Time Pass Shayari in Hindi

[Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi

Hello दोस्तों हमें बहुत खुशी हो रही है की आप हमारी Only Shayari की इस सीरीज को इतना पसंद कर रहे है और एन्जॉय कर रहे हैं|


दोस्तों शायरी की इसी सीरीज को जारी रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है Time Pass Shayari in Hindi.
दोस्तों हम सब एक ऐसे दौर से गुजरे होगे, जब कभी न कभी किसी ने हमारी भावनाओ को दुखाया होगा, हमरे साथ Time Pass किआ होगा.

दोस्तों जब हम किसी को लेकर बहोत possesive रहते है, और वाही सख्स हमारे साथ Time Pass करने लगता है तो हम टूट जाते है| पर हमारी भावनाओं को एक्सप्रेस करने के लिए हमारे पास सटीक शब्द नहीं होते|

दोस्तों आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए हम लेकर आये हैं [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi जिसमे आपके लिए बहोत ही बेहतरीन शायरी का कलेक्शन है|

Samay ka safar tha bahut - [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi
Samay ka safar tha bahut – [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi

समय का सफर था बहुत खुशनुमा,
पर अब लगता है कुछ परेशान हूँ मैं।
रह नहीं पाते थे जो बिना मेरे दीदार के,
उनके लिए ही आज मै सिर्फ टाइम पास हूँ |

टाइम के साथ बदल जाती हैं दुनिया की धुन,
बदलते हुए टाइम में खो जाता हूँ मै ।
कौन जाने कब जीवन से अलविदा कहना पड़े,
इसलिए अब टाइम पास नहीं करता हूँ मैं |

Jo time kabhi hamara - [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi
Jo time kabhi hamara – [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi

जो टाइम कभी हमारा दोस्त बन जाता है,
वो टाइम भी धीरे-धीरे खुद से बेगाना हो जाता है।
टाइम का बहोत समझदारी से करे इस्तेमाल नहीं तो,
ये कब आपको टाइम पास बना देगा पता ही नहीं चलेगा|

ये टाइम का क्या भरोसा करना है ,
अगर आज तुम्हारा है तो कल हमारा होगा,
अगर नहीं की तुमने इसकी इज्जत तो,
तो ना जाने कब ये तुम्हे टाइम पास बना दे|

Mat kar guroor apni jawani ka - [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi
Mat kar guroor apni jawani ka – [Latest 101] Time Pass Shayari in HindiMat kar guroor apni jawani ka – [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi

मत कर इतना गुरूर अपनी जवानी पर,
टाइम से बलवान कुछ भी नहीं,
अगर नहीं की तूने इसकी इज्जत तो,
तो तू बन कर रह जाएगा टाइम पास इस ज़माने का |

पहचान अपने आप को यारा ,
जान अपनी ताकत को,
चल समय के साथ तू भी ,
नहीं तो समय की मार बहुत होती है बुरी|

टाइम पास करने वालों से नहीं है हमारा कोई रिश्ता,
हमने दिल से दोस्ती की है और ये रिश्ता नहीं है कोई फालतू का किस्सा।

जब तक हमारी दोस्ती का साथ होगा,
तब तक टाइम पास करने वाले भी हमें जान से प्यार करेंगे।

Kabhi mere ghar bhi - [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi
Kabhi mere ghar bhi – [Latest 101] Time Pass Shayari in Hindi

कभी मेरे घर आओ
आपको जाम पिलायेंगे
बहुत शोंक है न तुम्हे टाइम पास करने का
हम तेरे साथ बेमतलब अपना वक्त बिताएंगे !!

