लफ्ज़ भी कम पड़ जायेंगे
आप तो वो फूल हो
जो हर बाग में नही खिलते।
पधारे गए अथिति को मेरा भावपूर्वक अभिवादन।

चरण कमल सरोज़ो में मेरा वंदन है
पधारे समस्त अथितियों को मेरा भावपूर्वक अभिन्नन्दन है।
सदा न कोयल बोलती, सदा न खिलते फूल
ऐसे अथिति पधारते जब भाग्य हो अनुकुल।
Swagat Shayari for Anchoring
जब स्वागत शायरी की बात आती है, तो समारोह का माहौल तुरंत ही रोमांचक हो जाता है। जो अभिभावक, महसूस करते हैं कि वे एक स्वागत शायरी के साथ अंकरिंग करने जा रहे हैं, उन्हें अपनी भूमिका को सही ढंग से निभाने के लिए एक उत्तेजक शुरुआत की आवश्यकता होती है।
तो आइए, ‘Swagat Shayari for Anchoring’ की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ स्वागत शायरियां लेकर आए हैं, जो आपको उत्तेजित करने के लिए पूर्णतः उपयुक्त होंगी।

कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है… ये तुझको लगता है की,
तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है|
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की।
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की..।

एक दिन भी जी मगर अटल विश्वास बनकर जी
कल नही तू जिंदगी का आज बनकर जी
मत बन पुजारी स्वयं भगवान बनकर जी
एक दिन भी जी मगर इंसान
अपनी कद्रदानी को,
इस तरह ना छिपाइए,
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,
तो तालियाँ बजाइये।

तोड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की ओंर,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर
करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर।
कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी
हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
Swagat Shayari for Chief Guest in Hindi
आज हम आपके लिए लाए हैं ‘Swagat Shayari for Chief Guest in Hindi, का संग्रह जो अपने चीफ गेस्ट को सम्मानित करने के लिए एकदम उपयोगी होगा। ये शायरियां आपके स्वागत समारोह को और भी खास बनाएंगी और आपके चीफ गेस्ट के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगी। तो आइए, शुरू करते हैं इस स्वागत शायरी का सफर।

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा,
जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा,
कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है,
बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा

फितरत बन चुकी है
दिल-ए-बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई है
आपके इंतजार की
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है
अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है

चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान को हृदय से तिलक लगाते हैं
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
Barat Swagat Shayari
बारात का स्वागत हो तो सबके दिल में खुशी का जश्न उमड़ जाता है। इस खुशी के इशारे हम सब एक दूसरे को याद दिलाते हैं और शायरी के जरिए अपने भावों को व्यक्त करते हैं। Barat Swagat Shayari में एक अलग ही मज़ा होता है, जो हमारे दिलों में बसता है और लोगों के दिलों में ताक़त भरता है। जिस तरह बारात सफ़र करती है, उसी तरह शायरी की धुन भी हमारी महफ़िल में फैलती है। तो आइए, हम सब बारात स्वागत शायरी के मज़े लें और अपनी महफ़िल को रंगीन बनाएं।

तारो ने खुशिया बिखेरी
सितारों ने महफ़िल लगाई है
आपके आगमण में तो
मौसम ने भी अपनी खूबसूरती बिछायी है।
हम लाए हैं खुशियों की बारात,
दिल में जो जश्न का एहसास है उसके साथ।
आए हम शादी का त्योहार मनाने,
आप सबको दिल से खुश रखने की दुआएं मांगने।

शादी का दिन है आज, बज रही है शहनाई,
बारात लेकर आए हैं दुल्हन के घर दुल्हा और नाई।
उमड़ पड़ी है ख़ुशियों की लहरें, छाई है खुशबूओं की महक,
जमकर मनाया जाए ये दिन, बनाया जाए ख़ुशियों का शहर।