Sad Time Pass Shayari

दोस्तों हमारी भावनाए बहुत आहात हो जाती है जब कोई ऐसा जिसके होने न होने से हमारी लाइफ में बहुत फर्क पड़ता है , हमें Time Pass समझ लेता है और हमारी भावनाओं के साथ खेलने लगता है |

ऐसे टाइम में दोस्तों हम कुछ ऐसा चाहते है जो उसको हमारी भावनाओ का अहसास करा सके ऐसे में शायरी से अच्छा और कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है |

इसीलिए दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है Sad Time Pass Shayari जिसमे ऐसी शायरी का कलेक्शन है जो आपकी भावनाओं को एकदम बेहतरीन तरीके से सामने वाले को प्रकट कर सकती हैं |

Bhari mahfil me mujhe - Sad Time Pass Shayari
Bhari mahfil me mujhe – Sad Time Pass Shayari

भरी महफ़िल में तू मुझे अकेला कर गया,
क्या हुआ तेरी मोहोब्बत पूरी हो गई या फिर बस टाइम पास कर गया।

खुद हस कर दुसरो को
रुलाते हो
तो बताओ मुझसे तुम
क्या चाहते हो !!

Adbhud hai vo log jo hame - Sad Time Pass Shayari
Adbhud hai vo log jo hame – Sad Time Pass Shayari

अद्भुत है वो लोग जो
हमें टाइम पास समझते है,
और हम वो हैं जिनका हर समय,
उसकी यादों में ही गुज़र जाता है !!

ज़िन्दगी की ये दौड भी अजीब है,
कभी ख़ुशी तो कभी ग़म के पीछे भागती है,
वक़्त के साथ सब बदल जाते हैं,
दोस्त भी अजनबी बन जाते हैं।

यादों की गहराई में खो जाओ तो,
खुद को ढूँढने की कोशिश करो तो,
दिल के अंदर से आवाज़ आती है,
मत कर टाइम पास मेरे यार,
कुछ लम्हे हैं जो लौट कर कभी नहीं आते हैं।

Har pal khud se naye sawal- Sad Time Pass Shayari
Har pal khud se naye sawal- Sad Time Pass Shayari

हर पल खुद से नए सवाल करते हैं, और
दिल के दरिया में अपने सवाल बह जाते हैं,
जब तक ये ज़िन्दगी चलती रहेगी यारों ,
कुछ रिश्ते हमसे जुड़ जाते हैं, और कुछ छूट जाते हैं।

ज़िन्दगी के ये पल कुछ अजीब हैं,
कभी खुशी तो कभी गम के करीब हैं,
मन हो उठता है बेचैन जब कभी ,
याद आते है यारों के साथ बिताये हुए पल|

लगता है वो भी हमें तब याद करते हैं
जब उनके पास टाइम
पास करने वाले नहीं होते है !!

Anshuo se saji hui raat hai- Sad Time Pass Shayari
Anshuo se saji hui raat hai- Sad Time Pass Shayari

आँसुओं से सजी हुई रात हैं,
तन्हाई के साथ जुडी हुई बात हैं,
ये दिल भी बेचारा नहीं जानता,
कब आएगी वो खुशियों वाली रात।

हम उन लोगों के लिए आम थे जो
हमारे लिए खास थे
वो तो हमारा प्यार थे
लेकिन हम उनके टाइम पास थे !!

Pyar ka ijhar - Sad Time Pass Shayari
Pyar ka ijhar – Sad Time Pass Shayari

प्यार का इजहार करके
तुम टाइम पास करते हो
तुम सच्चा प्यार नहीं करते
प्यार को बदनाम करते हो !!

टाइम पास करने के लिए मत करो प्यार का इस्तेमाल,
ये ज़िन्दगी है, ये लम्हे हैं कुछ खास,
यारों इन लम्हों को तुम समझते क्यों नहीं,
खो दोगे अगर इन लम्हों को तो क्या फायदा।

Jab pyar karte ho - Sad Time Pass Shayari
Jab pyar karte ho – Sad Time Pass Shayari

जब प्यार करते हो तो सच्चा करो,
किसी के दिल को ना ठेस पहुँचाओ।
प्यार करने से ज़्यादा उसे समझो,
बिना प्यार के उसकी ज़िन्दगी खाली हो जाएगी|

time pass karne wale log shayari

vo samay ki talash me - time pass karne wale log shayari
vo samay ki talash me – time pass karne wale log shayari

वो समय की तलाश में रहते हैं,
खुद को बेकार में उलझाते हैं,
हर वक़्त उन्हें फिकर सताती है,
कभी ज़िन्दगी तो कभी मौत का डर दिलाती है।

खुद को तो फुर्सत नहीं,
दूसरों के ख्वाब तोड़ते हैं,
वक़्त के साथ बस यूं ही जिंदगी गुजारते है,
ये लोग अक्सर अपने दुःख से नहीं दूसरो की खुसी से दुखी होते हैं।

samay ka vo khel hota hai - time pass karne wale log shayari
samay ka vo khel hota hai – time pass karne wale log shayari

समय का वो जो खेल होता है,
जो लोगों को बेकार कर देता है,
खुद को तो बना नहीं सकते,
दूसरों के टूटने में खुशी ढूंढते हैं।

Ye jindgi ki ajib si lahar hai - time pass karne wale log shayari
Ye jindgi ki ajib si lahar hai – time pass karne wale log shayari

ये ज़िन्दगी की कुछ अजीब सी लहर है,
जो लोगों को ऊचाई से नीचे ले जाती है,
कोई समझ नहीं पाता है इसकी राह,
और वो बस समय के बहाव में बह जाते हैं।

खुद को इतना कमजोर नहीं बनाना चाहिए,
कि कोई भी टाइम पास करके चले जाए।

Jindgi ki keemat samjho - time pass karne wale log shayari
Jindgi ki keemat samjho – time pass karne wale log shayari

ज़िन्दगी की कीमत समझो और समय की कीमत भी,
टाइम पास करने वालों से दूरी रखो जो जीने की कला नहीं जानते।

Time Pass Shayari in Hindi

दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है Time Pass Shayari in Hindi का जबरदस्त कलेक्शन आपके लिए बहोत ही बेहतरीन शायरी का कलेक्शन दिया गया है , जिसको आप अपने social group जैसे की facebook , whatsapp , instagram में लगा कर अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस कर सकते है |

Khud ko itna kamjor mat banao - Time Pass Shayari in Hindi
Khud ko itna kamjor mat banao – Time Pass Shayari in Hindi

खुद को इतना कमजोर ना बनाओ,
कि कोई आकर सिर्फ़ टाइम पास कर चले।
अपनी ज़िन्दगी में मजबूत बनो,
और अपने सपनों को ऊँचाइयों को छूने का मौका दो।

कभी अकेले पड़ जाओ तुम बिना किसी के पास,
तब याद रखना हमें जब कोई न हो तुम्हारे पास।

jindgi me ham time paas karte hain - Time Pass Shayari in Hindi
jindgi me ham time paas karte hain – Time Pass Shayari in Hindi

ज़िन्दगी में हम सब टाइम पास करते हैं,
पर हमेशा नहीं होते हम सबके पास।
लेकिन जब चाहो तुम, हम हमेशा तुम्हारे साथ होंगे,
इस बात का दावा हम खुद से ही करते हैं तुम्हारे पास रहेंगे हमेशा।

जब तुम अकेले पड़ जाओ और कोई तुमसे दूर हो,
तो जरा सोचना कि इस जहाँ में किससे बात करो।
अगर कोई ना मिले तो याद कर लेना हमे,
अगर कभी तुम्हारे लिए हम टाइम पास न रहे हो।

jindgi ke khel me haar jeet to hoti rahti hai- Time Pass Shayari in Hindi
jindgi ke khel me haar jeet to hoti rahti hai- Time Pass Shayari in Hindi

खुद को इतना कमजोर मत बनाओ,
कि कोई आए टाइम पास करके चला जाए।
ज़िन्दगी के खेल में हार-जीत तो होती रहती है,
लेकिन आते-जाते लोग बस टाइम पास न कर जाएं।

Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari

mujhe kisi ke sath time paas nahi karna - Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari
mujhe kisi ke sath time paas nahi karna – Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari

मुझे किसी के साथ टाइम पास नहीं करना है,
जिंदगी की कुछ पलों को बेकार नहीं करना है।

मेरे दिल में है एक ख्वाब,
जो मुझे एक अच्छे साथी का करवाता है इंतजार|

Mai nahi chahti koi khel khilouna - Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari
Mai nahi chahti koi khel khilouna – Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari

मैं नहीं चाहता कोई खेल-खिलौना,
मैं चाहता हूँ एक सच्चा साथी जो मेरा हो अकेला।

टाइम पास करने के लिए कोई नहीं होता साथ,
वह शख्स तो सिर्फ एक रंगीन झूठ होता है बस।

अगर टाइम पास करने का वक्त होता है,
तो मैं खुद के साथ अकेले होता हूँ यहाँ।

Mujhe kisi ke sath time paas nahi karna - Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari (1)
Mujhe kisi ke sath time paas nahi karna – Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari (1)

मुझे किसी के साथ टाइम पास नहीं करना है,
वफाई के बहाने या धोखे का खेल नहीं खेलना है।

Agar aaye koi jindgi me - Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari
Agar aaye koi jindgi me – Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari

अगर कोई आए मेरी ज़िन्दगी में प्यार करने के लिए,
तो उसके साथ सिर्फ सच्चे और अच्छे रिश्ते बनाना है।

खुश रहूंगी मैं अपने आप के साथ ही,
किसी के साथ खेलने के लिए नहीं है मेरे पास टाइम।

Is jeevan me samay bahut - Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari
Is jeevan me samay bahut – Mujhe Kisi KE Saath Time Pass Nahi Karna Shayari

इस जीवन में समय बहुमूल्य होता है,
उसे बेकार नहीं करना चाहिए बेवजह किसी के साथ

Time Pass Sad Shayari

दोस्तों आज के इस आधुनिक समय में लोग बहुत ही स्वार्थी हो गए है और बस एक दुसरे की भावनाओं के साथ खेलते रहते है | लोग अपना काम निकालने के लिये किसी के दिल के साथ भी खेल जाते है और Time Pass करके निकल जाते है, लेकिन ऐसे में जो लोग सच्चे मन से दुसरे के साथ जुड़े रहते है उनका मन टूट जाता है, और उनके पास अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए शायरी से अच्छा कोई medium नहीं बचता है| तो दोस्तों उनकी ऐसी ही problm का solution हम Time Pass Sad Shayari के रूप में लेकर प्रस्तुत हुए हैं |

ise apna banane ki bahot kosis ki -Time Pass Sad Shayari
ise apna banane ki bahot kosis ki -Time Pass Sad Shayari

इसे अपना बनाने की बहुत कोशिश की
पर वो हमारे खास नहीं हो सके
वो टाइम पास करके चला गया
पर हम टाइम पास ना कर पाए !!

प्यार तो छोड़ो लेकिन
Time pass बहुत अच्छा kiya
तुमने मेरे साथ !!

हंसी मजाक करने को तैयार रहते हो आप,
मगर असल में टाइम पास करते हो बस।

टाइम पास करने के लिए तो तैयार हो तुम हमेशा,
पर जब सामने हो मंजिल तो लगते हो दुखी तुम।

टाइम पास करने वाले दोस्त हमेशा जुड़े रहते हैं,
मज़े करते रहते हैं, जिंदगी को गुज़ारते रहते हैं।

टाइम पास करने के लिए तो सब तैयार रहते हैं,
लेकिन असली दोस्त वो होते हैं जो हमें टाइम देते हैं।

Time paas katrte the ham unke saath -Time Pass Sad Shayari
Time paas katrte the ham unke saath -Time Pass Sad Shayari

टाइम पास करते थे हम उनके साथ,
लगता था हमें वो हमारे लिए सब कुछ हैं,
पर एक दिन उनका टाइम पास करना खत्म हो गया,
और हम खड़े रह गए, तनहा इस संसार में |

Don’t Use Me for Time Pass Dard Bhari Shayari

“अपनी कीमत जान लो, दुनिया बदल जाएगी
तुम्हें नुकसान होगा, जो हमें बेचारे अनदेखा करते जाएगे।”

Mujhe time paas karne ke liye mat -Time Pass Sad Shayari
Mujhe time paas karne ke liye mat -Time Pass Sad Shayari