खुशियों से सजी इस घड़ी में, गायें दिल के तराने,
दुल्हन को लेने बारात आई है, खूब बजायें शहनाई।
ये दिन है ख़ुशियों का आज, जीवन में आये हैं नये रंग,
आओ सब मिलकर करें बारात का स्वागत, खुशियों से भर दें हरपल।
Swagat Karne KE Liye Shayari
स्वागत करने के लिए शायरी का जोश आज भी ताजा है। शब्दों की इस महफ़िल में जब संगीत का जादू मिलता है, तो इसका असर लोगों पर सीधा दिल का ताक पर असर डालता है। इसीलिए, हम आज’ Swagat Karne KE Liye Shayari’ पोस्ट में स्वागत करने के लिए कुछ बेहतरीन शायरियाँ लेकर आए हैं, जो आपकी महफ़िल को और भी रोमांचक बनाएंगी।

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.

की जैसे राम जी आये प्रजा को साथ लेकर,
दसरथ से लगे समधी मिले सौगात लेकर ,
बड़ी है सानो सौकत आपकी शोभा अनोखी है,
हमारे द्वार पर आये बड़ी बारात लेकर |
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है.
Shadi Swagat Shayari in Hindi
शादी एक सुंदर उत्सव होता है जो हमें खुशियों से भर देता है। इस मौके पर ‘Shadi Swagat Shayari in Hindi’ एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग होता है। यह एक ऐसा शायरी है जो शादी के मौके पर ग्राहकों के मन में एक खास भावना को उत्पन्न करता है। इसलिए, अगर आप अपने शादी स्वागत में कुछ अलग और दिलचस्प चाहते हैं, तो हिंदी में शादी स्वागत शायरी आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकती है।

पलक हमने बिछाई है सजाये दीप नैनंन के
चमन से पुष्प लाये हैं सजाये थल चन्दन के
हृदयतल से है अभिनन्द पधारे जो बाराती हैं
श्रीफल भेंट में लेकर हैं प्रस्तुत साथ परिजनों के |
स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान..।

है मंगलमय हुआ आलम ये मंगलमय बनी घड़ियाँ
खुसी से झूमती बस्ती उमंगों की लगी लड़ियाँ |
सजे टोरंड सजे परिजन है आये द्वार बाराती हैं |
कहीं है ढोल शहनाई पटाखे की लगी लड़ियाँ |
अतिथि देव बन आप पधारे,
स्वागत हो स्वीकार। द्वार हमारे आप आ गये- सहज लुटाते प्यार॥
साधन कम पर भाव विह्वल हैं- स्वागत को श्रीमान्। आशा है स्वीकार करेंगे, भाव सुमन का हार॥
Aapka Swagat Hai Shayari
शायरी का ज़माना हमेशा से हमारी भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा रहा है। हर अवसर पर हम शब्दों की ताकत से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते रहते हैं। आज हम आपको इस शानदार कला के एक रूप में Aapka Swagat Hai Shayari में ले जाने के लिए आमंत्रित करते हैं। तो जल्द से जल्द हमारे साथ शामिल हों और हमारी संगीतमय दुनिया में स्वागत करें।

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.

काश हाथ में होता तो आसमान देने को मन करता है
सिर झुक झुक कर जाता है इतना मान देने को मन करता है
आपने तो बंजर जमीन में चंदन उगा दिए
आपकी इस अदा पर दिलो जान देने का मन करता है
महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.

आपका स्वागत हम करते हैं,
आपके आने से हमारा दिल मुस्कुराता है।
हमारे दिल में है जो अदा आपकी,
उस अदा को देखकर हम भी खुश हो जाते हैं।
इस मुलाकात की आस ना टूटे,
दिलों की दोस्ती को हमेशा याद रखेंगे।
आपका स्वागत हम करते हैं,
सारी दुनिया से आपको हम जोड़ते हैं।
आशा है की आपको हमारी Swagat Shayari in Hindi पसंद आई होगी अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमे comment कर सकते है.