मुझे टाइम पास के लिए मत इस्तेमाल करो,
मैं भी एक इंसान हूँ,
मेरे जज्बातों के साथ खेलते हुए अपना समय नष्ट न करो।

मेरी कीमत जानने के लिए मेरे दिल में दर्द देखो,
मेरी आंखों में आंसू तो बहुत देख लिए आपने।

Kon kahta hai aapko samjha nahi -Time Pass Sad Shayari
Kon kahta hai aapko samjha nahi -Time Pass Sad Shayari

कौन कहता है आपको समझ नहीं सकता,
मैंने तो आपको ज़िन्दगी से भी बढ़िया समझा था।

Sad Shayari Time Pass

दोस्तों शायरी की इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए हम आपके लिए लेकर आये है Sad Shayari Time Pass जिसमे धोखा खाए हुए लोगो के लिए शायरी का बेहतरीन कलेक्शन है |

Time paas karne vaale dost hote hai ajeeb - Sad Shayari Time Pass
Time paas karne vaale dost hote hai ajeeb – Sad Shayari Time Pass

टाइम पास करने वाले दोस्त होते हैं अजीब,
जिनकी जिंदगी में कोई रिस्ता नहीं होता खास,
बस उनके होंठों पर ही रहती है कुटिल सी मुस्कान,
और वो मिलते हैं तो बस टाइम पास के लिए।

उसका जिक्र किए बिना
समय नहीं गुजरता
और वह कहती है कि
वो प्यार नहीं टाइम पास था !!

Baate karte hai sab bina vajah- Sad Shayari Time Pass
Baate karte hai sab bina vajah- Sad Shayari Time Pass

बातें करते हैं नए-पुराने सब बिना वजह,
फिर भी लगता है खुशी से हो जाएंगे बेखबर,
मगर उस संवाद में कुछ अधूरा रह जाता है,
क्योंकि दोस्त तो बस टाइम पास करने के लिए मिलते हैं इस दुनिया में।

जिंदगी के टाइम पास करने वाले हर लम्हे को,
हमेशा साथ लेकर चलने का हुनर होता है,
मगर उन लोगों से बचके रहना जिसे,
टाइम पास करने का ही काम होता है,
ज़िन्दगी के खूबसूरत पलों को मत बर्बाद करना।

Broken Trust Related to Time Pass Shayari

मुझे जो मिलना चाहिए था
तुमने किसी और को दिया
मैं तुम्हारा खास बनना चाहता था
पर तुमने मुझे टाइमपास बना दिया !!

Vado se bhari thi hamari- Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari
Vado se bhari thi hamari- Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari

वादों से भरी थी हमारी दोस्ती की ये थाली,
लेकिन टाइम पास कहकर तोड़ दी गई बेचारी ।

जब भी याद आएगी तेरी वो अधूरी कहानी,
दिल टूट जाएगा कि कितने थे तेरे बेईमान ठहराव।

टाइम पास करने के लिए हमें बनाया गया था शिकार,
अब तेरी आँखों में देख कर लगता है ,
एक दिन इन्साफ होगा जब सारी ये हकीकत नजर आएगी तुम्हारी ।

Vada kia tha tumne saath nibhane- Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari
Vada kia tha tumne saath nibhane- Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari

वादा किया था तुमने साथ निभाने का,
बेवफाई के बहाने तुमने बस टाइम पास किया।

ये जुदाई की दर्द भरी कहानी है,
जो इतनी आसानी से नहीं भुलाई जाती।

टूटा हुआ विश्वास होता है बेहद दर्दनाक,
जब आते हो सिर्फ़ टाइम पास करने के लिए साथ।

Jo log time paas karte the - Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari
Jo log time paas karte the – Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari

जो लोग टाइम पास करते थे मेरे साथ,
उन्होंने तोड़ दिया मेरा भरोसा बेवफाई के नाम पर।

बहुत कह लिया और
बहुत समझा लिया
उसकी फितरत को भी
पहचान लिया
वो तो आयी थी बस खुदका
Time Pass करने
ये भी हमने अच्छे से समझ लिया।

Tumhara jeevan bannane ke liye - Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari
Tumhara jeevan bannane ke liye – Time PassBroken Trust Related to Time Pass Shayari

तुम्हारा जीवन बनाने के लिए
मैं कोशिश करता हूं
फिर क्यों सोचते हैं की
हमेशा बस में टाइम पास करता हूँ !!

मैंने समझा था वो मेरे दोस्त हैं,
लेकिन उनके इस बेवफाई से टूटा है मेरा सब कुछ।

जो टाइम पास करते थे खुशियों के साथ,
उनसे मुझे दुःख ही मिला जब उनका सच सामने आया।

Ab nahi raha koi bharosa- Sad Shayari Time Pass
Ab nahi raha koi bharosa- Sad Shayari Time Pass

अब नहीं रहा उन पर मुझे कोई भरोसा,
क्योंकि टाइम पास कहकर तोडा है उन्होंने दिल मेरा |

Time Pass Shayari Image for Status

दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है Time Pass Shayari Image for Status जिसमे शयरी के सतह आपको इमेज भी दी गई है जिसको आप अपने स्टेटस में भी सेट कर सकते है और अपनों के ल्लिये एक बेहतरीन सन्देश भेज सकते हैं |

usne apna pyaar bataya tha - Time Pass Shayari Image for Status
usne apna pyaar bataya tha – Time Pass Shayari Image for Status

उसने अपना प्यार बताया था मुझे,
लेकिन उसे ये नहीं पता था कि वो मेरे लिए सिर्फ टाइम पास था।

Maine to samjha tha use - Time Pass Shayari Image for Status
Maine to samjha tha use – Time Pass Shayari Image for Status

मैंने तो समझा था उसे मेरा प्यार सच्चा
उसने तो खेला मेरे साथ बस टाइम पास करने का खेल।

Shayad vo mere liye kuch nahi - Time Pass Shayari Image for Status
Shayad vo mere liye kuch nahi – Time Pass Shayari Image for Status

शायद वो मेरे लिए कुछ नहीं था सिवाय,
एक टाइम पास करने वाले रिश्ते के जिसमे थी सिर्फ बेवफाई

Ab mai akele baitha hun - Time Pass Shayari Image for Status
Ab mai akele baitha hun – Time Pass Shayari Image for Status

अब मैं अकेले बैठा हूं उसकी यादों में,
खुद से वादा करता हूं अब सिर्फ सच्चे प्यार का खेल खेलूंगा किसी से नहीं।

Time Pass Shayari Wallpaper Download

Na meri jindgi ek time paas - Time Pass Shayari Wallpaper Download
Na meri jindgi ek time paas – Time Pass Shayari Wallpaper Download

न मेरी ज़िन्दगी एक टाइम पास है ,
और न मेरा दर्द एक अंधा सफ़र है।

Kon kahta hai aapko bhool jaaunga - Time Pass Shayari Wallpaper Download
Kon kahta hai aapko bhool jaaunga – Time Pass Shayari Wallpaper Download

कौन कहता है आपको भूल जाऊंगा,
मैं तो आज भी आपकी यादों में ही जीता हूँ |

Ab bus bhi kariye time paas - Time Pass Shayari Wallpaper Download
Ab bus bhi kariye time paas – Time Pass Shayari Wallpaper Download

अब बस भी करिए टाइम पास करना,
मेरे दर्द को आप अब नहीं समझ सकते।

Mujhe time paas ke liye - Time Pass Shayari Wallpaper Download
Mujhe time paas ke liye – Time Pass Shayari Wallpaper Download

मुझे टाइम पास के लिए ना इस्तेमाल करें,
मुझमें भी जख्म हैं और उनमे दर्द है
|

Time Pass Wala Pyar Shayari

Jab tum mere sath bus time paas - Time Pass Wala Pyar Shayari
Jab tum mere sath bus time paas – Time Pass Wala Pyar Shayari

जब तुम मेरे साथ बस टाइम पास करते थे,
तो मुझे लगता था कि हमारे बीच कुछ है।
लेकिन जब समय ने तोड़ा ये झूठा सपना,
तो मेरे दिल में अब तुम्हारे लिए कुछ नहीं बचा।

शायद टाइम पास करने से ये प्यार नहीं हो सकता,
क्योंकि ये झूठा प्यार अब तुम्हारे लिए मौत से कम नहीं है।
अब बस इतना ही कहूँगा कि,
मैं अब तुम्हारे साथ टाइम पास करने के लिए उपलब्ध नहीं हूँ।

Pyar Me Time Pass Shayari in Hindi

दोस्तों Time Pass शायरी कि इश सीरीज को आगे बढ़ाते हुए हम आपके लिए लेकर आये है Pyar Me Time Pass Shayari in Hindi | दोस्तों शायरी की इश सीरीज में ऐसी शायरी प्रस्तुत की गई हैं जो प्यार में टाइम पास पर एक्दुत सटीक बैठती हैं |

Pyaar me jab khel jaate hai - Pyar Me Time Pass Shayari in Hindi
Pyaar me jab khel jaate hai – Pyar Me Time Pass Shayari in Hindi

प्यार में जब खेल जाते हैं दिलों के वादे,
तो टाइम पास करना बन जाता है बेवफाई का बहाना।

कुछ लोगों के लिए प्यार सिर्फ टाइम पास होता है,
उन्हें पता नहीं कि प्यार करना कोई खेल नहीं होता।

टाइम पास करने के लिए जो प्यार करते हैं,
उनके दिल में जगह नहीं होती है सिर्फ ज़िद्द होती।

Pyar me time paas karne vaalon - Pyar Me Time Pass Shayari in Hindi
Pyar me time paas karne vaalon – Pyar Me Time Pass Shayari in Hindi

प्यार में टाइम पास करने वालों से एक सलाह है,
अपने दिल को न दोखा दो और अपने प्यार को सम्मान दो

Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic

jab pyaar ka rang choot jata - Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic
jab pyaar ka rang choot jata – Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic

जब प्यार का रंग छूट जाता है,
तब टाइम पास करने की लगती है लत।

Ham din raat jinki yaadon - Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic
Ham din raat jinki yaadon – Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic

हम दिन-रात जिनकी यादों में खोये रहते हैं,
हम उनके लिए सिर्फ टाइम पास रह जाते हैं।

Kitni mushkilo se hamne banaya tha - Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic
Kitni mushkilo se hamne banaya tha – Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic

कितनी मुश्किलों से हमने बनाया था प्यार का रिश्ता,
लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ टाइम पास ही समझा

Kabhi socha na tha ki pyaar me bhi - Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic
Kabhi socha na tha ki pyaar me bhi – Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic

कभी सोचा न था कि प्यार में भी होगा टाइम पास,
लेकिन आज हमें समझ में आ रहा है कि कुछ रिश्ते सिर्फ टाइम पास के लिए ही होते हैं।

Ab ham khusiyon ki bajay - Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic
Ab ham khusiyon ki bajay – Pyar Me Time Pass Shayari So Sad Pic

अब हम खुशियों की बजाय सिर्फ दर्द ही झेल रहे हैं,
क्योंकि हम उनके लिए सिर्फ टाइम पास ही थे, अब नहीं रहेंगे।

Shayari for Time Pass

दोस्तों आप सब ने कभी न कभी तो time पास किआ ही होगा चाहे दोस्ती में या प्यार में या और कहीं. तो दोस्तों आपकी उसी भावनाओं को हमने शब्दों में पिरो कर शायरी में बदलने का प्रयास किआ है और आपके सामने Shayari for Time Pass प्रस्तुत किआ है हमें पूरा विश्वाश है की आप अपने दोस्तों यारों के साथ सेयर करते हुए बहुत एन्जॉय करेगे |

Hame pata nahi - Shayari for Time Pass
Hame pata nahi – Shayari for Time Pass

हमें नहीं पता क्यों लोग हमसे टाइम पास करते हैं,
क्या इतना ही आसान है हमारी चाहत का मजाक उड़ाना।

बैठे-बैठे क्या करें, जब टाइम पास करना हो,
तो शायरी के जरिये कुछ लिखते हैं, अपने जज़्बातों को बयां करना हो।

हम भी क्या करें, अब तो सभी हमारे दिल के खेल हैं,
जो चाहें वो टाइम पास करें, हम तो शायरी में ही खुश हो जाने वाले हैं।

Ye-jindgi-badi-hi-ajib-hai-Shayari-for-Time-Pass
Ye-jindgi-badi-hi-ajib-hai-Shayari-for-Time-Pass

ये जिंदगी बड़ी ही अजीब है, कुछ रिश्ते सिर्फ टाइम पास के लिए होते हैं,
लेकिन फिर भी हम खुश हैं, क्योंकि शायरी के जरिये हम अपने जज़्बातों को साझा करते हैं।

जीवन में कई बार होता है टाइम पास,
लेकिन शायरी के जरिए हम अपने जज़्बातों को बयां करते हैं और अपना दिल हल्का कर लेते हैं।

Time Pass Friends Shayari

Dosti-badal-jati-hai-Shayari-for-Time-Pass
Dosti-badal-jati-hai-Shayari-for-Time-Pass

दोस्ती बदल जाती हैं, जब टाइम पास करना हो,
फिर भी हम उन्हें नहीं भूल पाते, क्योंकि वो हमारे दिल के करीब है।

हर बात पे हंसी, हर पल टाइम पास,
फिर भी दोस्ती इसी टाइम पास से मजबूत होती हैं,
क्योंकि वो हमारी सच्ची दोस्त होती हैं।

jab bhi lage time pas karne ka mood - Time Pass Friends Shayari (1)
jab bhi lage time pas karne ka mood – Time Pass Friends Shayari

जब भी लगे टाइम पास करने का मूड,
याद कर लेना हमें, क्योंकि हम हमेशा तैयार होते हैं,
अपने दोस्तों का मनोरंजन करने के लिए।

दोस्तों से होती हैं ये नाराजगी ,
मगर फिर भी दोस्ती में कमी नहीं आती हैं,
क्योंकि वो हमारी सच्ची दोस्ती होती हैं,
जो टाइम पास करते हुए भी हमारे साथ होती हैं।

Time Pass Girl Shayari

Maine de diya dil apna -Time Pass Girl Shayari
Maine de diya dil apna -Time Pass Girl Shayari

मैंने दे दिया दिल अपना ऐतबार करके,
पर उन्होंने छोड़ दिया बेकार समझ के |

Bata de a khuda kya khata hui mujhse -Time Pass Girl Shayari
Bata de a khuda kya khata hui mujhse -Time Pass Girl Shayari

बता दे ऐ खुदा क्या खता हुई मुझसे,
जो उसने दिल तोड़ दिया मेरा,
टाइम पास बोल के |

मेरी दोस्ती उनसे होती है जो मुझे समझते हैं,
ना कि उनसे जो मुझे सिर्फ टाइम पास समझते हैं |

Time Pass Karne Wale Log Shayari for Boys

Waqt samjhata hai kin logo se -Time Pass Karne Wale Log Shayari for Boys
Waqt samjhata hai kin logo se -Time Pass Karne Wale Log Shayari for Boys

वक़्त समझाता है किन लोगों से दोस्ती करनी है,
जो टाइम पास करने के लिए आते हैं,
वो लोग होते हैं दगा देने वाले |

हर बात पर दिल से वादा किया जाता है,
फिर भी जो टाइम पास करते हैं,
उन्हें ही अच्छा समझा जाता है।

Time pass karne ke liye mere pas samay nahi hai -Time Pass Karne Wale Log Shayari for Boys
Time pass karne ke liye mere pas samay nahi hai -Time Pass Karne Wale Log Shayari for Boys

टाइम पास करने के लिए मेरे पास समय नहीं है,
बस अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहता हूँ।

जिन्हें मैं अपना दोस्त समझता था, वो भी मेरे लिए अजनबी हो गए,
मैंने समझा था दोस्ती में सबकुछ सच होता है,
पर गलती हुई, मैं बस उनके लिए टाइम पास हो गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *